सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें कुछ बच्चे एक कार में बेहोशी की हालत में दिखाई देते हैं. वीडियो के साथ यह दावा किया जा रहा है कि कार में पाए गए बच्चे चोरी किए गए हैं और कार का ड्राइवर तथा उसके बगल में बैठा व्यक्ति बच्चा चोरी का काम करता है.
बूम ने पाया कि वायरल वीडियो लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से बनाया गया है.
ओडिशा स्थित मंदिर में मौजूद शिवलिंग की तस्वीर फ़र्ज़ी दावे से वायरल
फ़ेसबुक पर एक यूज़र Reyaz Ahmad ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा 'बच्चों को पकड़कर ले जा रहे थे बेचने...'
फ़ेसबुक पर ये वीडियो कई लोगों ने शेयर की है जिसे आप यहाँ देख सकते हैं.
करीब दो साल पुराना वीडियो मौजूदा ज्ञानवापी मुद्दे से जोड़कर वायरल
twitter पर भी इस वीडियो को काफ़ी लोगो ने पुलिस को टैग करते हुए शेयर किया है.
फ़ैक्ट चेक
बूम ने जब सोशल मीडिया पर इस वीडियो को और खंगाला तो social message नामक पेज पर यही वीडियो मिला जिसके कैप्शन में स्पष्ट लिखा है (हिन्दी अनुवाद) 'यह वीडियो पूरी तरह से काल्पनिक है वीडियो में सभी घटनाओं को स्क्रिप्टेड और जागरूकता के उद्देश्य से बनाया गया है यह किसी भी प्रकार की गतिविधि को बढ़ावा नहीं देता या किसी भी प्रकार के कर्मकांड को बदनाम नहीं करता है. वास्तविक व्यक्तियों, जीवित या मृत, या वास्तविक घटनाओं से कोई समानता, विशुद्ध रूप से संयोगपूर्ण है.'
इसके बाद जब हम social message के पेज पर गए तो इसी वीडियो से संबंधित एक और वीडियो मिला जिसमें वीडियो बनाने वाला युवक स्पष्ट रूप में कह रहा है कि बच्चा चोरी को लेकर जो वीडियो बनाया था उसे कई लोग सच मान बैठे हैं जबकि वो वीडियो पूरी तरह स्क्रिप्टिड था. इस वीडियो में पुरानी वीडियो में मौजूद बच्चों समेत सभी कलाकार भी हैं.
इस पेज के डिस्क्रिप्शन में भी स्पष्ट रूप से लिखा है कि, 'इस पेज पर डाली गयी सभी विडियो Scripted हैं, जिन्हें जागरूकता के उद्देश्य से बनाया गया है..'
वियतनाम में पाए गए शिवलिंग की तस्वीर फ़र्ज़ी दावे से वायरल