शिमोगा का 2 साल से ज़्यादा पुराना वीडियो हालिया घटना के रूप में वायरल
बूम ने पाया कि वायरल वीडियो इंटरनेट पर साल 2019 से मौजूद है और इसका कर्नाटक की किसी भी हालिया घटना से कोई संबंध नहीं है.
सोशल मीडिया पर एक पुराना वीडियो हालिया कर्नाटक हिजाब विवाद (Hijab Row) के संदर्भ में वायरल हो रहा है. भगवा झंडे लहराते हुए डीजे की धुन में बड़ी तादाद में नाचते लोगों को दिखाता वीडियो सोशल मीडिया पर भ्रामक दावे से शेयर किया जा रहा है. वीडियो के साथ दावा किया गया है कि यह कर्नाटक (Karnataka) के शिमोगा (Shimoga) में हाल की घटना है.
बूम ने पाया कि वायरल वीडियो इंटरनेट पर साल 2019 से मौजूद है और इसका कर्नाटक की किसी भी हालिया घटना से कोई संबंध नहीं है.
गुजरात में लड़की की हत्या का वीडियो 'लव जिहाद' के फ़र्ज़ी दावे से वायरल
फ़ेसबुक पर वीडियो शेयर करते हुए यूज़र्स ने कैप्शन में लिखा है 'जितना तुम हिन्दुओ को दबाओगे, हिन्दू उतना ही जाग्रत होगा। जय श्री राम 💪🚩शिमोगा, कर्नाटक'.
फ़ेसबुक पर इसी दावे के साथ वीडियो को बड़ी संख्या में यूज़र्स ने शेयर किया है.
हिजाब केस: मुंबई का पुराना वीडियो फ़र्ज़ी दावे के साथ कर्नाटक से जोड़ा गया
फ़ैक्ट चेक
बूम ने पाया कि वायरल वीडियो इंटरनेट पर साल 2019 से मौजूद है और इसका कर्नाटक की किसी भी हालिया घटना से कोई संबंध नहीं है.
हमने वीडियो के स्क्रीनग्रैब को निकालकर उसे रिवर्स इमेज पर खोजा तो यही वीडियो 21 नवंबर 2020 के एक फ़ेसबुक पोस्ट पर मिला.
हालांकि, वीडियो के कैप्शन में किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी गई लेकिन इस बात की पुष्टि ज़रूर हो गई कि यह वीडियो हालिया नहीं है.
हमने वीडियो को ध्यान से देखा और वीडियो पर 'SS Creations' लिखा हुआ पाया.
इससे हिंट लेते हुए हमने यूट्यूब पर संबंधित कीवर्ड के साथ खोजा तो S S नाम के चैनल पर 12 सितंबर 2019 को वायरल वीडियो का फ़ुल वर्ज़न पाया.
वीडियो की शुरुआत में ही इसके बारे में जानकारी देते हुए बताया गया है कि यह 2019 के हिन्दू महासभा गणपति शिमोगा, कर्नाटक से है.
हमारी जांच से स्पष्ट हो जाता है कि वीडियो शिमोगा, कर्नाटक से ज़रूर है लेकिन यह 2 साल से भी ज़्यादा पुराना है. वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा भ्रामक है.
जयंत चौधरी और मायावती की पुरानी तस्वीर फ़र्ज़ी दावे के साथ वायरल