केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नाम से वायरल इस ट्वीट का सच क्या है?
वायरल स्क्रीनशॉट में दावा किया जा रहा है कि अमित शाह ने SP-RLD गठबंधन का समर्थन किया है.
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Elections) जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, फ़र्ज़ी दावे, ख़बरें और सूचनाओं की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है. हर पार्टी की ओर से फ़र्ज़ी दावे और ख़बरें फैलायी जा रही हैं.
दूसरे चरण के मतदान से पहले केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के एक कथित ट्वीट का स्क्रीनशॉट बहुत वायरल हो रहा है, जिसमें लिखा है 'हम पूरे पश्चिमी UP में घूमे तब हमें गलती का एहसास हुआ, हम UP हार रहे हैं, राजपूत होने के बावजूद योगी जी को 5 साल मिले थे, ब्राह्मणों और जाटों को नाराज करने के सिवा उन्होंने कोई कार्य नही किया, सभी कार्यकर्ता गठबंधन को वोट दें, जयंत चौधरी जी अच्छे आदमी हैं'. ट्वीट के नीचे समय के स्थान पर 11:13 am, 5 फ़रवरी 2022 दर्ज है.
बूम ने पाया ट्वीट फ़र्ज़ी है. अमित शाह ने ऐसा कोई ट्वीट नहीं किया है.
किसानों को मुआवज़ा बांटते योगी आदित्यनाथ का पुराना वीडियो फ़र्ज़ी दावे से वायरल
फ़ेसबुक पर एक यूज़र Jalandhar Yadav ने कथित ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा 'अमित शाह भी किये सपा गठबंधन का समर्थन'.
कांग्रेस विधायक की राहुल गांधी के साथ फ़ोटो गलत दावे के साथ वायरल
एक अन्य फ़ेसबुक यूज़र जिला सचिव उमेश यादव ने ट्वीट के स्क्रीनशॉट को पोस्ट करते हुए कैप्शन लिखा है 'कुछ साथियो का कहना है की यह पोस्ट फरजी है लेकिन अगर सच है तो अखिलेश यादव को दिल से अभिनंदन करता हू जो आपने देश के गृहमंत्री को नतमस्तक कर दिया'.
फ़ैक्ट चेक
सच जानने के लिए बूम ने जब गृह मंत्री के ट्वीटर हैन्डल को खंगाला तो 5 फ़रवरी 2022 को 11:13 पर हमें एक ट्वीट मिला, जो वायरल हो रहे ट्वीट से बिल्कुल अलग है. यहाँ तक कि भाषा भी अलग है.
वायरल हो रही तस्वीर में ट्वीट हिन्दी में है जबकि गृहमंत्री अमित शाह के आधिकारिक ट्विटर हैन्डल पर ट्वीट अंग्रेज़ी में है. अमित शाह के हैन्डल पर जो ट्वीट मिला वो बीजेपी के दिग्गज नेता सी. जंगा रेड्डी के लिए श्रद्धांजलि के रूप में था.
क्या शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि उत्तराखंड में हारेगी बीजेपी? फ़ैक्ट चेक
स्थिति को और अधिक स्पष्ट करने के लिए हमने दोनों ट्वीट्स की तुलना नीचे की है.
इसके बाद बूम ने बीजेपी हेडक्वाटर से संपर्क किया तो उनकी मीडिया सेल ने इस ट्वीट को फ़र्ज़ी बताया.