लोकसभा चुनाव 2024 के बीच टीवी न्यूज एंकर सुधीर चौधरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें वह एक सर्वे के आधार पर दिल्ली की पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी महाबल मिश्रा के जीतने की संभावना व्यक्त कर रहे हैं.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वीडियो एडिटेड है. इसमें एआई जेनरेटेड वॉइस क्लोनिंग का इस्तेमाल किया गया है.
गौरतलब है कि दिल्ली की सातों लोकसभा सीटों पर 25 मई को छठवें चरण के दौरान मतदान हुआ था. पश्चिमी दिल्ली सीट पर बीजेपी से कमलजीत शेहरावत इंडिया गठबंधन की ओर से आप प्रत्याशी महाबल मिश्रा और बीसपी प्रत्याशी विशाखा चुनाव लड़ रहे थे.
वायरल वीडियो में सुधीर चौधरी कह रहे हैं, 'आइए आज हम बताते हैं आपको दिल्ली में लोकसभा का चुनावी माहौल. कौन दिल्ली में जीत रहा है और किसकी लोकसभा में दिल्ली में हवा है. पहले हम बात शुरू करते हैं वेस्ट दिल्ली सीट से जहां से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार महाबल मिश्रा सर्वे में भाजपा उम्मीदवार कमलजीत सेहरावत से काफी आगे है महाबल मिश्रा का व्यवहार उन्हें उनके क्षेत्र में उन्हें जीता रहा है.'
वीडियो में दिख रहे टेक्स्ट में दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों का एक्जिट पोल दिखाया गया है. इसमें आप को 3, कांग्रेस को 2 और बीजेपी को 2 सीटें जीतते हुए दिखाया गया है.
'आप' के राजस्थान के प्रदेश उपाध्यक्ष कीर्ति पाठक ने एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'अब तो देश की नेशनल मीडिया ने भी माना कि पश्चिमी दिल्ली में महाबल मिश्रा बेहद मजबूती से जीत रहे हैं. हर सर्वे में आगे. यह महाबलमिश्रा जी की लोकप्रियता ही है कि आज पुरे देश की मीडिया के जुबान पर हैं. आप भी देखें विडियो.'
फेसबुक (आर्काइव पोस्ट) पर भी इसी दावे के साथ यह वीडियो वायरल है.
फैक्ट चेक
बूम ने फैक्ट चेक के लिए वीडियो की पड़ताल की. हमें आजतक के न्यूज चैनल पर कोई भी ऐसी न्यूज नहीं मिली, जो इस दावे की पुष्टि करती हो. वीडियो में हमें सुधीर चौधरी की वॉइस और लिप्स के मूवमेंट में थोड़ा मिसमैच नजर आया. इससे हमें वीडियो के एडिट होने की आशंका हुई.
हमें आजतक के यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो मिला, जिसमें सुधीर चौधरी को उसी ड्रेस और बैकग्राउंड में देखा जा सकता है, जो वायरल वीडियो में दिख रहा है.
हमें वायरल वीडियो में सुधीर चौधरी की वॉइस भी थोड़ी मोनोटोनस भी लगी, जिससे हमें इसके एआई जेनरेटेड होने की आंशका हुई. हमने एआई डीपफेक डिटेक्शन टूल Contrails AI पर ऑडियो की जांच की. इसके अनुसार, वीडियो में वॉइस क्लोनिंग की गई है.
इसके अलावा हमने आईआईटी जोधपुर द्वारा विकसित डीपफेक डिटेक्शन टूल 'इतीसार' पर भी इस वीडियो की जांच की. इसके यह अनुसार वीडियो फेक है.