फैक्ट चेक

मॉरीशस में PM मोदी के सामने नहीं गाया गया 'महंगाई डायन', वीडियो एडिटेड है

बूम ने पाया कि मूल वीडियो में मॉरीशस में रहने वाले भारतीय मूल के लोग पारंपरिक भोजपुरी लोकगीत 'गीत-गवई' गाकर पीएम मोदी का स्वागत कर रहे थे.

By -  Rohit Kumar |

15 March 2025 5:34 PM IST

PM Modi welcome Mauritius Edited video

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मॉरीशस यात्रा के दौरान उनके स्वागत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इसमें कुछ लोग ढोल- मंजीरे के साथ फिल्म पीपली लाइव का गीत 'महंगाई डायन खाए जात है' गाते सुनाई दे रहे हैं. 

बूम ने पाया कि वायरल वीडियो एडिटेड है. मूल वीडियो में लोग ढोल मंजीरे के साथ एक भोजपुरी लोकगीत गीत-गवई गा रहे थे. इसके बोल थे, 'स्वागत है, मोदी जी को हम स्वागत करते हैं. धन्य है, धन्य है, देश हमारा हो... मोदी जी पधारे हैं. जन्मों का नाता है. जय मॉरीशस बोलो, जय भारत.'

फेसबुक पर एक यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘मोदी के मॉरीशस दौरे में भी महंगाई डायन का डंका बजा. अब बताओ, ऐसे भी कोई बेइज्जत करता है भला?’


(आर्काइव लिंक)

इस वीडियो को सबसे पहले एक्स पर NetaFlixIndia नाम के एक पैरोडी अकाउंट ने शेयर किया था. 

(आर्काइव लिंक)

फैक्ट चेक

हमने देखा कि एक्स पर इस वीडियो को शेयर करने वाले NetaFlixIndia अकाउंट ने एक यूजर को रिप्लाई में बताया कि यह वीडियो एडिटेड है.  



इसके बाद बूम ने वीडियो की पड़ताल के लिए पीएम मोदी की मॉरीशस यात्रा के बारे में गूगल पर संबंधित कीवर्ड से सर्च किया.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11 और 12 मार्च 2025 को मॉरीशस की दो दिवसीय राजकीय यात्रा की थी. मॉरीशस में भारतीय मूल के लोगों ने पारंपरिक भोजपुरी लोकगीत 'गीत-गवई' गाकर पीएम मोदी का स्वागत किया. यह गीत विशेष रूप से शादी-विवाह और शुभ अवसरों पर गाया जाता है, जिसमें ढोलक, मंजीरा, हारमोनियम, खंजरी और झांझ जैसे वाद्ययंत्रों का प्रयोग होता है. 

पीएम मोदी ने अपने एक्स हैंडल पर 11 मार्च 2025 को एक वीडियो शेयर किया था. वीडियो में लोग ढोल मंजीरे के साथ गीत गा रहे थे, 'स्वागत है, मोदी जी को हम स्वागत करते हैं. धन्य है, धन्य है, देश हमारा हो... मोदी जी पधारे हैं. जन्मों का नाता है. जय मॉरीशस बोलो, जय भारत.' 

पीएम मोदी ने कैप्शन में लिखा, 'मॉरीशस में यादगार स्वागत. यहां का गहरा सांस्कृतिक जुड़ाव खासकर गीत-गवई प्रस्तुति में झलकता है. यह प्रशंसनीय है कि भोजपुरी जैसी समृद्ध भाषा मॉरीशस की संस्कृति में आज भी जीवंत बनी हुई है.'

न्यूज एजेंसी एएनआई और कई अन्य न्यूज चैनल ने भी यह वीडियो शेयर किया था.

Full View

पीएम मोदी को मिला मॉरीशस का सर्वोच्च नागरिक सम्मान

एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, भारत और मॉरीशस ने व्यापार, समुद्री सुरक्षा और सांस्कृतिक आदान-प्रदान और अन्य कई क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के लिए आठ समझौतों पर हस्ताक्षर किए. प्रधानमंत्री मोदी को मॉरीशस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'द ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार एंड की ऑफ द इंडियन ओशन' से भी सम्मानित किया गया.

Tags:

Related Stories