HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
लोकसभा चुनाव 2024No Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
लोकसभा चुनाव 2024No Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

क़तर द्वारा 8 भारतीयों की मौत की सज़ा को रद्द करने का झूठा दावा वायरल

बूम ने अपनी जांच में पाया कि क़तर द्वारा आठ भारतीयों को दी गई मौत की सज़ा को रद्द करने की घोषणा करते हुए कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है.

By - Anmol Alphonso | 4 Dec 2023 8:39 AM GMT

ोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फ़ोटो के साथ एक ोस्ट ाफ़ी ायरल हो ही ै, जिसमें िखा है कि क़तर ने 8 ोगों की ौत की ज़ा द्द रने की ोषणा की ै. ोस्ट में िखा है कि क़तर ने हा है कि ारत की दोस्ती धिक महत्वपूर्ण ै. ोस्ट को ोशल मीडिया पर इस ावे के ाथ ेयर िया जा हा है कि क़तर ने जासूसी रने के आरोपी पूर्व नौसेना अधिकारियों की ज़ा को द्द कर िया ै.

बूम ने अपनी जांच में पाया कि क़तर द्वारा आठ भारतीयों को दी गई मौत की स़जा को रद्द करने का दावा गलत है. क़तर ने सज़ा को रद्द करने की घोषणा करते हुए कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है.

ग़ौरतलब है कि 26 अक्टूबर 2023 को क़तर की एक दालत ने ात पूर्व नौसेना अधिकारियों और एक ाविक हित आठ भारतीयों को ौत की सज़ा ुनाई थी. यह भारतीय नागरिक निजी कंपनी अल दहरा के साथ काम कर रहे थे. इन आठ भारतीयों को पिछले साल अगस्त में इज़राइल की ओर से एक पनडुब्बी कार्यक्रम पर कथित तौर पर जासूसी करने के एक मामले में गिरफ्तार किया गया था. 

ारत ने इसे गंभीर रूप से चौंकाने वाला फैसला ताया है और इस ामले में भी कानूनी विकल्प तलाश रहा है. ौत की ज़ा के ख़िलाफ़ एक पील ायर की गई है. क़तर की एक च्च दालत ने याचिका को स्वीकार कर लिया है, जिसकी सुनवाई 1 दिसंबर 2023 को हुई और अगली सुनवाई 7 दिसंबर 2023 को होगी. 

ुबई ें आयोजित हो रहे COP28 िखर सम्मेलन के ौके पर 1 दिसंबर 2023 को प्रधान मंत्री नरेंद्र ोदी ने क़तर के मीर ेख मीम िन मद अल ानी के ाथ मुलाकात कर बातचीत की ी.

एक X यूज़र ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "ताजा खबर* तर ने 8 ोगों की ौत की जा द्द रने की ोषणा ी: हा कि ारत की दोस्ती धिक महत्वपूर्ण ै। लवा है ाई 👇"



फेसबुक पर एक यूज़र ने लिखा, "कतर ने 8 भारतीयों (पूर्व नेवी ऑफिसर) की फांसी की सजा रद्द किया.... ये है नये भारत की विदेश नीति का प्रभाव"



कई अन्य यूज़र्स ने भी इसी दावे के साथ ये पोस्ट ेयर किया ै.


फै़क्ट चेक 

बूम ने अपनी जांच में पाया कि क़तर द्वारा आठ भारतीयों को दी गई मौत की स़जा को रद्द करने का दावा गलत है. क़तर ने सज़ा को रद्द करने की घोषणा करते हुए कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है.

मने दावे से सम्बंधित कीवर्ड्स से सर्च किया. में क़तर द्वारा आधिकारिक ौर पर ौत की सज़ा को द्द रने की ोषणा रने ाली कोई भी विश्वसनीय न्यूज़ रिपोर्ट या ोई आधिकारिक यान हीं मिला जो ायरल ोस्ट में किए गए दावे की पुष्टी करता हो.

में इस मामले को कवर कर रहे ैनिक भास्कर के पत्रकार अभिनंदन मिश्रा की प्लेटफॉर्म X पर 1 दिसंबर 2023 की एक ोस्ट िली, जिसमें उन्होंने ताया कि ामले की सुनवाई 30 नवंबर 2023 को ुई थी और हली ार ूर्व भारतीय नौसेना अधिकारियों को दालत ें ोलने का ौका िया या.

ूम ने अभिनंदन मिश्रा से संपर्क िया, जिन्होंने में ताया कि क़तर की दालत ने ैसले को द्द रने की ोई ोषणा हीं की ै. मिश्रा ने हा, "जहां तक ुझे जानकारी ै, यह सच हीं ै. ामले की सुनवाई भी भी दालत में चल ही ै."

मिश्रा ने यह भी हा कि ामले ें गली सुनवाई 7 दिसंबर 2023 को ोनी ै.


सके अलावा, में 1 दिसंबर 2023 की हिंदुस्तान टाइम्स की एक न्यूज़ रिपोर्ट भी िली, जिसमें भारतीय नौसेना प्रमुख एडमिरल आर रि ुमार के वाले से हा या कि ारत रकार यह सुनिश्चित रने के िए हरसंभव प्रयास कर ही है कि क़तर में ौत की सज़ा ाए ूर्व भारतीय नौसेना कर्मियों को ापस ाया ाए. पूर्व नौसेना अधिकारी वरिष्ठ और अनुभवी हैं. हम उनकी सुरक्षा को सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहे हैं."



ूम ने मेल के माध्यम से क़तर के िदेश मंत्रालय से संपर्क िया ै, जवाब िलने पर स्टोरी को पडेट कर िया जाएगा. 

श्रीलंका के ौद्ध भिक्षु का वीडियो हिन्दू ंत का ताकर लत ावे से ायरल

Related Stories