उत्तराखंड में बीजेपी की जीत दिखाता ज़ी न्यूज़ ओपिनियन पोल का स्क्रीनशॉट एडिटेड है
बूम ने पाया कि मूल ओपिनियन पोल में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ा मुक़ाबला दिखाया गया है.
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस की जीत दिखाते ज़ी न्यूज़ के ओपिनियन पोल के दो ग्राफ़िक्स फ़र्ज़ी दावे के साथ वायरल हैं. वायरल ग्राफ़िक्स में से एक बीजेपी (BJP) की जीत दिखाता है जबकि एक अन्य ग्राफ़िक्स में कांग्रेस (Congress) की व्यापक जीत दिखाई गई है.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि ज़ी न्यूज़ ओपिनियन पोल के नाम से वायरल ये ग्राफ़िक्स फ़ेक है.
जयंत चौधरी और मायावती की पुरानी तस्वीर फ़र्ज़ी दावे के साथ वायरल
उत्तराखंड में कई ओपिनियन पोल ने मौजूदा सत्ताधारी दल बीजेपी और मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के बीच एक क़रीबी मुक़ाबले की भविष्यवाणी की है. उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2017 में बीजेपी ने 70 सीटों में से 56 सीटों पर कब्जा करते हुए प्रचंड बहुमत हासिल किया था, जबकि कांग्रेस सिर्फ़ 11 सीटों पर सिमट गई थी.
फ़ेसबुक पर वायरल ज़ी न्यूज़-डिज़ाइन बॉक्स्ड के एक ओपिनियन पोल के ग्राफ़िक्स में बीजेपी को 50-55 सीटें मिलती दिखाई गईं हैं, जबकि कांग्रेस महज़ 10-12 सीटों पर सिमटती दिख रही है.
पोस्ट यहां देखें. इसी दावे से वायरल अन्य पोस्ट यहां और यहां देखें.
वहीं, दूसरे वायरल ग्राफ़िक्स में कांग्रेस को 52-55 सीटों के साथ बहुमत मिलता दिखाया गया है जबकि बीजेपी की झोली में 12-17 सीटें मिलती दिख रही हैं.
पोस्ट यहां देखें. अन्य पोस्ट यहां और यहां देखें.
गुजरात में लड़की की हत्या का वीडियो 'लव जिहाद' के फ़र्ज़ी दावे से वायरल
फ़ैक्ट चेक
बूम ने वायरल ग्राफ़िक की सत्यता की जांच के लिए रिवर्स इमेज सर्च पर खंगाला. इस दौरान हमें यह ग्राफ़िक ज़ी न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड की 17 जनवरी 2022 को प्रकाशित एक रिपोर्ट में मिला.
ज़ी न्यूज़ ओपिनियन पोल के मूल ग्राफ़िक में बीजेपी और कांग्रेस को बहुमत के आंकड़े से कम सीटें मिलती दिख रही हैं. हालांकि, पोल में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर होने की संभावना जताई गई है.
ज़ी न्यूज़-डिज़ाइन बॉक्स्ड ओपिनियन पोल के मूल ग्राफ़िक में बीजेपी को कुल 70 में से 31-35 सीटें मिलने की संभावना है, वहीं कांग्रेस को 33-37 सीटें मिलती नज़र आ रही हैं. वहीं, आम आदमी पार्टी को 0-2 और अन्य दलों को 0-1 सीटें मिलने की संभावना है.
वायरल फ़ेक पोल और ज़ी न्यूज़ के मूल ओपिनियन पोल ग्राफ़िक के बीच तुलना नीचे देखी जा सकती है.
इसी ओपिनियन पोल को 17 जनवरी, 2022 को ज़ी उत्तर प्रदेश उत्तराखंड के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर लाइव स्ट्रीम किया गया था.
हिजाब केस: मुंबई का पुराना वीडियो फ़र्ज़ी दावे के साथ कर्नाटक से जोड़ा गया