बीजेपी नेता साध्वी प्रज्ञा ठाकुर की पुरानी तस्वीर ग़लत दावे के साथ वायरल
नेटीज़ेंस तस्वीर को हालिया बताते हुए दावा कर रहे हैं कि साध्वी प्रज्ञा बीमार हैं और अस्पताल में एलोपैथिक ट्रीटमेंट करवा रही हैं. यूज़र्स गौमूत्र पर उनके बयान पर भी कटाक्ष कर रहे हैं.
सोशल मीडिया साइट्स फ़ेसबुक और ट्विटर पर भोपाल से बीजेपी (BJP) सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर (Sadhvi Pragya Thakur ) की एक तस्वीर, जिसमें उन्हें एम्बुलेंस से स्ट्रेचर पर उतारा जा रहा है, फ़र्ज़ी दावे के साथ वायरल है. नेटीज़ेंस इस तस्वीर को हालिया बताते हुए शेयर कर रहे हैं. साथ ही दावा कर रहे हैं कि साध्वी प्रज्ञा बीमार हैं और अस्पताल में एलोपैथिक ट्रीटमेंट करवा रही हैं. यूज़र्स गौमूत्र पर उनके बयान पर भी कटाक्ष कर रहे हैं.
बूम ने पाया कि वायरल तस्वीर क़रीब 8 साल पुरानी यानी साल 2013 से है, जब साध्वी प्रज्ञा ठाकुर कैंसर से पीड़ित थीं.
सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह की पुरानी वीडियो ग़लत दावे के साथ वायरल
अपने विवादास्पद बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाली साध्वी प्रज्ञा ने हाल ही में एक बयान दिया था कि गौमूत्र पीने से फेफड़ों में संक्रमण नहीं होता. वह स्वयं गौमूत्र पीती हैं इसलिए उन्हें अब तक कोरोना नहीं हुआ है. इसके अलावा बाबा रामदेव द्वारा एलोपैथिक इलाज पर सवाल उठाने के बाद एलोपैथिक डॉक्टर्स और बाबा रामदेव के बीच ज़ुबानी जंग छिड़ गई है.
फ़ेसबुक पर तस्वीर शेयर करते हुए एक यूज़र ने लिखा कि "कोकिलाबेन अस्पताल में एलोपैथिक ट्रीटमेंट देकर सांसद को मारने की कोशिश तो नहीं हो रही है..? काश ! इनके लिए कोई गौमूत्र उपलब्ध करा देता...."
पोस्ट का आर्काइव वर्ज़न यहां देखें.
फ़ेसबुक पर ही एक यूज़र ने लिखा कि प्रज्ञा ठाकुर बीमार होने पर ख़ुद अपना इलाज भोपाल के बड़े अस्पताल में एलोपैथिक से करवा रही हैं जबकि अंध भक्तों को गौमूत्र पीने की सलाह देती हैं.
ट्वीट का आर्काइव वर्ज़न यहां देखें.
पोस्ट का आर्काइव वर्ज़न यहां देखें.
वहीं, एक अन्य ट्विटर यूज़र अर्चना सिंह ने तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में दावा किया कि, "गौ मूत्र पी कर कोरोना बीमारी खत्म करने के प्रवचन देने वाली प्रज्ञा ठाकुर को #AIIMS में भर्ती करवाया गया है सांस लेने में तकलीफ है. ध्यान रहें ताली,थाली,शंख बजाने के सारे अभियान पूरे हो जाने के बाद अब भरोसा वैक्सीन यानि दवाई से ही आया है !! पाखण्ड विज्ञान की शरण मे."
ट्वीट का आर्काइव वर्ज़न यहां देखें. अन्य पोस्ट यहां और यहां देखें.
कानपुर में ऑक्सीजन की बर्बादी के दावे से वायरल वीडियो का सच क्या है?
फ़ैक्ट चेक
बूम ने वायरल तस्वीर पर रिवर्स इमेज सर्च किया. इस दौरान जो परिणाम सामने आये उससे स्पष्ट हो गया कि यह तस्वीर हालिया नहीं है, बल्कि पुरानी है.
खोज के दौरान हमें यह तस्वीर हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर 18 मई 2016 को प्रकाशित एक न्यूज़ रिपोर्ट में मिली. इस रिपोर्ट में साध्वी प्रज्ञा को एनआईए की तरफ़ से मिली क्लीन चिट का ज़िक्र किया गया है. साथ ही बताया गया है कि साध्वी प्रज्ञा ने उज्जैन में चल रहे (तब) सिंहस्थ कुंभ में जाने की इच्छा जताई थी. राज्य सरकार द्वारा उनकी इच्छा ख़ारिज कर देने के बाद उन्होंने भूख हड़ताल शुरू कर दी.
हालांकि, रिपोर्ट में तस्वीर के विवरण में इससे जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी गई कि असल में तस्वीर कब और कहां की है.
हमने अपनी जांच को आगे बढ़ाते हुए खोज जारी रखी. इस दौरान हमें अंग्रेज़ी वेबसाइट द हिन्दू पर 10 जनवरी 2013 को प्रकाशित एक लेख मिला, जिसके कवर इमेज पर ही हमें वायरल तस्वीर मिली.
"मालेगांव ब्लास्ट की आरोपी साध्वी प्रज्ञा को कैंसर" शीर्षक के साथ प्रकाशित इस रिपोर्ट में भोपाल के जवाहरलाल नेहरु कैंसर अस्पताल के हवाले से बताया गया है कि साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर स्तन कैंसर से जूझ रही हैं और उनका इलाज चल रहा है.
द हिन्दू की इस रिपोर्ट में तस्वीर के साथ दिए गए विवरण में बताया गया है कि "9 जनवरी, 2013 की इस तस्वीर में, 2008 मालेगांव विस्फोट की आरोपी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को भोपाल के जवाहरलाल नेहरू कैंसर अस्पताल में चिकित्सा परीक्षण के लिए ले जाया जा रहा है."
इसके बाद हमने वायरल पोस्ट में साध्वी प्रज्ञा की बीमारी से जोड़कर किये गए दावे की वास्तविकता जानने के लिए मीडिया रिपोर्ट्स खंगाली कि क्या वाकई में साध्वी प्रज्ञा बीमार चल रही हैं. हमें खोज के दौरान ऐसी कोई मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली, जो इस बात की पुष्टि करती हो कि भोपाल से बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा बीमार चल रही हैं.
हमें उनकी बीमारी से जुड़ी आख़िरी रिपोर्ट टाइम्स ऑफ़ इंडिया वेबसाइट पर मिली, जो 6 मार्च 2021 को प्रकाशित हुई थी.
नदी किनारे लावारिस लाश खाते हुए कुत्ते की ये तस्वीर कब की है?