फैक्ट चेक

पाकिस्तानी तबलावादक का वीडियो जाकिर हुसैन के दावे से वायरल

बूम ने फैक्ट चेक में पाया कि वायरल वीडियो में नुसरत फतेह अली खान के साथ तबला बजा रहे शख्स का नाम उस्ताद तारी खान है, जो पाकिस्तान से हैं.

By -  Rishabh Raj |

16 Dec 2024 4:13 PM IST

Fact check of viral video claiming Zakir Hussain and Nusrat Fateh Ali Khan

सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी तबलावादक का वीडियो उस्ताद जाकिर हुसैन के गलत दावे से वायरल है. दावा किया जा रहा है कि यह नुसरत फतेह अली खान के साथ तबला बजा रहे शख्स जाकिर हुसैन हैं.

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल दावा गलत है. वायरल वीडियो में नुसरत फतेह अली खान के साथ तबलावादक उस्ताद तारी खान हैं.

गौरतलब है कि मशहूर तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन का बीते सोमवार को अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में निधन हो गया था. वह 73 साल के थे और फेफड़ों की गंभीर बीमारी से पीड़ित थे. उन्हें सैन फ्रांसिस्को में ही सुपुर्द-ए खाक़ किया जाएगा.

भारत में उनके निधन की आधिकारिक घोषणा से कुछ घंटे पहले ही सूचना और प्रसारण मंत्रालय सहित कई मीडिया आउटलेट्स ने उनके निधन की झूठी खबरें चलाईं. इसके बाद हुसैन के भतीजे अमीर औलिया ने इसपर एक स्पष्टीकरण पोस्ट लिखा और कुछ घंटों बाद परिवार ने आधिकारिक तौर पर उनके निधन की घोषणा करते हुए एक बयान जारी किया.

सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर इस वीडियो को शेयर करते हुए न्यूज वेबसाइट लोकमत हिंदी ने लिखा, 'पद्म विभूषण उस्ताद जाकिर हुसैन का 73 साल की उम्र में निधन, तबला वादक जाकिर हुसैन की नुसरत फतेह अली खान के साथ जुगलबंदी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.' (पोस्ट का आर्काइव लिंक)




महिंद्रा ग्रुप के चैयरमेन आनंद महिंद्रा ने भी इस वीडियो को शेयर किया था. हालांकि, बाद में उन्होंने डिलीट कर दिया. (आर्काइव लिंक)




फैक्ट चेक: वायरल वीडियो में तबला बजा रहे शख्स उस्ताद तारी खान है

बूम ने वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए जब एक्स पर आनंद महिंद्रा के पोस्ट के कमेंट सेक्शन की पड़ताल की तो इसमें कई यूजर ने नुसरत फतेह अली खान के साथ तबला बजा रहे शख्स का नाम 'उस्ताद तारी खान' बताया.

इसमें बताया गया कि यह संगीत कार्यक्रम वाशिंगटन डीसी में आयोजित किया गया था. साथ ही इसमें नुसरत फतेह अली खान ने दर्शकों के सामने उस्ताद तारी खान का परिचय भी करवाया था.




इसके बाद हमने इससे जुड़े कीवर्ड को यूट्यूब पर सर्च किया तो हमें वायरल वीडियो का मूल वीडियो मिला. 6 अगस्त 2011 को अपलोड किए गए इस वीडियो की हेडिंग थी, 'उस्ताद नुसरत फतेह अली खान और उस्ताद तारी खान का वाशिंगटन डीसी में लाइव परफॉर्मेंस.' (अंग्रेजी से हिंदी अनुवाद)

इसमें शुरुआत में ही उस्ताद नुसरत फतेह अली खान दर्शकों से उस्ताद तारी खान का परिचय करवाते हैं.

Full View


Tags:

Related Stories