राजस्थान के जयपुर का एक वीडियो जिसमें ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के समर्थक 'ओवैसी साहब जिंदाबाद' के नारे लगाते नज़र आ रहे हैं, उनको एक झूठे दावे के साथ साझा किया जा रहा है कि उनके समर्थकों ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए.
बूम ने इस संबंध में जयपुर के पुलिस आयुक्त आनंद श्रीवास्तव से बात भी की, जिन्होंने वायरल दावे का खंडन करते हुए कहा कि पुलिस को वीडियो की जांच में कोई भी आपत्तिजनक नारे नहीं मिले.
हल्दीराम कंपनी के नमकीन 'मिक्सचर' में मांस मिले होने का दावा फ़र्ज़ी है
बूम को घटना के कई और वीडियो भी मिले, जिसमें यह पता चला कि पाकिस्तान के समर्थन वाले कोई नारे नहीं लगे.
वीडियो में साफ़ साफ़ देखा जा रहा है कि एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी अपने समर्थकों से घिरे हुए हैं और उनके समर्थक 'ओवैसी साहब जिंदाबाद' के नारे लगा रहे हैं.
ओवैसी 13 अप्रैल, 2022 को जयपुर के एक दिवसीय दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने 7 अप्रैल को करौली में हुई सांप्रदायिक हिंसा से निपटने को लेकर कांग्रेस के नेतृत्व वाली राज्य सरकार की आलोचना की थी.
वीडियो को इस कैप्शन के साथ शेयर किया जा रहा है, " क्या हमने सही सुना पाकिस्तान जिंदाबाद ! क्या AIMIM के नेता असदुद्दीन ओवैसी की मौजूदगी में नारे लगे मैं इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता'
ट्वीट देखने के लिए यहां क्लिक करें
इसी वीडियो को कई मीडिया संस्थान ने भी गलत तरीके से रिपोर्ट किया, जिसमें उन्होंने यह जिक्र किया कि यह वीडियो इस दावे के साथ वायरल है कि ओवैसी की जयपुर यात्रा के दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे.
साथ ही मीडिया संस्थानों ने कहा कि वे इस वीडियो को सत्यापित करने में सक्षम नहीं हैं. इसमें ज़ी राजस्थान, अमर उजाला और फर्स्ट इंडिया न्यूज़ जैसे संस्थान शामिल हैं.
फ़ैक्ट चेक
बूम को वायरल हो रहे वीडियो की पड़ताल में पता चला कि इसमें कोई पाकिस्तान समर्थक नारे नहीं लगे हैं और साथ ही यह भी पता चला कि उस दौरान ओवैसी समर्थकों ने 'ओवैसी साहब जिंदाबाद' के नारे लगाए.
वायरल वीडियो के 21 सेकेंड में सुना जा सकता है कि एक व्यक्ति ओवैसी साहब जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं, जिसके बाद वहां मौजूद ओवैसी समर्थक भी यही नारे दोहरा रहे हैं.
हम इसी तरह का एक और वीडियो जिसमें वहां लग रहे 'ओवैसी साहब जिंदाबाद' के नारे को साफ़ सुना जा सकता है.
बूम ने अपनी जांच को आगे बढ़ाते हुए जयपुर के पुलिस आयुक्त आनंद श्रीवास्तव से संपर्क किया, उन्होंने भी इस दावे का खंडन किया कि वायरल वीडियो में पाकिस्तान समर्थक नारे लगाए गए. पुलिस आयुक्त ने बूम को बताया, "वायरल वीडियो कल शाम को जयपुर में शूट किया गया था. हमें वायरल वीडियो की जांच में कोई आपत्तिजनक नारे नहीं मिले.
जयपुर पुलिस ने ट्विटर पर भी वायरल वीडियो को लेकर एक यूजर को जवाब देते हुए कहा, "जयपुर पुलिस ने उक्त वीडियो के तथ्यों को Verify किया तो उक्त घटनाक्रम में देश विरोधी नारे लगाने की बात के तथ्य नहीं पाए गए. इस तरह की अफवाहों पर ध्यान ना दें'.
मथुरा में मज़ार तोड़ने की पुरानी तस्वीरें भ्रामक दावे के साथ वायरल