HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
लोकसभा चुनाव 2024No Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
लोकसभा चुनाव 2024No Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

गुजरात में लड़की की हत्या का वीडियो 'लव जिहाद' के फ़र्ज़ी दावे से वायरल

बूम ने पाया कि घटना में कोई धार्मिक कोण नहीं है, मामला एकतरफा प्रेम का था.

By - Sachin Baghel | 18 Feb 2022 10:50 AM GMT

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़का, लड़की के गले पर चाकू रखे हुए है और कुछ समय बाद उसका गला काट देता है. वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि लड़का मुस्लिम था और लड़की को जबरदस्ती इस्लाम में धर्म परिवर्तन करने के लिए दबाव बना रहा था. लड़की के इन्कार करने के बाद लड़के ने दिन-दहाड़े उसकी हत्या कर दी. कई सोशल मीडिया यूज़र इसे 'लव जिहाद' बताकर धार्मिक रंग दे रहे हैं. 

बूम ने स्थानीय पुलिस से संपर्क कर के पता लगाया कि लड़का और लड़की दोनों एक ही समुदाय के थे. यह किसी भी तरह से धार्मिक मामला नहीं है, अपितु एक-तरफ़ा प्रेम का मामला था.

जयंत चौधरी और मायावती की पुरानी तस्वीर फ़र्ज़ी दावे के साथ वायरल

वायरल वीडियो में एक व्यक्ति चाकू की नोक पर लड़की को पकड़े हुए है और आसपास के लोगों को दूर रहने की धमकी दे रहा है. एक अन्य वीडियो में लड़की उसके पैरों के पास खून से लथपथ पड़ी दिख रही है जबकि आदमी वहीं खड़ा है. वीडियो पर अंग्रेज़ी में 'बर्बर लव जिहाद सूरत गुजरात वैलेंटाइन्स डे' लिखा हुआ है.

वीडियो के साथ कैप्शन लिखा है 'सूरत गुजरात एक हिंदू लड़की को मुसलमान लड़के ने दिनदहाड़े चाकू से गर्दन काट दि, क्योकी उस हिंदू लड़की ने मुसलमान बनने से मना कर दिया. हिंदुओं जागो, बचा लो अपने बच्चों को ऐसे कटने से, कल ऐसे ही आप का भी नंबर आएगा और आपके आस पड़ोस के हिन्दू दूर खडे प्लीज प्लीज रहवा दे की खोखली भीक और बकरी जैसी गुहार लगाते नजर आयेंगे'.

हिजाब केस: मुंबई का पुराना वीडियो फ़र्ज़ी दावे के साथ कर्नाटक से जोड़ा गया

वीडियो पाठकों को विचलित कर सकता है क्योंकि उसमें खून-खराबा है. इसलिए बूम ने यहाँ वीडियो को एम्बेड नहीं किया है.




पोस्ट चेक करने के लिए यहां क्लिक करें.


वीडियो को इसी तरह के दावों के साथ कई फेसबुक पेजों से शेयर किया गया है.


सच क्या है?

बूम ने घटना से संबंधित कीवर्ड के साथ इंटरनेट पर सर्च किया तो इस घटना की कई समाचार रिपोर्ट सामने आयीं. इंडियन एक्सप्रेस में 16 फ़रवरी, 2022 को छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना 12 फ़रवरी को गुजरात के सूरत के पसोदरा इलाके की है.

रिपोर्ट में कहा गया है कि कामरेज पुलिस ने 15 फ़रवरी को एक 20 वर्षीय युवक को उसके परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में 21 वर्षीय महिला का गला काटने के आरोप में गिरफ्तार किया है. रिपोर्ट के मुताबिक, लड़की ग्रिश्मा वेकारिया ने आरोपी फेनिल गोयानी के प्रेम-प्रस्ताव को ठुकरा दिया था, जिससे वह नाराज़ था

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नाम से वायरल इस ट्वीट का सच क्या है?

समाचार रिपोर्टों में कहा गया है कि गोयानी ने लड़की की हत्या करने के बाद अपनी कलाई काटकर आत्महत्या करने का प्रयास किया.

इसके अतिरिक्त, किसी भी समाचार रिपोर्ट में यह उल्लेख नहीं किया गया कि आरोपी मुस्लिम समुदाय से था.

बूम ने अधिक जानकारी के लिए कामरेज पुलिस स्टेशन से भी संपर्क किया. पुलिस स्टेशन में तैनात एक अधिकारी ने बूम को बताया कि इस घटना में कोई सांप्रदायिक कोण नहीं था. पुलिस इंस्पेक्टर ने बूम से कहा, "लड़की और लड़का दोनों एक ही समुदाय के थे."

Related Stories