उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से ऐन वक़्त पहले समाजवादी पार्टी में शामिल हुए स्वामी प्रसाद मौर्या से जोड़कर एक वीडियो सोशल मीडिया पर ग़लत दावे के साथ वायरल है. वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया गया है कि लखनऊ के मलिहाबाद में स्वामी प्रसाद मौर्या को लोगों ने जमकर पीट दिया.
बूम ने पाया कि लखनऊ के मलिहाबाद से सपा प्रत्याशी सोनू कनौजिया की जनसभा के दौरान मंच पर मारपीट ज़रूर हुई थी लेकिन सपा के दो कार्यकर्ताओं के बीच, नाकि स्वामी प्रसाद मौर्या के साथ. वायरल दावा ग़लत है.
क़रीब 55 सेकंड के इस वायरल वीडियो में मंच पर कुछ लोगों के बीच धक्कामुक्की और मारपीट का दृश्य देखा जा सकता है.
शिमोगा का 2 साल से ज़्यादा पुराना वीडियो हालिया घटना के रूप में वायरल
फ़ेसबुक पर वीडियो शेयर करते हुए एक यूज़र ने कैप्शन में दावा किया कि "पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य को लोगो ने मंच पे जाके लात घूंसों से पीटा मलिहाबाद में."
पोस्ट यहां देखें.
पोस्ट यहां देखें.
नाटकीय रूपांतरण का पुराना वीडियो हिजाब विवाद के संदर्भ में वायरल हुआ
फ़ैक्ट चेक
बूम ने पाया कि वायरल वीडियो के साथ किया गया दावा ग़लत है. मलिहाबाद से सपा प्रत्याशी सोनू कनौजिया की जनसभा के दौरान मंच पर मारपीट ज़रूर हुई थी लेकिन सपा के दो कार्यकर्ताओं के बीच, नाकि स्वामी प्रसाद मौर्या के साथ.
हमने वीडियो से संबंधित कीवर्ड के साथ यूट्यूब पर खोज की तो लाइव हिंदुस्तान के आधिकरिक चैनल पर 21 फ़रवरी को हूबहू वीडियो अपलोड हुआ मिला.
वीडियो का शीर्षक था- "UP Election 2022: लखनऊ में आपस में भिड़े समाजवादी पार्टी के समर्थक, जमकर हुई मारपीट और धक्का-मुक्की"
वीडियो के साथ जानकारी दी गई है कि स्वामी प्रसाद मौर्या लखनऊ के मलिहाबाद से सपा प्रत्याशी सोनू कनौजिया की जनसभा पहुंचे थे. स्वामी प्रसाद मौर्य का भाषण खत्म होते ही सपा के दो नेता और समर्थक आपस में भिड़ गए, दोनों के बीच जमकर धक्का-मुक्की और मारपीट हुई. इसमें कहीं भी स्वामी प्रसाद मौर्या के साथ मारपीट या धक्कामुक्की का ज़िक्र नहीं है.
इसके बाद हमने घटना से संबंधित मीडिया रिपोर्ट्स खंगाली. इस दौरान 20 फ़रवरी 2022 को प्रकाशित दैनिक भास्कर की रिपोर्ट मिली, जिसमें वायरल वीडियो भी देखा जा सकता है.
रिपोर्ट में बताया गया है कि 19 फ़रवरी को शनिवार के दिन स्वामी प्रसाद मौर्या मलिहाबाद तहसील ग्राउंड में सपा प्रत्याशी सोनू कनौजिया की जनसभा में बतौर मुख्य अतिथि आए थे. इस बीच मंच पर सपा के दो वरिष्ठ सपा कार्यकर्ताओं में नोकझोंक के बाद मारपीट शुरू हो गई.
इस दौरान वहां अफरातफरी का माहौल हो गया और लोगों में भगदड़ मच गई. वहीं मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने मामले को काबू में कर लिया. जनसभा ख़त्म होने के बाद जिन कार्यकर्ताओं में मारपीट हुई उन दोनों लोगों ने मलिहाबाद कोतवाली में लिखित शिकायत कर दी जिस पर दोनों पक्षों पर मुक़दमा दर्ज कर लिया गया है.
20 फ़रवरी को प्रकाशित नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट में भी इस घटना का ज़िक्र है. रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार को लखनऊ के मलिहाबाद विधानसभा क्षेत्र में सपा की जनसभा को स्वामी प्रसाद मौर्या ने संबोधित किया.
स्वामी प्रसाद मौर्या का भाषण ख़त्म होते ही अचानक सपा के दो नेता और उनके समर्थक मंच पर ही आपस में भिड़ गए. दोनों के बीच जमकर धक्का-मुक्की और मारपीट हुई.
उत्तराखंड में बीजेपी की जीत दिखाता ज़ी न्यूज़ ओपिनियन पोल का स्क्रीनशॉट एडिटेड है