फैक्ट चेक

क्या महिला आईएएस ने राजस्थानी वेशभूषा पहनकर लोकगीत पर नृत्य किया? फ़ैक्ट चेक

बूम ने पाया कि सोशल मीडिया पर हो रहा दावा गलत है.

By -  Runjay Kumar |

2 April 2022 7:04 PM IST

क्या महिला आईएएस ने राजस्थानी वेशभूषा पहनकर लोकगीत पर नृत्य किया? फ़ैक्ट चेक

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो काफ़ी वायरल है. जिसे शेयर करते हुए यह दावा किया जा रहा है कि राजस्थान के गंगानगर की कलेक्टर होने के बावजूद आईएएस रुकमणी रियार ने राजस्थानी वेशभूषा पहनकर लोकगीत पर नृत्य किया.

वायरल हुआ वीडियो 2 मिनट 47 सेकेंड का है. इसमें एक महिला राजस्थानी वेशभूषा पहने लोकगीत 'तेरो भारी चटेलो रेशम को' पर नृत्य करती नजर है. नृत्य करते वक्त महिला के सर पर एक ग्लास और घड़ा भी रखा हुआ है, जिसे वो संतुलित करते हुए नजर आ रही हैं. पास में कई और महिलाएं भी मौजूद हैं.

इस वीडियो को शेयर करते हुए फ़ेसबुक यूज़र बंशी चौधरी ने लिखा 'साधारण इंसान हो या आईएएस सब को अपनी मांटी ओर अपना कल्चर अच्छा लगता है. वास्तविकता नहीं छोड़नी चाहिए. ये नृत्य ओर वेशभूषा समाज की सभी बेटियों के लिए उदाहरण है'.

साधारण इंसान हो या आईएएस सब को अपनी मांटी ओर अपना कल्चर अच्छा लगता है। वास्तविकता नहीं छोड़नी चाहिए। ये नृत्य ओर वेशभूषा समाज की सभी बेटियों के लिए उदाहरण है। #_ias_रुक्मणि_रियाड़

Posted by Banshi Choudhary on Saturday, 26 March 2022

वहीं दयाराम मीणा नाम के यूज़र ने भी वीडियो शेयर करते हुए लिखा 'इंसान साधारण हो या VIP सभी को अपनी मांटी, और अपना कल्चर अच्छा लगता है। ये नृत्य ओर वेशभूषा हर समाज की सभी बेटियों के लिए एक उदाहरण है। ये महिला जो नृत्य कर रही वो कोई साधारण महिला नहीं, ये राजस्थान के गंगानगर की जिला कलेक्टर हैं'.

इंसान साधारण हो या VIP सभी को अपनी मांटी, और अपना कल्चर अच्छा लगता है। ये नृत्य ओर वेशभूषा हर समाज की सभी बेटियों के...

Posted by दयाराम मीणा on Monday, 28 March 2022

वायरल पोस्ट यहां और यहां देखें

फ़ैक्ट चेक

बूम ने वायरल हो रहे वीडियो की पड़ताल के लिए सबसे पहले गंगानगर की कलेक्टर आईएएस रूकमणी रियार से जुड़ी न्यूज़ रिपोर्ट्स को खोजना शुरू किया. तो हमें इस दावे से जुड़ी कई रिपोर्ट्स मिली. दैनिक भास्कर की रिपोर्ट्स के अनुसार वायरल हो रहे वीडियो में नृत्य कर रही महिला आईएएस रुक्मणि रियार नहीं हैं.

ख़ुद रुक्मणि रियार ने भी इसका खंडन किया है. उन्होंने दैनिक भास्कर से बातचीत में कहा कि इस वीडियो में मौजूद आ रही महिला वो नहीं हैं. साथ ही वीडियो में नज़र आ रही महिला और रुक्मणि रियार के चेहरे में भी कोई समानता नहीं है.

मूल रूप से चंडीगढ़ की रहने वाली रुक्मणि रियार ने साल 2011 की यूपीएससी परीक्षा में दूसरी रैंक हासिल की थी. रुक्मणि रियार के पति सिद्दार्थ सिहाग भी आईएएस अधिकारी हैं. दोनों राजस्थान कैडर के आईएएस हैं.  

Tags:

Related Stories