सोशल मीडिया पर एक स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है जिसके साथ दावा किया जा रहा है कि शिरडी साई ट्रस्ट ने हज के लिए 35 करोड़ रुपये दान दिए हैं. स्क्रीनशॉट गूगल सर्च का है जिसमें शिरडी ट्रस्ट द्वारा हज के लिए दान देने को लेकर सर्च किया गया है. इसी सर्च रिजल्ट का स्क्रीनशॉट वायरल किया जा रहा है.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल दावा ग़लत है. शिरडी साईंबाबा संस्थान ट्रस्ट ने हज के लिए कोई दान नहीं दिया है.
ट्विटर पर एक यूज़र ने गूगल सर्च का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, "हर मंदिर में साईं बाबा की फोटो लगाने वाले हिंदुओ ये खबर पढ़ लो,जो चढ़ावा तुम साईं बाबा के मंदिर में चढ़ाते हो उसी पैसों से 35 करोड़ रुपये साईं बाबा ट्रस्ट ने शांति प्रिय समुदाय को हज करने के लिए दान कर दिये हैं! पर तुम अपने मंदिरों में इनकी मूर्ति लगाते रहना व चढ़ावा चढ़ाते रहना." (आर्काइव लिंक)
इसी स्क्रीनशॉट को अन्य लोगों ने भी शेयर किया है जिसे यहां और यहां देख सकते हैं.
बूम को यह स्क्रीनशॉट व्हाट्सएप टिपलाइन पर भी प्राप्त हुआ.
फ़ैक्ट चेक
बूम ने सबसे पहले वायरल स्क्रीनशॉट में नज़र आ रहे कीवर्ड्स को सर्च किया तो ट्विटर की वही लिंक सामने आयी जो स्क्रीनशॉट में दिख रही है. लिंक पर क्लिक करने पर ट्वीट डिलीट मिला.
हाल ही में बांग्लादेश की एक मस्जिद की दानपेटी की नगदी को गिनने का वीडियो शिरडी साईंबाबा मंदिर का बताकर वायरल था. बूम ने वीडियो का फैक्ट चेक किया था जिसे यहां देख सकते हैं.
इसके बाद बूम ने इससे जुड़ीं मीडिया रिपोर्ट्स को खोजा लेकिन वायरल दावे की पुष्टि करती हुई कोई रिपोर्ट नहीं मिली.अगर शिरडी साईंबाबा ट्रस्ट ने हज के लिए इतनी बड़ी राशि दान की होती है तो अवश्य ही मीडिया में खबर बनती. लेकिन हमें इस तरह की कोई भी मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली. अधिकांश रिपोर्ट्स साईंबाबा मंदिर को दान मिलने को लेकर थीं.
और अधिक सर्च करने पर एबीपी न्यूज़ की 27 मार्च 2020 की एक वीडियो रिपोर्ट मिली जिसमें शिरडी साईंबाबा ट्रस्ट द्वारा कोरोना से लड़ने के लिए 51 करोड़ रुपये महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री राहत कोष में दान करने की बात थी.
श्रीसाईंबाबा संस्थान ट्रस्ट शिरडी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल को भी हमने खंगाला लेकिन हज के लिए दान करने को लेकर कोई हालिया ट्वीट नहीं मिला.
बूम ने इसके बाद श्री साईंबाबा संस्थान ट्रस्ट शिरडी के पीआरओ ऑफिस से संपर्क किया. दावे का खंडन करते हुए एक कर्मचारी ने बताया कि, "किसी तरह का कोई भी दान ट्रस्ट द्वारा हज के लिए नहीं दिया गया है. ट्रस्ट इस तरह का कोई काम नहीं करता है. ये सभी खबरें ग़लत है."
कोलंबिया में युवक की मौत का पुराना वीडियो फ़र्ज़ी सांप्रदायिक दावे से वायरल