HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

राजस्थान में भगवा ध्वज उतारने वाले विधायक को भीड़ ने पीटा? फ़ैक्ट चेक

वायरल वीडियो में एक शख़्स को भीड़ दौड़ा रही है. दावा है कि वो विधायक रामकेश मीणा हैं जिन्होंने आमागढ़ क़िले से भगवा ध्वज उतरवाया.

By - Devesh Mishra | 25 July 2021 8:25 PM IST

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक अधेड़ शख़्स को भीड़ दौड़ा रही है. दावा किया जा रहा है कि वो गंगापुर सिटी से निर्दलीय विधायक रामकेश मीणा हैं. वीडियो में काफ़ी भीड़ नज़र आ रही है और लोग हाथों में डंडे लेकर शख़्स को सड़क पर दौड़ाते नज़र आ रहे हैं. लोगों का दावा है कि जयपुर के आमागढ़ किले से भगवा ध्वज उतारने वाले विधायक रामकेश मीणा को हिन्दुओं ने दौड़ाकर पीटा है.

जापान में 2011 सुनामी की वीडियो चीन में बाढ़ की स्थिति के रूप में वायरल

दरअसल 22 जुलाई को विधायक रामकेश मीणा की अगुवाई में कुछ लोगों की भीड़ ने जयपुर स्थित आमागढ़ क़िले में लगे एक भगवा झंडे को हटाया था. News 18 के एक रिपोर्ट के मुताबिक इस घटना का हिंदुत्ववादी संगठनों ने विरोध शुरू कर दिया है. 

रिपोर्ट में बताया गया कि रामकेश मीणा और उनके समर्थकों ने दावा कि ये मीणा समुदाय की देवी का मंदिर है. हालांकि आरोप है कि कुछ दिन पहले एक पक्ष ने मंदिर से धार्मिक झंडा हटा दिया और उसे फाड़ दिया.

बीजेपी को निशाना बनाकर दैनिक भास्कर ने लगाई होर्डिंग? फ़ैक्ट चेक

अब इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर आरोप प्रत्यारोप और तमाम तरह की बातें घटना के समर्थन और विरोध में होने लगीं. इसी घटना के बाद ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसमें दावा किया गया कि विधायक रामकेश मीणा को हिंदूवादी लोगों ने पीटा है.

फ़ेसबुक पर ये वीडियो काफ़ी ज़्यादा वायरल है. इसे शेयर करते हुए कैप्शन दिया गया 'भगवा ध्वज उतारने वाले रामकेश मीणा विधायक को हिन्दुओ ने दौड़ा दौड़ा कर पीटा..!!

Full View


Full View

ट्विटर पर भी इस वीडियो को कई अकाउंट्स से शेयर किया गया और बिल्कुल यही कैप्शन दिया गया कि विधायक रामकेश मीणा को भीड़ ने पीटा.

दैनिक भास्कर के नाम पर बने 'पैरोडी' ट्विटर हैंडल से किया गया ट्वीट वायरल


वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है अब तक कई लोगों ने इसे बिल्कुल एक ही कैप्शन के साथ शेयर किया है.


फ़ैक्ट चेक

हमने जब इस वीडियो के बारे में पड़ताल करनी शुरू की तो पता चला कि वीडियो साल 2018 का है. हालाँकि वायरल वीडियो के साथ किया गया एक दावा तो सच है कि वो शख़्स रामकेश मीणा ही हैं पर ये वीडियो अभी का नहीं है.

वीडियो को कीफ्रेम में तोड़कर जब हमने रिवर्स इमेज सर्च किया तो हमें News 18 की एक खबर मिली जिसमें इस वीडियो से जुड़ी घटना का ज़िक्र था. रिपोर्ट के मुताबिक़ साल 2018 में SC ST Act में हुए बदलावों के विरोध में राजस्थान के सवाई माधोपुर ज़िले के विधायक रामकेश मीणा आंदोलन कर रहे थे. 2 अप्रैल को उन्होंने अपने समर्थकों के साथ मार्च भी किया लेकिन इसी बीच हालात बिगड़ गये.

क्या दुर्गा वाहिनी की सदस्या ने पाकिस्तानी रेसलर को बुरी तरह पीटा? फ़ैक्ट चेक

आक्रोशित लोगों ने पथराव और आगज़नी करनी शुरू कर दी. रामकेश मीणा जब लोगों को समझाने बुझाने और शांत कराने पहुँचे तो गुस्साये लोगों ने उन्हें भी दौड़ा लिया.


बूम ने इस वायरल वीडियो और क़िले से झंडा हटाये जाने के संबंध में ट्रांसपोर्ट नगर थाने के SHO नरेश से बात की. उन्होंने बताया कि ये वीडियो पुराना है और इसका अभी की घटना के कोई लेना देना नहीं है.

विधायक रामकेश मीणा को अभी किसी भी तरह की भीड़ ने कोई नुक़सान नहीं पहुँचाया है. उन्होंने आगे कहा कि क़िले से झंडा उतारने के मामले में दोनों पक्षों की और से एफआईआर की गई है और पुलिस शांति व्यवस्था बनाये रखने के साथ साथ मामले की जाँच कर रही है.

पूर्व CJI रंजन गोगोई के नाम पर चल रहे फ़र्ज़ी ट्विटर हैंडल्स से फैलाई जा रही हैं फ़र्ज़ी ख़बरें

हमने इस घटना के आधार पर कुछ कीवर्ड डालकर यूट्यूब और ट्विटर पर सर्च किया तो 2018 कुछ और वीडियो भी मिले जिसमें इस घटना का ज़िक्र किया गया था और बिल्कुल यही विडियो अपलोड किया गया था.

Full View


Tags:

Related Stories