हिजाब केस: मुंबई का पुराना वीडियो फ़र्ज़ी दावे के साथ कर्नाटक से जोड़ा गया
बूम ने में पाया कि वायरल वीडियो 2017 का है और यह मुंबई के जे.जे फ्लाईओवर पर मराठा क्रांति मोर्चा की रैली का दृश्य दिखाता है.
कर्नाटक में हिजाब को लेकर जारी विवाद के बीच हाल के दिनों में सोशल मीडिया पर असंबंधित तस्वीरों और वीडियोज़ के माध्यम से कई दावे वायरल हुए हैं. इसी कड़ी में, एक फ्लाईओवर पर मार्च करते जनसैलाब को दिखाता वीडियो कर्नाटक से जोड़कर शेयर किया जा रहा है. दावा है कि वीडियो कर्नाटक में हिजाब के ख़िलाफ़ सनातनी बच्चों की रैली दिखाता है.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो 2017 का है और यह मुंबई के जे.जे फ्लाईओवर पर मराठा क्रांति मोर्चा की रैली का दृश्य दिखाता है.
सपा प्रत्याशी ने ठाकुरों और ब्राह्मणों को सड़क पर दौड़ाकर मारने की बात नहीं कही
फ़ेसबुक पर वीडियो शेयर करते हुए एक यूज़र ने कैप्शन लिखा, "कर्नाटक के बच्चों को देखकर अब लगता है कि नई पौध सनातन रक्षा के लिए हमसे ज्यादा सशक्त है, हमसे ज्यादा सचेत है, हमारी भूमिका केवल इतनी ही है कि हम धर्म रक्षा के लिए बच्चों को रोके नही बल्कि प्रेरित करें। अब बच्चे देश सम्भालने के योग्य हो चुके हैं। आज कर्नाटक के सनातनी बच्चों ने इस गीत को सार्थक कर दिखाया है। इस देश मे जिहाद को कोई स्थान नही है."
पोस्ट यहां देखें.
पोस्ट यहां देखें.
वायरल वीडियो को इसी दावे के साथ फ़ेसबुक पर कई यूज़र्स ने शेयर किया है.
क्या कर्नाटका हाई कोर्ट ने स्कूल कॉलेज में हिजाब पहनने की अनुमति दे दी है?
फ़ैक्ट चेक
बूम ने वायरल वीडियो के कीफ़्रेम्स को तोड़कर उसपर रिवर्स इमेज सर्च चलाया तो यही वीडियो हमें फ़ेसबुक पर 10 अगस्त 2017 को अपलोड हुआ मिला. वीडियो का कैप्शन मराठी भाषा में है जिसका हिन्दी अनुवाद है – "एक मराठा लाख मराठों की आवाज़ है."
इससे इस बात की पुष्टि हो जाती है कि वायरल वीडियो असल में पुराना है और इसका कर्नाटक की किसी हालिया घटना से संबंध नहीं है.
इसके अलावा हमें 9 अगस्त 2017 के एक अन्य फ़ेसबुक पोस्ट में यह वीडियो मिला, जिसके कैप्शन में वीडियो के स्थान का नाम जे.जे फ्लाईओवर मुंबई बताया गया है.
इससे हिंट लेते हुए हमने मीडिया रिपोर्ट्स खंगाली. इस दौरान हमें कई रिपोर्ट्स में वायरल वीडियो से मिलते-जुलते दृश्य दिखाते कई वीडियो मिले. यहां और यहां देखें.
जय महाराष्ट्र न्यूज़ के यूट्यूब चैनल पर 9 अगस्त 2017 को अपलोड किये गए वीडियो में मुंबई के जे.जे फ्लाईओवर पर हज़ारों की तादाद में रैली में शामिल लोगों को देखा जा सकता है. हालांकि, वीडियो फ्लाईओवर के दूसरे हिस्से का दृश्य दिखाता है.
9 अगस्त की फर्स्ट पोस्ट की रिपोर्ट में बताया गया है कि सरकारी नौकरियों और शिक्षा में आरक्षण की मांग को लेकर मराठा समुदाय के सदस्यों ने मुंबई में मौन विरोध या 'मराठा क्रांति मोर्चा' निकाला.
जांच के दौरान हमें पत्रकार मीना बघेल द्वारा 10 अगस्त 2017 को किये गए ट्वीट में एक तस्वीर मिली, जो मुंबई मिरर अख़बार का पहला पन्ना दिखाती है.
तस्वीर में हूबहू वैसा ही दृश्य देखा जा सकता है जैसा कि वायरल वीडियो में है.
इसके अलावा हमें टाइम्स ऑफ़ इंडिया प्लस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल के 9 अगस्त 2017 के ट्वीट में ठीक वैसा ही दृश्य दिखाता वीडियो मिला जैसा दृश्य वायरल वीडियो में है. वीडियो में लोगों के नारे लगाने की आवाज़ भी सुनी जा सकती है.
ट्वीट में लिखा है- "#मराठाक्रांति मोर्चा: जे.जे फ्लाईओवर के पास से गुजरते हुए नारे लगाते मराठा समुदाय के सदस्य."
किसानों को मुआवज़ा बांटते योगी आदित्यनाथ का पुराना वीडियो फ़र्ज़ी दावे से वायरल