बीते हफ़्ते सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें और वीडियोज़ फ़र्ज़ी और भ्रामक दावों के साथ वायरल रहे. कुछ वायरल पोस्ट्स में पुरानी तस्वीरों और वीडियोज़ को हालिया बताकर शेयर किया गया तो कुछ पोस्ट्स में असंबंधित तस्वीरों और वीडियोज़ को वर्तमान घटनाक्रम के संदर्भ में शेयर करके फ़र्ज़ी ख़बरें फैलाई गयीं.
बूम ने इन तमाम वायरल पोस्ट्स में किये गए दावों को चेक किया और इनके पीछे की असल सच्चाई का पता लगाया.
बूम की साप्ताहिक स्पेशल सीरीज़ 'हफ़्ते की पांच फ़र्ज़ी ख़बरें' में जिन ख़बरों को हमने शामिल किया है उनमें मीडिया पर निशाना साधते हुए दावा किया गया कि हिमा दास ने धावक मिल्खा सिंह का रिकॉर्ड तोड़ दिया, 'नीतीश सबके हैं' पोस्टर की वायरल तस्वीर, केरल में भगवान गणेश की मूर्ति के अपमान के दावे से वायरल वीडियो, दिल्ली से जोड़कर वायरल खुले नाले में व्यक्ति के गिरने का वीडियो और 'लाल सिंह चड्ढा' फ़िल्म प्रीमियर में खाली सीट दिखाती एक तस्वीर, हैं.
1. भारतीय धावक हिमा दास द्वारा दिग्गज मिल्खा सिंह का रिकॉर्ड तोड़ने के दावे से वायरल पोस्ट का सच
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल दावा ग़लत है और हिमा दास ने मिल्खा सिंह का रिकॉर्ड नहीं तोड़ा है.
क्या धावक हिमा दास ने मिल्खा सिंह का रिकॉर्ड तोड़ दिया? फ़ैक्ट चेक
2. बिहार में महागठबंधन सरकार के गठन के बीच वायरल 'नीतीश सबके हैं' पोस्टर
बूम ने पाया कि वायरल तस्वीर क़रीब दो साल पुरानी है, और इसका बिहार के हालिया राजनीतिक घटनाक्रम से कोई संबंध नहीं है.
बिहार के सियासी घटनाक्रम के बीच वायरल 'नीतीश सबके हैं' पोस्टर दो साल पुराना है
3. केरल में भगवान गणेश की मूर्ति के अपमान के दावे से वायरल हुए वीडियो का सच
बूम ने पाया कि वीडियो असल में साल 2020 का है और बहरीन का है. इस मामले में महिला पर वहां की सरकार ने मामला भी दर्ज किया था. इस वीडियो का केरल से कोई संबंध नहीं है.
बहरीन में भगवान गणेश की मूर्ति तोड़ने का पुराना वीडियो केरल से जोड़कर वायरल
4. क्या खुले नाले में व्यक्ति के गिरने का वीडियो दिल्ली से है?
बूम ने अपनी जाँच में पाया कि वायरल वीडियो दिल्ली का नहीं बल्कि तमिलनाडु के होसुर शहर से है.
खुले नाले में व्यक्ति के गिरने का यह वीडियो दिल्ली से नहीं है
5. 'लाल सिंह चड्ढा' के प्रीमियर में आमिर खान की मौजूदगी के बावजूद थिएटर खाली होने के दावे वायरल तस्वीर
बूम ने पाया कि वायरल तस्वीर 'लाल सिंह चड्ढा' के प्रीमियर की नहीं बल्कि चेन्नई के सत्यम थिएटर में 7 अगस्त को आयोजित हुई एक प्रेस मीट इवेंट के दौरान की है.
'लाल सिंह चड्ढा' कलाकारों की प्रेस मीट इवेंट की तस्वीर ग़लत दावे से वायरल