फैक्ट चेक

बीते हफ़्ते वायरल रहीं पांच मुख्य फ़र्ज़ी ख़बरें

बूम की साप्ताहिक स्पेशल सीरीज़ 'हफ़्ते की पांच फ़र्ज़ी ख़बरें' में पढ़िये बीते हफ़्ते वायरल रहीं तस्वीरों और वीडियोज़ का फ़ैक्ट चेक

By - Mohammad Salman | 25 Sept 2022 4:29 PM IST

बीते हफ़्ते वायरल रहीं पांच मुख्य फ़र्ज़ी ख़बरें

बीते सप्ताह कई वीडियोज़ और तस्वीर फ़र्ज़ी दावों के साथ सोशल मीडिया पर वायरल रहे. इंटरनेट यूज़र्स ने इन वायरल फ़र्ज़ी और भ्रामक दावे वाले पोस्ट्स पर विश्वास करते हुए सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफ़ॉर्म पर बड़ी संख्या में शेयर किया. बूम ने जब इन वायरल तस्वीरों और वीडियो की जांच की तो ये दावे फ़र्ज़ी निकले.

बूम की साप्ताहिक रिपोर्ट 'हफ़्ते की पांच बड़ी फ़र्ज़ी ख़बरें' में इस हफ़्ते जो फ़र्ज़ी ख़बरें शामिल हैं उनमें प्रयागराज के हनुमान मंदिर में मुस्लिम व्यक्ति के नमाज़ पढ़ने के दावे से वायरल वीडियो, दिल्ली में बच्चा चोर के दावे से महिला का वायरल वीडियो, नामीबिया से लाये गए चीता को गाय पर हमला करते दिखाने के दावे से वायरल वीडियो, आगरा में आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष को होटल में महिला के साथ पकड़े जाने के दावे से वायरल वीडियो और खेतों में ऐसा कीड़ा मिलने का दावा जिसके काटने से भर ही तुरंत मौत हो जाती है, शामिल हैं.

1. दिल्ली की बस में बच्चा चोर के दावे से बुर्काधारी महिला का वायरल वीडियो


बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो में जिस महिला के ऊपर बच्चा चोरी का आरोप लगाया जा रहा है, वो उस बच्चे की मां है.

दिल्ली की बस में महिला को बच्चा चोरी के आरोप में पकड़े जाने का गलत दावा वायरल

2. प्रयागराज के हनुमान मंदिर में मुस्लिम व्यक्ति के नमाज़ पढ़ने के दावे से वायरल वीडियो का सच


बूम ने पाया कि वायरल वीडियो में दिखाई देने वाला युवक हिन्दू समुदाय से है जो वज्रासन मुद्रा में पूजा-अर्चना कर रहा था.

प्रयागराज: हनुमान मंदिर में मुस्लिम व्यक्ति के नमाज़ पढ़ने का दावा ग़लत है

3. नामीबिया से लाये गए चीता को गाय पर हमला करते दिखाने के दावे से वायरल वीडियो


बूम ने अपनी जांच में पाया कि वीडियो में गाय पर हमला करने वाला जानवर तेंदुआ है नाकि चीता. वायरल वीडियो उत्तराखंड के अल्मोड़ा से है और 15 अगस्त 2022 का है जबकि भारत में नामीबिया से चीतों को 17 सितम्बर 2022 को लाया गया था.

गाय पर हमला करते तेंदुए का वीडियो नामीबिया से आए चीतों से जोड़कर वायरल

4. क्या आगरा में आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष होटल में महिला के साथ पकड़े गए?


बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो में दिख रहे शख्स आम आदमी पार्टी के आगरा जिलाध्यक्ष धीरज बघेल नहीं हैं.

होटल में महिला संग पकड़े गए शादीशुदा शख्स का वीडियो आप नेता का बताकर वायरल

5. खेतों में ऐसा कीड़ा मिलने का दावा जिसके काटने से तुरंत हो जाती है मौत?


बूम ने पाया कि वायरल तस्वीरों के साथ किया गया दावा ग़लत है. दोनों शव की तस्वीरें और विचित्र कीड़े की तस्वीरें एक-दूसरे से असंबंधित हैं.

खेतों में मिला ऐसा कीड़ा जिसके काटने से होती है तुरंत मौत? फ़ैक्ट चेक

Tags:

Related Stories