बीते हफ़्ते सोशल मीडिया पर कई पुरानी व असंबंधित तस्वीरें, वीडियो और पोस्ट फ़र्ज़ी दावों (fake news) के साथ वायरल हुए. नेटीज़ेंस ने इन फ़र्ज़ी और भ्रामक दावे वाले वायरल पोस्ट्स (viral) पर विश्वास करते हुए सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफ़ॉर्म पर बड़े पैमाने पर शेयर किया. बूम ने जब इन वायरल पोस्ट की जांच की तो ये दावे फ़र्ज़ी निकले.
बूम की साप्ताहिक रिपोर्ट 'हफ़्ते की पांच बड़ी फ़र्ज़ी ख़बरें' में इस हफ़्ते जो फ़ेक न्यूज़ शामिल हैं उनमें एक वीडियो जिसके साथ दावा किया गया है कि श्रीलंका से अयोध्या एक 'शिला' लाया गया है जिसपर सीता माता अशोक वाटिका में बैठा करती थीं, सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का कथित ट्वीट जिसमें कहा गया है कि यूपी में सरकार बनने पर क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव को भारतीय टीम के तीनों फॉर्मेट का कप्तान बनाया जायेगा, नवाब मालिक को कबाड़ डीलर के रूप में दिखाती तस्वीर, साम्प्रदायिक दावे से वायरल मिर्ज़ापुर के विंध्याचल में घायल पुजारी की तस्वीर और टी20 वर्ल्डकप में पाकिस्तान को हारने के बाद 'भारत माता की जय' का नारा लगाते ऑस्ट्रेलियाई फैन का वीडियो, शामिल हैं.
1. अशोक वाटिका में जिस शिला पर सीता माता बैठती थीं उसे अयोध्या लाने के दावे से वायरल वीडियो
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो असल में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर श्रीलंका से एक पवित्र बुद्ध का धातु अवशेष प्राप्त करते दिखाता है.
श्रीलंका से आये बौद्ध अवशेष का वीडियो सीता द्वारा इस्तेमाल की गई शिला के रूप में वायरल
2. सरकार बनने पर क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव को भारतीय टीम के तीनों फॉर्मेट का कप्तान बनाने के दावे से वायरल अखिलेश यादव का ट्वीट
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल स्क्रीनशॉट एडिट किया गया है. बूम ने समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता मनोज काका से संपर्क किया, जिन्होंने वायरल ट्वीट को फ़ेक क़रार दिया.
क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव पर अखिलेश यादव के नाम से किया गया ट्वीट फ़ेक है
3. नवाब मलिक को कबाड़ विक्रेता के रूप में दिखाती वायरल तस्वीर
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल तस्वीर में नवाब मलिक के चेहरे को डिजिटल रूप से जोड़कर एडिट किया गया है. तस्वीर की रिवर्स इमेज सर्च से पता चलता है कि असली तस्वीर किसी दूसरे व्यक्ति की है.
नवाब मलिक को कबाड़ विक्रेता के रूप में दिखाने वाली वायरल तस्वीर मॉर्फ़्ड है
4. साम्प्रदायिक दावे के साथ वायरल मिर्ज़ापुर के विंध्याचल में घायल पुजारी की तस्वीर
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल तस्वीर के साथ किया गया दावा फ़र्ज़ी है. मारपीट का मामला दो पुरोहितों के बीच का है. मिर्ज़ापुर के ASP ने इस मामले में किसी तरह का सांप्रदायिक एंगल होने से इंकार किया है.
मिर्ज़ापुर में आपसी झगड़े में घायल पुजारी की तस्वीर सांप्रदायिक दावे से वायरल
5. ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान मैच के बाद ऑस्ट्रेलियाई फैन ने 'भारत माता की जय', वन्दे मातरम गाया?
बूम ने अपनी जांच में पाया कि पीले रंग की ऑस्ट्रेलियाई जर्सी पहने व्यक्ति को 'भारत माता की जय' और 'वन्दे मातरम' गाते दिखाता वीडियो हालिया टी20 वर्ल्डकप से नहीं है. असल में, यह जनवरी 2021 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैच से है.
स्टेडियम में वंदे मातरम् के नारे लगाते आस्ट्रेलियाई फ़ैन का वायरल वीडियो पुराना है