फैक्ट चेक

राहुल गांधी के वक्फ बिल पर चर्चा से गायब रहने का दावा भ्रामक है

बूम को संसद टीवी के 2 अप्रैल के प्रसारण में राहुल गांधी लोकसभा में वक्फ (संशोधन) विधेयक पर चर्चा के दौरान कई मौके पर दिखाई दिए.

By -  Rohit Kumar |

8 April 2025 7:45 PM IST

Rahul Gandhi Parliament Waqf Bill discussion fact check

संसद में प्रवेश करते कांग्रेस नेता राहुल गांधी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. यूजर दावा कर रहे हैं कि लोकसभा में वक्फ (संशोधन) विधेयक पर चर्चा के दौरान राहुल गांधी पूरे दिन संसद से नदारद रहे और वोटिंग से ऐन पहले पहुंच गए.

बूम ने अपनी जांच में पाया कि 2 अप्रैल 2025 को लोकसभा में वक्फ (संशोधन) विधेयक पर चर्चा के दौरान राहुल गांधी के सदन के अंदर मौजूद थे. 

गौरतलब है कि लोकसभा और राज्यसभा से पास होने के बाद वक्फ बिल को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की मंजूरी मिल गई है. अब यह बिल कानूनी रूप से अस्तित्व में आ गया है. 

बिल को अगस्त 2024 में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी की ओर से सदन में पेश किया गया था. इस कानून के जरिए वक्फ संपत्तियों की पारदर्शिता सर्वेक्षण और दुरुपयोग रोकने समेत कई अहम बदलाव किए गए हैं. बिल के पास होने से पहले कई मुस्लिम समूहों ने धार्मिक स्वतंत्रता का उल्लंघन करते हुए इसकी आलोचना की. संसद में कांग्रेस ने दोनों सदनों में बिल के खिलाफ अपना पक्ष रखते हुए वोट किया.

एक्स पर एक यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘हिन्दुओं आंखें खोल के देख लो, राहुल गांधी सुबह से सदन में नहीं था. लेकिन अब रात 10 बजे तुम्हारी सम्पत्तियों पर अवैध कब्जे करवाने की नीयत से वक्फ बिल के खिलाफ वोट डालने संसद पंहुच चुका है. आखिर है तो फिरोज का पोता ही.’

(आर्काइव लिंक)

फेसबुक पर भी इसी दावे से यह वीडियो वायरल है.


(आर्काइव लिंक)

फैक्ट चेक

बूम ने दावे की पड़ताल के लिए संसद टीवी पर वक्फ बिल पर लोकसभा की कार्यवाही देखने पर पाया कि चर्चा के दौरान राहुल गांधी सदन में मौजूद थे.

लोकसभा में बजट सत्र के दौरान 2 अप्रैल 2025 को वक्फ बिल पर चर्चा हुई. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की जगह उपनेता गौरव गोगोई ने बिल को लेकर कांग्रेस का पक्ष रखा. हमने संसद टीवी के यूट्यूब चैनल पर लोकसभा में वक्फ बिल पर हुई इस पूरी कार्यवाही की फीड देखी.

संसद टीवी के यूट्यूब चैनल पर गौरव गोगोई के भाषण की क्लिप में 9 मिनट 47 सेकंड पर राहुल गांधी सदन में मौजूद नजर आते हैं. यह दोपहर एक बजकर 12 मिनट से एक बजकर 44 मिनट के बीच की कार्यवाही का वीडियो है. 



इसके बाद दोपहर करीब ढाई बजे तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी ने बिल पर अपनी पार्टी का पक्ष रखा. कल्याण बनर्जी वीडियो में भी 8 मिनट 43 सेकंड पर राहुल गांधी अपनी सीट पर दिखाई देते हैं.  



इसके बाद शाम 6 बजे के करीब कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने वक्फ बिल पर चर्चा में हिस्सा लिया. उनके भाषण के वीडियो में भी 10 मिनट 37 सेकंड पर राहुल गांधी सदन में दिखाई देते हैं. 

Full View


बिल पर वोटिंग से पहले सदन के सदस्यों का जवाब देने के दौरान केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरन रिजिजू के भाषण में भी 24 मिनट 50 सेकंड पर राहुल गांधी सदन में मौजूद नजर आते हैं. यह लोकसभा में रात 11 बजकर 34 मिनट से 12 बजे के बीच की कार्यवाही का वीडियो है.



इसके बाद सदन में वक्फ बिल पर वोटिंग की कार्यवाही शुरू हुई और बिल के समर्थन में 288 और विरोध में 232 वोट पड़े.

Full View


वक्फ (संशोधन) विधेयक लोकसभा में पारित होने के बाद राहुल गांधी संसद से बाहर आए. न्यूज एजेंसी एएनआई ने एक्स हैंडल पर रात के 2:24 बजे इसका वीडियो शेयर किया. 


Tags:

Related Stories