बुधवार को यूक्रेन की राजधानी कीव में एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया. यह क्रैश एक स्कूल के पास हुआ. इस हादसे में कुल 18 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में यूक्रेन के गृह मंत्री डेनिस मोनास्टिरस्की भी शामिल हैं.
इसी बीच सोशल मीडिया पर हेलिकॉप्टर क्रैश का एक वीडियो काफ़ी वायरल हो रहा है. वीडियो को इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि यह वीडियो यूक्रेन की राजधानी कीव में हुए हालिया हादसे का है.
हालांकि बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो 2014 में एक रूसी एयर शो के दौरान हुए हेलिकॉप्टर क्रैश का है.
क़रीब 17 सेकेंड के वायरल वीडियो में एक हेलिकॉप्टर को लैंड करने की कोशिश के दौरान असंतुलित तरीके से घूमते हुए देखा जा सकता है. इस बाद हेलिकॉप्टर जमीन में टकरा जाता है और उसमें आग लग जाती है.
वायरल वीडियो को ट्विटर और फ़ेसबुक दोनों जगहों पर यूक्रेन का बताकर शेयर किया गया है.
फ़ैक्ट चेक
बूम ने वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए सबसे पहले रिवर्स इमेज सर्च का सहारा लिया तो हमें एक वेबसाइट पर यह वीडियो मिला, जिसमें इसे रूस का बताया गया था. हालांकि वेबसाइट पर इस वीडियो का सोर्स यूट्यूब को दिया गया था लेकिन जब हमने उस यूट्यूब लिंक को खोलना चाहा तो वह मौजूद नहीं था.
इसलिए हमने मिली जानकारी के आधार पर संबंधित कीवर्ड की मदद से गूगल सर्च किया तो हमें military.com की वेबसाइट पर 7 सितंबर 2014 को प्रकाशित रिपोर्ट में वायरल वीडियो का लंबा वर्जन मिला. क़रीब 8 मिनट के इस वीडियो के शुरूआती हिस्से में ही हमें हेलिकॉप्टर के क्रैश होने वाला दृश्य दिखाई दिया. हमने पाया कि हेलिकॉप्टर एक झंडे को फहराकर लैंड करने की कोशिश कर रहा था, तभी यह हादसा हो गया. हादसे के बाद वहां अग्निशमन वाहन और एम्बुलेंस को भी घटनास्थल की तरफ़ जाते हुए देखा जा सकता है.
रिपोर्ट में घटना से जुड़ी कुछ अन्य जानकारियां भी दी गई थीं. न्यूज़ रिपोर्ट के अनुसार रूस के पंह हेलिकॉप्टर्स कंपनी का एक MI-8 हेलिकॉप्टर गेलेंद्ज्हिक इलाक़े में हो रहे एक एयर शो में हिस्सा ले रहा था. तभी लैंड करते हुए ही हेलिकॉप्टर क्रैश होकर दो टुकड़ों में बंट गया और उसमें आग भी लग गई. इस हादसे में दो हेलिकॉप्टर कर्मी की मौत हो गई थी और एक गंभीर रूप से ज़ख्मी हो गया था.
हमें इसी घटना से जुड़ी एक रिपोर्ट रूसी न्यूज़ आउटलेट TASS की वेबसाइट पर भी मिली, जिसे 4 सितंबर 2014 को प्रकाशित किया गया था. इस रिपोर्ट में रूस के आपात स्थिति मंत्रालय की तरफ़ से घटना की पुष्टि की गई थी. रूस के आपात स्थिति मंत्रालय ने 4 सितंबर 2014 को ही इस हादसे के संबंध में बयान ज़ारी किया था.
हमें इससे जुड़ी रिपोर्ट कई अन्य वेबसाइट पर भी मिली, जिसमें इसे रूस में 2014 में हुए हादसे का ही बताया गया था. इसलिए हमारी जांच में यह साफ़ हो गया कि वायरल वीडियो रूस में 2014 में हुए हेलिकॉप्टर क्रैश का है.
NDTV ने केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के वीडियो को भ्रामक दावे से शेयर किया