मोती लाल वोरा को राहुल गाँधी के पैर छूते दिखाती इस तस्वीर का सच क्या है?
बूम पहले भी इस तस्वीर का फ़ैक्ट चेक कर चुका है, तस्वीर में छत्तीसगढ़ के कांग्रेस नेता टीएस सिंह देव हैं और वो राहुल गाँधी के पैर नहीं छू रहे हैं.
Claim
92 साल के मोतीलाल वोरा, 51 साल के युवा राहुल गांधी के पैर पड़ रहे है और 88 साल के मनमोहन सिंह गुलदस्ता पकड़ रहे हें। कांग्रेस मे वही टिक पाएगा जो ऐसी गुलामी कर पाएगा
Fact
सोशल मीडिया पर वायरल एक तस्वीर में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और एक शख़्स नज़र आ रहा है. दावा किया जा रहा है कि वो शख़्स कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और तत्कालीन अंतरिम अध्यक्ष मोती लाल वोरा हैं जो राहुल गाँधी के पैर छू रहे हैं. बूम ने पहले भी इस तस्वीर के साथ किये गये दावे का खंडन किया है. ये वायरल तस्वीर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के शपथ ग्रहण समारोह की है. पत्रिका न्यूज़ की एक खबर के मुताबिक़ ज़मीन की ओर झुके हुए शख़्स दरअसल छत्तीसगढ़ के कांग्रेस नेता टीएस सिंह देव हैं. दरअसल हुआ ये कि कार्यक्रम में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को जो गुलदस्ता भेंट किया गया उसमें लगा धागा खुलकर ज़मीन में गिर गया. टीएस सिंह देव वहीं खड़े थे और खुद झुककर धागे को उठाने लगे. उसी तस्वीर को मोती लाल वोरा से जोड़कर वायरल कर दिया गया और दावा किया गया कि वो राहुल गांधी के पैर छू रहे हैं.