अफ़गान-पाक मैच के बाद वायरल हुआ बीबीसी हिंदी का यह फ़र्ज़ी ट्वीट
बीबीसी हिंदी ने बूम को बताया कि वायरल स्क्रीनशॉट फ़र्ज़ी है और ऐसा कोई ट्वीट उन्होंने नहीं किया है.
सोशल मीडिया पर बीबीसी हिंदी के नाम से किए गए एक कथित ट्वीट का स्क्रीनशॉट काफ़ी वायरल हो रहा है. जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान अफ़गानिस्तान मैच के बाद स्टेडियम के वाशरूम में दो पाकिस्तानी लड़कों के साथ सामूहिक कुकर्म किया गया, जिसके बाद सीसीटीवी के आधार पर 23 पठानों को हिरासत में लिया गया है.
बीबीसी हिंदी के इस कथित ट्वीट का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया ख़ासकर फ़ेसबुक पर काफ़ी वायरल है.
मध्यप्रदेश के शिवपुरी में दिखे मगरमच्छ का वीडियो बैंगलोर से जोड़कर वायरल
वायरल हुए इस स्क्रीनशॉट में लिखा गया है, "कल हुये मैच में झगड़े के बाद दो पाकिस्तानी लड़को के साथ स्टेडियम के वॉशरूम में सामूहिक कुकर्म की खबर,दोनो पाकिस्तानी लड़के गम्भीर हालत में मिले, CCTV के आधार पर अभी तक 23 पठानों को हिरासत में लिया गया.."
फ़ेसबुक पर कथित ट्वीट के स्क्रीनशॉट के कैप्शन में सभ्य भाषा का इस्तेमाल नहीं किया गया है. इसलिए हम वैसे कैप्शन को यहां नहीं लिख रहे हैं.
वायरल स्क्रीनशॉट से जुड़े कई अन्य फ़ेसबुक पोस्ट्स आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.
फ़ैक्ट चेक
बूम ने वायरल स्क्रीनशॉट की पड़ताल के लिए सबसे पहले बीबीसी हिंदी के ट्विटर हैंडल को खंगालना शुरू किया तो हमें ऐसा कोई ट्वीट नहीं मिला. हमने वायरल स्क्रीनशॉट में दिख रहे समय अंतराल पर भी खोज़ा लेकिन हमें ऐसा कोई ट्वीट नहीं मिला.
हमने वायरल हो रहे स्क्रीनशॉट में लिखे गए शब्दों को देखा तो हमें वर्तनी से जुड़ी कई विसंगतियां मिलीं. आमतौर पर बीबीसी हिंदी के ट्वीट में इस तरह की ग़लती देखने को नहीं मिलती है. वायरल स्क्रीनशॉट में दिख रही अशुद्धियां इसके फ़र्ज़ी होने की तस्दीक़ कर रही थी.
इस दौरान हमने बीबीसी हिंदी के द्वारा किए गए एक ट्वीट से वायरल स्क्रीनशॉट का मिलान किया तो कुछ अंतर देखने को मिले, जिसे आप नीचे मौजूद फ़ोटो से समझ सकते हैं.
जांच के दौरान ही हमें बीबीसी हिंदी के ट्विटर अकाउंट पर ही एक ट्विटर थ्रेड मिला, जिसे 8 सितंबर 2022 को ट्वीट किया गया था. इन ट्वीट में बीबीसी ने लिखा है 'बीते दिनों में बीबीसी हिंदी के नाम से कई फ़ेक ट्वीट या पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे हैं. ऐसे किसी भी फ़ेक ट्वीट, ख़बर या बीबीसी हिंदी के नाम से शेयर की जा रही जानकारी पर संदेह होने की स्थिति में हमारे वैरिफाइड अकाउंट्स पर ज़रूर चेक करें'.
हमने अपनी जांच को और पुख़्ता बनाने के लिए बीबीसी हिंदी से भी संपर्क किया. बीबीसी हिंदी से जुड़े एक अधिकारी ने हमें बताया कि वायरल हो रहा यह स्क्रीनशॉट फ़र्ज़ी है और बीबीसी ने ऐसा कोई ट्वीट नहीं किया है. इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि बीबीसी हिंदी की तरफ़ से जो ट्विटर थ्रेड डाला गया है, वह ऐसे ही फ़र्ज़ी ट्वीट्स के संबंध में किया गया है.
बता दें कि बुधवार को एशिया कप के सुपर 4 मुकाबले में अफ़गानिस्तान के ख़िलाफ़ पाकिस्तान की जीत के बाद दोनों देशों के समर्थक आपस में भिड़ गए. इस दौरान दोनों देशों के दर्शकों के बीच मारपीट भी हुई और कुर्सियां भी फ़ेंकी गई. इतना ही नहीं दोनों देशों के खिलाड़ियों के बीच भी झड़प की नौबत आ गई थी लेकिन वहां मौजूद अन्य खिलाड़ियों और अंपायरों ने स्थिति को संभाल लिया.
बीते दिनों हमने बीबीसी से जुड़े ऐसे ही एक फ़र्ज़ी ट्वीट के स्क्रीनशॉट का फ़ैक्ट चेक किया था, जिसे आप यहां क्लिक कर पढ़ सकते हैं.
2019 में पाक-अफ़ग़ान प्रशंसकों के बीच हुई झड़प का वीडियो एशिया कप से जोड़कर वायरल