सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के वेरीफ़ाइड ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट का स्क्रीनशॉट काफ़ी वायरल है. सोशल मीडिया यूज़र्स इसे शेयर करते हुए राहुल गांधी पर तंज कस रहे हैं.
इस ट्वीट में Tokyo Olympics के स्वर्ण पदक विजेता Neeraj Chopra की एक तस्वीर शेयर की गई. इसमें वो अपना पदक लेते हुए एक पोडियम पर खड़े दिखाई दे रहे हैं. इसके साथ कैप्शन दिया हुआ है 'पहले स्थान पर आने के बाद भी दूसरे नंबर पर क्यों खड़े हैं क्या ये सही है मोदी जी?"
मोती लाल वोरा को राहुल गाँधी के पैर छूते दिखाती इस तस्वीर का सच क्या है
7 अगस्त को नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक में 87.58 मीटर दूर भाला फेंक कर स्वर्ण पदक पर क़ब्ज़ा जमाया था. हरियाणा के पानीपत से ताल्लुक़ रखने वाले 23 साल के नीरज पहले भारतीय ट्रैक एंड फ़ील्ड एथलीट बन गये हैं जिसने ओलंपिक में गोल्ड जीता है.
ये भी बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी का ट्विटर अकाउंट 7 अगस्त को ट्विटर द्वारा 'temporary lock' कर दिया गया था. दिल्ली में एक 9 साल की छोटी बच्ची के साथ कथित तौर पर रेप के बाद हुई हत्या की घटना के संबंध में राहुल उसके माता पिता से मिले और वो फ़ोटो ट्विटर पर अपलोड की.
UP में अतिक्रमण हटाते प्रशासन का वीडियो भ्रामक दावे के साथ वायरल
Indian express की एक खबर के मुताबिक़ National commission for protection of child rights ने Twitter India को इस संबंध में एक नोटिस दिया. उन्होंने कहा कि राहुल गाँधी अपने ट्विटर अकाउंट से बच्ची के माता पिता की फ़ोटो हटा लें क्योंकि ये रेप पीड़िता की पहचान उजागर कर रहा है.
इन सब के बीच राहुल गांधी के कथित ट्वीट का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो गया.
फ़ेसबुक पर इस ट्वीट का स्क्रीनशॉट खूब शेयर हो रहा है. इसके साथ भी बिल्कुल वही दावा किया जा रहा है कि 'पहले स्थान पर आने के बाद भी दूसरे नंबर पर क्यों खड़े हैं क्या ये सही है मोदी जी?"
सड़क धंसने की ये वायरल तस्वीर कहाँ से है?
Rahul Gandhi के कथित ट्वीट का सच?
ये फ़ोटो मॉर्फ़ड है इसका सबूत इस स्क्रीनशॉट में ही छुपा है. तथ्य ये है कि नीरज चोपड़ा ने ओलंपिक में स्वर्ण पदक 7 अगस्त को जीता था जबकि वायरल ट्वीट में तारीख़ 5 अगस्त और समय 16.51 लिखी हुई है.
बूम ने राहुल गाँधी के ट्विटर हैंडल के कुछ पुराने ट्वीट भी देखना शुरू किया. हमने पाया कि 4:51 मिनट के स्टांप का ट्वीट राहुल गांधी ने 5 अगस्त को भारतीय पहलवान रवि दहिया के किया था. रवि दहिया ने 5 अगस्त को टोक्यो ओलंपिक में रजत पदक जीता था.
MP में बच्चा चोरी के शक में साधुओं की पिटाई का वीडियो दिल्ली बताकर वायरल
इस ट्वीट के अलावा 5 अगस्त को राहुल गाँधी ने पुरुष हॉकी टीम के खिलाड़ियों को भी बधाई दी थी. इसके अलावा संसद मार्च से भी जुड़ा एक ट्वीट किया था. यहाँ, यहाँ देखें.
फ़ेसबुक पर भी राहुल गाँधी ने 7 अगस्त को नीरज चोपड़ा को बधाई देता एक वीडियो शेयर किया था जिसका कैप्शन था 'तिरंगे को आसमान में लहराते हुए देखने से बड़ा कोई अहसास नहीं है। जय हिंद!!'