फैक्ट चेक

पिछले हफ़्ते वायरल हुईं पांच फ़र्ज़ी ख़बरें

बूम की साप्ताहिक स्पेशल सीरीज़ 'हफ़्ते की पांच फ़र्ज़ी ख़बरें' में पढ़िये बीते हफ़्ते फ़र्ज़ी दावे के साथ वायरल रहीं तस्वीरों और वीडियोज़ का फ़ैक्ट चेक

By - Mohammad Salman | 11 Sept 2022 3:54 PM IST

पिछले हफ़्ते वायरल हुईं पांच फ़र्ज़ी ख़बरें

बीते हफ़्ते कई तस्वीरें, वीडियोज़ और पोस्ट सोशल मीडिया पर फ़र्ज़ी और भ्रामक दावों के साथ वायरल हुए. बूम ने इन तमाम वायरल दावों को चेक किया और सच्चाई का पता लगाया.

बूम की साप्ताहिक रिपोर्ट 'हफ़्ते की पांच बड़ी फ़र्ज़ी ख़बरें' में इस सप्ताह जो फ़र्ज़ी ख़बरें शामिल हैं उनमें उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूल की वायरल तस्वीरों का सच, 'बॉयकॉट बॉलीवुड' के लिए बीजेपी को ज़िम्मेदार ठहराती आलिया भट्ट, अफ़ग़ानिस्तान और पाकिस्तान क्रिकेट मैच से जोड़कर बीबीसी का वायरल ट्वीट, बचपन में चोरी करने की बात कबूलने के दावे से पीएम मोदी का वीडियो और एशिया कप में अफ़ग़ानिस्तान और पाकिस्तान मैच के बाद प्रशंसकों के झगड़े का वीडियो.

1. उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूल की पुरानी तस्वीरों को हालिया बताकर शेयर किया गया


बूम को स्कूल प्रिंसिपल कपिल मलिक ने बताया कि वायरल तस्वीरें साल 2015 से 2016 के बीच की हैं, और स्कूल के मेन्टेनेन्स का काफ़ी ख़र्च वो ख़ुद उठाते हैं.

उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूल की तस्वीरें भ्रामक दावे के साथ वायरल

2. क्या अभिनेत्री आलिया भट्ट ने 'बॉयकॉट बॉलीवुड' के लिए बीजेपी को ज़िम्मेदार ठहराया?


बूम ने पाया कि अभिनेत्री आलिया भट्ट ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया और बीबीसी का वायरल ग्राफ़िक फ़र्ज़ी है.

आलिया भट्ट ने 'बॉयकॉट बॉलीवुड' के लिए बीजेपी को नहीं बताया ज़िम्मेदार

3. अफ़ग़ानिस्तान और पाकिस्तान क्रिकेट मैच से जोड़कर बीबीसी के वायरल ट्वीट का सच


बूम से बात करते हुए बीबीसी के एक कर्मचारी ने स्पष्ट किया कि वायरल ट्वीट फ़र्ज़ी है. उन्होंने ऐसा कोई ट्वीट नहीं किया.

अफ़गान-पाक मैच के बाद वायरल हुआ बीबीसी हिंदी का यह फ़र्ज़ी ट्वीट

4. बचपन में चोरी करने की बात कबूलने के दावे से पीएम मोदी का वायरल वीडियो


बूम ने पाया कि वायरल वीडियो आधा-अधूरा है. मूल वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक डकैत की कहानी बता रहे हैं ना कि अपने बारे में बात कर रहे हैं.

नहीं, वायरल वीडियो में पीएम मोदी बचपन में चोरी करने की बात नहीं कबूल रहे

5. एशिया कप में अफ़ग़ानिस्तान और पाकिस्तान मैच के बाद प्रशंसकों के झगड़े का वीडियो हुआ वायरल


बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो 2019 का है और इसका बुधवार को हुए एशिया कप के मैच से कोई सम्बन्ध नहीं है

2019 में पाक-अफ़ग़ान प्रशंसकों के बीच हुई झड़प का वीडियो एशिया कप से जोड़कर वायरल

Tags:

Related Stories