वियतनाम में पाए गए शिवलिंग की तस्वीर फ़र्ज़ी दावे से वायरल
बूम ने पाया कि वायरल तस्वीर ASI द्वारा साल 2020 में मध्य वियतनाम में खोजे गए 9वीं शताब्दी के एक शिवलिंग को दिखाती है.
मध्य वियतनाम (Central Vietnam) के माई सन (Mỹ Sơn) में ज़मीन के नीचे एक शिवलिंग (Shivling) का पता लगाने वाली एक खुदाई स्थल की पुरानी तस्वीर फ़र्ज़ी दावे के साथ वायरल है. सोशल मीडिया पर इस तस्वीर को उत्तर प्रदेश के वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Mosque) पर चल रहे विवाद से जोड़कर शेयर किया जा रहा है, जिसके वुज़ू खाने में शिवलिंग होने का दावा किया गया है.
वायरल तस्वीर वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर 1991 से कानूनी विवाद के संदर्भ में है, जिस पर हिंदू समूहों का कहना है कि इसे एक हिंदू मंदिर के ऊपर बनाया गया है. 16 मई, 2022 को अदालत द्वारा अनिवार्य सर्वेक्षण के दौरान एक शिवलिंग पाए जाने का दावा किया गया था. मुस्लिम पक्ष का प्रतिनिधित्व करने वाली अंजुमन इंतेजामिया मस्जिद कमेटी का दावा है कि शिवलिंग के रूप में वर्णित वस्तु वुज़ू खाना क्षेत्र में एक फव्वारा है. कोर्ट ने उस क्षेत्र को सील करने का आदेश दिया है.
हॉलीवुड अभिनेता की तस्वीर राहुल गांधी की बताकर फ़र्ज़ी दावे से वायरल
तस्वीर में देखा जा सकता है कि पुरातत्वविद एक खुदाई स्थल की जांच करते हैं जहां एक बड़ा शिवलिंग देखा जा सकता है, जिसे कई सोशल मीडिया यूज़र्स द्वारा वाराणसी में हाल के घटनाक्रम से जोड़कर शेयर किया जा रहा है.
फ़ेसबुक पर तस्वीर शेयर करते हुए एक यूज़र ने कैप्शन दिया "मिल गए नंदी के आराध्य शिव."
पोस्ट यहां देखें.
ट्विटर पर अधिवक्ता वैभव त्रिपाठी ने तस्वीर शेयर की और लिखा, "मुगल वास्तुकला अद्भुत है! उन्होंने हमेशा पहले तहखाने में एक प्राचीन हिंदू मंदिर बनवाया." हालांकि, बाद में उन्होंने ट्वीट डिलीट कर दिया.
ट्वीट का आर्काइव वर्ज़न यहां देखें.
त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब देब के नाम से फ़र्जी बयान सोशल मीडिया पर वायरल
फ़ैक्ट चेक
बूम ने पाया कि वायरल तस्वीर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) द्वारा साल 2020 में मध्य वियतनाम में खोजे गए 9वीं शताब्दी के एक शिवलिंग को दिखाती है.
हमने वायरल तस्वीर को रिवर्स इमेज पर खोजा तो साल 2020 में प्रकाशित कई हिंदी और अंग्रेज़ी मीडिया रिपोर्ट्स में यह तस्वीर मिली.
27 मई 2020 को प्रकाशित नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, वियतनाम में एक मंदिर की खुदाई के दौरान बलुआ पत्थर का विशाल शिवलिंग मिला है, जोकि 1100 साल पुराना है.
रिपोर्ट में बताया गया है कि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) को एक संरक्षण परियोजना की खुदाई के दौरान 9वीं शताब्दी का शिवलिंग मिला है. यह शिवलिंग वियतनाम के माई सन मंदिर परिसर की खुदाई के दौरान एएसआई को मिला है.
माई सन मंदिर क्षेत्र में कृष्ण, विष्णु तथा शिव की मूर्तियां हैं. यह परित्यक्त और आंशिक रूप से ध्वस्त हिन्दू मंदिर हैं. इनका निर्माण चंपा के राजाओं ने चौथी से 14वीं शताब्दी के बीच कराया था. यह यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल का एक हिस्सा है.
न्यूज़ 18 स्टोरी यहां पढ़ें.
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने 27 मई 2020 को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ASI की इस खोज की प्रशंसा करते हुए तस्वीरें शेयर की थीं.
पाकिस्तानी शादी का वीडियो फ़र्ज़ी दावे के साथ सोशल मीडिया पर वायरल