बांग्लादेश की मस्जिद में दान की राशि गिनने का वीडियो शिरडी साईं मंदिर का बताकर वायरल
बूम ने पाया कि वायरल वीडियो बांग्लादेश के किशोरगंज शहर में पगला मस्जिद की दान पेटी से निकली नगदी को गिनने का है. शिरडी साईं बाबा मंदिर से इसका कोई संबंध नहीं है.
सोशल मीडिया पर शिरडी साईं बाबा मंदिर का बताकर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ लोग दान पेटी से रुपये निकाल कर बोरे में भरते और फिर एक जगह इकठ्ठा कर कुछ मुस्लिम बच्चे रुपये को गिनते नज़र आ रहे हैं. वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि यह शिरडी साईं बाबा मंदिर के मुस्लिम प्रतिनिधियों को पैसे इकट्ठा करते हुए दिखाता है. दावे में यह भी कहा गया है कि शिरडी साईं बाबा मंदिर ने अयोध्या में राम मंदिर के लिए दान देने से भी मना कर दिया है.
सोशल मीडिया यूज़र्स इसे वास्तविक मानकर हिन्दुओं को शिरडी साईं बाबा मंदिर में दान देने पर कोसते हुए इसे शेयर कर रहे हैं.
बूम ने पाया कि वीडियो बांग्लादेश के किशोरगंज शहर का है, और 'पगला मस्जिद' नाम की एक मस्जिद के प्रतिनिधियों को चंदा इकट्ठा करते हुए दिखाया गया है.
फ़ेसबुक पर एक यूज़र ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'शिरडी सांई की झोली में डाली गई हिन्दुओं की कमाई कहाँ जा रही है खुद ही देख लो ! इसको इतना वायरल करो कि देश के एक एक हिंदू तक पहुंचे जोकि आंखे होते हुए भी अंधे बने हुऐ हैं ?'
फ़ेसबुक पर इसी तरह के दावे से कई यूज़र्स ने वीडियो को शेयर किया है. जिसे यहां, यहां और यहां देखा जा सकता है.
यह वीडियो बूम को व्हाट्सएप टिपलाइन नंबर (7700906588) पर भी प्राप्त हुआ.
फ़ैक्ट चेक
बूम ने वीडियो में दिख रही बोरियों को ध्यान से देखा और उस पर बांग्ला टेक्स्ट लिखा हुआ पाया. इससे संकेत लेते हुए, हमने बंगाली में 'मस्जिद दान' जैसे शब्दों का उपयोग करके संबंधित कीवर्ड खोज की और पाया कि एक बांग्लादेशी फ़ेसबुक यूज़र ने 6 मई, 2023 को अपनी प्रोफ़ाइल पर यही वीडियो पोस्ट किया था.
यूजर ने वीडियो के साथ बांग्ला में कैप्शन लिखा है कि पगला मस्जिद की दान पेटी में 5 करोड़ 59 लाख बांग्लादेशी टका और हीरा मिला है. किशोरगंज की ऐतिहासिक पगला मस्जिद की आठ दान पेटियां चार महीने बाद खोली गई हैं. इस बार दान पेटियों में रिकॉर्ड 5 करोड़ 59 लाख 7 हजार 689 रुपये मिले। विदेशी सिक्के और सोने के आभूषण भी मिले हैं. एक डायमंड नॉकल मिला है. करीब 13 घंटे में 200 लोगों ने इस पैसे का हिसाब लगाया. शनिवार (6 मई) सुबह 8 बजे दानपेटी खोली गई.
आगे बूम ने किशोरगंज की पगला मस्जिद में दान से सम्बंधित बांग्लादेशी समाचार रिपोर्टों की खोज की और 6 मई, 2023 को अपलोड किए गए समान दृश्यों वाले 'जागो न्यूज़' का एक समाचार बुलेटिन पाया.
समाचार बुलेटिन में कहा गया है कि पगला मस्जिद की दान पेटी में लगभग 5.5 करोड़ बांग्लादेशी टका का भारी दान प्राप्त हुआ था.
इस घटना के बारे में 6 मई, 2023 की 'कालेर कंठो' की एक अन्य रिपोर्ट में कहा गया कि, "118 दिनों के बाद, किशोरगंज की पगला मस्जिद का संदूक खोला गया, जिसमें आठ दानपेटी और 19 बोरी नगदी मिली, जो आश्चर्यजनक रूप से 55.9 मिलियन टका थी. इस राशि ने मस्जिद के लिए पिछले सभी धन उगाहने वाले रिकॉर्ड को तोड़ दिया"
रिपोर्ट में आगे कहा गया है, "दान का उपयोग करने के लिए उपायुक्त मोहम्मद अबुल कलाम आज़ाद, जो पगला मस्जिद की प्रबंधन समिति के अध्यक्ष भी हैं, ने मस्जिद को अंतरराष्ट्रीय मानकों का एक इस्लामी परिसर बनाने की योजना की घोषणा की है. यह परिसर 60,000 लोगों के एक साथ प्रार्थना करने की क्षमता के साथ भक्तों के लिए सुविधाएं प्रदान करेगा. परियोजना की अनुमानित प्रारंभिक लागत 115 करोड़ रुपये है, और इस पर काम शुरू हो चुका है. एक बार प्रारंभिक कार्य पूरा हो जाने के बाद, मुख्य निर्माण का काम शुरू हो जाएगा. दान की गई धनराशि अब एक बैंक में जमा की जा रही है."
इसके अतिरिक्त, बूम ने श्री साईंबाबा संस्थान ट्रस्ट के एक प्रतिनिधि से संपर्क किया जिन्होंने पुष्टि की कि ट्रस्ट ने राम मंदिर के निर्माण में योगदान या धन नहीं दिया है.
ओडिशा के कांग्रेस विधायक और उनकी पत्नी का वीडियो ग़लत दावे से वायरल