फैक्ट चेक

वायरल ट्वीट पूर्व CJI रंजन गोगोई के फ़र्ज़ी ट्विटर हैंडल से किया गया है

पूर्व जस्टिस रंजन गोगोई के नाम पर फ़र्ज़ी ट्विटर हैंडल से किये गए ट्वीट का यह पहला मामला नहीं है. हमने पिछले दिनों में इस तरह के कई ट्विटर हैंडल और ट्वीट का फ़ैक्ट चेक किया है.

By - Mohammad Salman | 26 May 2021 7:56 PM IST

वायरल ट्वीट पूर्व CJI रंजन गोगोई के फ़र्ज़ी ट्विटर हैंडल से किया गया है

भारत के पूर्व चीफ़ जस्टिस रंजन गोगोई (CJI Ranjan Gogoi) के नाम पर फ़र्ज़ी ट्विटर हैंडल का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. रंजन गोगोई के नाम पर बने एक ट्विटर हैंडल से दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के (Delhi Minorities Commission) पूर्व अध्यक्ष ज़फ़रुल इस्लाम (Zafarul Islam) पर निशाना साधते हुए ट्वीट (Tweet) किया गया है, जिसमें उन्हें भारत विरोधी (Anti National) मानसिकता वाला व्यक्ति बताया गया है. सोशल मीडिया यूज़र्स इस ट्वीट को असली मानते हुए शेयर कर रहे हैं.

बूम ने पाया कि वायरल ट्विटर हैंडल फ़र्ज़ी है. पूर्व चीफ़ जस्टिस रंजन गोगोई ट्विटर पर मौजूद नहीं हैं.

बीजेपी नेता साध्वी प्रज्ञा ठाकुर की पुरानी तस्वीर ग़लत दावे के साथ वायरल

वायरल ट्वीट में लिखा है, "अरब देशों को भारत पर हमला करने के लिए निमंत्रण देने वाला दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग का अध्यक्ष ज़फरुल इस्लाम देशद्रोह का मुक़दमा दर्ज होने पर माफ़ी मांग रहा है. लेकिन हमें माफ़ नहीं करना चाहिए और न ही विश्वास करना चाहिए, क्योंकि इसकी मानसिकता भारत विरोधी है."

बता दें कि बीते साल अप्रैल में ज़फ़रुल इस्लाम ने अपने एक फ़ेसबुक पोस्ट में कहा था कि भारत में मुसलमानों को दबाया जा रहा है. अगर अरब देशों से इसकी शिकायत कर दी जाये तो वह दिन कट्टर सोच रखने वालों के लिए बहुत भारी पड़ेगा. हालांकि, मामला बढ़ने के बाद उन्होंने माफ़ी मांग ली थी.

फ़ेसबुक पर एक यूज़र ने वायरल ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "वह जो कहते हैं कि हम बुरे नहीं हम अच्छे वाले मुसलमान हैं क्या वह लोग अब इस देशद्रोही जफरुल इस्लाम को देशद्रोह के जुर्म में सजा दिलवा एंगे या इसके लिए भी रात को 2:00 बजे अदालतों के दरवाजा खुलवा आएंगे."


पोस्ट यहां और आर्काइव वर्ज़न यहां देखें.

Full View

पोस्ट का आर्काइव वर्ज़न यहां देखें

सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह की पुरानी वीडियो ग़लत दावे के साथ वायरल

फ़ैक्ट चेक

बूम ने जब वायरल ट्वीट के स्क्रीनशॉट पर लिखे हैंडल @SGBJP – को चेक किया तो हमें यह अकाउंट नहीं मिला. मतलब साफ़ है कि यह ट्विटर दे डिलीट हो चुका है.

बूम ने पाया कि वायरल ट्वीट में कही गई हूबहू बातें पहले भी कई यूज़र्स पोस्ट कर चुके हैं.


इससे स्पष्ट हो जाता है कि एक रैंडम क्वोट को पूर्व जस्टिस रंजन गोगोई के नाम से वायरल किया गया है, ताकि इस फ़र्ज़ी ट्वीट के सहारे अपने लक्ष्य की पूर्ति की जा सके.

पूर्व जस्टिस के नाम पर फ़र्ज़ी ट्विटर हैंडल से किये गए ट्वीट का यह पहला मामला नहीं है. हमने पिछले दिनों में इस तरह के कई ट्विटर हैंडल और ट्वीट का फ़ैक्ट चेक किया है, जो जस्टिस रंजन गोगोई का ट्विटर हैंडल होने का दावा कर रहे थे. आप नीचे पढ़ सकते हैं-

पूर्व CJI रंजन गोगोई के नाम से फिर वायरल हुआ फ़र्ज़ी ट्वीट

पूर्व CJI रंजन गोगोई के नाम से वायरल इस ट्वीट का सच क्या है?

पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई के नाम से फ़र्ज़ी ट्वीट वायरल

क्या स्क्रीनशॉट में दिख रहा ट्वीट पूर्व चीफ़ जस्टिस रंजन गोगोई ने किया है?

Tags:

Related Stories