HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फ़ैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फ़ास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
लोकसभा चुनाव 2024No Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फ़ैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फ़ास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
लोकसभा चुनाव 2024No Image is Available
फ़ैक्ट चेक

जाने दक्षिण भारत की 'जादुई नदी' के नाम से शेयर किये जा रहे इस वीडियो का सच

बूम ने पाया कि वायरल वीडियो में दिख रही नदी कावेरी है जहां एक डैम से छोड़ने के बाद पानी का बहाव देखा जा सकता है.

By - Devesh Mishra | 3 Oct 2021 1:04 PM GMT

सोशल मीडिया पर एक वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि दक्षिण भारत में एक नदी किसी जादुई प्रभाव के कारण सिर्फ़ एक महीने अस्तित्व में रहती है. वीडियो में एक सूखी नदी दिख रही है जिसमें तेज़ी से पानी की धारा आती हुई दिखाई दे रही है. वीडियो के साथ ये कहा जा रहा है कि ये नदी सिर्फ़ पितृपक्ष की अमावस्या को प्रकट होती है और दीपावली की अमावस्या को विलीन हो जाती है.

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नाम से किये गए ट्वीट का स्क्रीनशॉट वायरल

फ़ेसबुक पर इसे एक यूज़र ने शेयर करते हुए कैप्शन दिया 'दक्षिण भारत की यह नदी पितृ पक्ष की अमावस्या को प्रकट होती है औरदीपावली के दिन अमावस्या को विलीन हो जाती है .सिर्फ एक महीना है ना प्रकृति का अदभुत चमत्कार'


(पोस्ट यहाँ देखें)


पितृपक्ष (pitra paksha) वाली नदी के वायरल वीडियो का सच?

बूम ने वीडियो की सच्चाई जानने के लिये इसको कीफ्रेम में तोड़कर रिवर्स इमेज सर्च किया तो इस वीडियो का एक और वर्जन हमें मिला. ये वीडियो 19 September 2017 को YouTube पर अपलोड किया गया था. वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा था तमिलनाडु के एक क़स्बे Mayavaram में कावेरी नदी का जल प्रवेश करता हुआ.

सुभाष चंद्र बोस को ख़ुद की मौत की ख़बर पढ़ते दिखाती यह तस्वीर एडिटेड है

Full View

इस वीडियो को देखने के बाद हमने इससे मिलते जुलते कुछ कीवर्ड सर्च किये तो The Hindu की एक रिपोर्ट में हमें इस घटना कीविस्तृत जानकारी मिली. 19 September 2017 की इस रिपोर्ट में बताया गया कि कर्नाटक सरकार ने कावेरी नदी का पानी Mettur Dam में छोडा था.

अमेरिकी एयरपोर्ट पर पाक मंत्री की नग्नावस्था में तलाशी के दावे से वायरल तस्वीर का सच

पानी की मात्रा ज़्यादा थी इसलिये काफ़ी गति में पानी बह रहा था. खबर के मुताबिक़ स्थानीय लोग भारी संख्या में नदी के किनारे पूजा करने के लिये इकठ्ठा हो गये थे. रिपोर्ट में बताया गया कि सोमवार को शहर में बहने वाली झाग से भरी ताजा पानी की लहरों के स्वागत के लिए जनता और भक्तों ने मां कावेरी की आरती की, फूलों की वर्षा की और पूजा-अर्चना भी की.

2017 की इस रिपोर्ट के मुताबिक़ नदी के किनारे पवित्र स्थानों में मनाए जा रहे महा पुष्करम कार्यक्रम के लिए मेट्टूर बांध से छोड़ा गया पानी मयिलादुथुराई पहुंचने की उम्मीद है जहां कावेरी थुला कट्टम में मुख्य कार्यक्रम मनाया जा रहा है.



Related Stories