HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

क्या पंजाब के लोगों ने गुजरात जाकर 'आप' को वोट न देने की अपील की? फ़ैक्ट चेक

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो का संबंध गुजरात और हिमाचल प्रदेश चुनाव से नहीं है. असल में, यह वीडियो हरियाणा के आदमपुर का है.

By - Mohammad Salman | 13 Nov 2022 7:00 PM IST

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है, जिसके साथ दावा किया जा रहा है कि पंजाब से आये कुछ लोग घूम-घूमकर गुजरात की जनता को आम आदमी पार्टी से सावधान कर रहे हैं. वीडियो को शेयर करते हुए कहा जा रहा है कि पंजाब में 'आप' को वोट देकर ग़लती करने वाले पंजाबी अब गुजरात जाकर वहां के लोगों से अरविंद केजरीवाल को वोट नहीं देने की अपील कर रहे हैं.

इसी वायरल वीडियो को हिमाचल प्रदेश से भी जोड़कर शेयर किया गया है.

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो का संबंध गुजरात और हिमाचल प्रदेश के चुनाव से नहीं है. असल में, यह वीडियो हरियाणा के आदमपुर विधानसभा के खैरमपुर गाँव का है.

टीएमसी-भाजपा के बीच झड़प का पुराना वीडियो गुजरात के मोरबी से जोड़कर वायरल

गौरतलब है कि दिल्ली के बाद पंजाब में सरकार बना चुकी आम आदमी पार्टी बड़े ज़ोर-शोर के साथ गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में लड़ रही है. हिमाचल प्रदेश में बीते 12 नवंबर को मतदान हो चुका है. वहीं, गुजरात में अगले महीने की 1 और 5 दिसंबर को मतदान होने हैं. गुजरात में अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, भगवंत मान सहित 'आप' के कई शीर्ष नेता चुनाव प्रचार में जुटे हैं.

वायरल वीडियो में माइक से किसी को कहते हुए सुना जा सकता है, "आप जिसको मर्ज़ी वोट डालो लेकिन हमारी विनती आपसे यह है कि आम आदमी पार्टी को ग़लती से वोट मत डालना....पूरा पंजाब धरने पर बैठा हुआ है. पंजाब का किसान, पंजाब का मजदूर, पंजाब का जवान. और जिस वादे से आम आदमी पार्टी ने पंजाब में वोट ली थी कि हम नशामुक्त कर देंगे पंजाब को. नशा पंजाब में दुगना से तिगना हो गया है...हमने तो ग़लती कर दिया है आप इनको वोट देकर ग़लती मत कर देना."

कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव चंदन यादव ने ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "पंजाब से आये कुछ नागरिक दस्ते घूम-घूमकर गुजरात की जनता को AAP से सावधान कर रहे हैं. वे कह रहे हैं, 'हमने (पंजाबियों ने) गलती कर दी है आप को वोट देकर आप ये गलती मत करना.... किसी को वोट दे देना मगर AAP को वोट मत करना... पूरा पंजाब धरने पर बैठा हुआ है."

ट्वीट का आर्काइव वर्ज़न यहां देखें.

चंदन यादव ने इसी वीडियो को अपने वेरीफ़ाइड फ़ेसबुक पेज से भी शेयर किया और वीडियो के गुजरात से होने का दावा किया.

एक अन्य यूज़र ने वीडियो शेयर करते हुए दावा किया, "पंजाब के ये सरदार जी गुजरात के गांव गांव घूम घूम कर गुजराती प्रजा से अपील कर रहे है, जो गलती पंजाबियों ने की वो आप गुजराती लोग मत करना इस धूर्त गिरगिट जुठालाल बड़बोले अरविंद केजरीवाल।की बातों में मत आना आम आदमी पार्टी को वोट मत देना, हमारी भूल आपके लिए सबक है आप को वोट मत देना."

ट्वीट का आर्काइव वर्ज़न यहां देखें.

फ़ेसबुक पर वायरल अन्य पोस्ट यहां और यहां देखें.

एक फ़ेसबुक यूज़र ने इसी वीडियो को हिमाचल प्रदेश से जोड़कर शेयर किया.

पोस्ट यहां देखें.

T20 वर्ल्ड कप में भारत की हार के बाद वायरल हुए खिलाड़ियों के पुराने वीडियोज

फ़ैक्ट चेक

बूम ने वायरल वीडियो को ध्यानपूर्वक देखा और पाया कि वीडियो में एक स्थान पर एक बैनर के तले कुछ लोग धरने पर बैठे नज़र आते हैं. और बैनर में लिखा है - "अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन समस्त ग्रामवासी खैरमपुर"

हमने इससे हिंट लेते हुए गूगल सर्च किया तो पाया कि खैरमपुर गांव हरियाणा के हिसार ज़िले में मौजूद है.

इसके बाद, हमने संबंधित कीवर्ड की मदद से खोज की तो 10 नवंबर 2022 को प्रकाशित अमर उजाला की एक रिपोर्ट मिली.

इस रिपोर्ट में उसी बैनर के तले लोगों को धरने पर बैठे हुए देखा जा सकता है जो बैनर वायरल वीडियो में देखने को मिलता है.

रिपोर्ट में बताया गया है कि आदमपुर उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश हिसार के मंडी आदमपुर के गांव खैरमपुर में स्कूल बचाओ-शिक्षा बचाओ कमेटी द्वारा शिक्षकों की कमी को लेकर राजकीय कन्या प्राथमिक पाठशाला के बाहर दिए जा रहे धरने पर पहुंचकर अपना समर्थन दिया.

हरियाणा की आदमपुर विधानसभा में हाल ही में उपचुनाव हुए थे जिसमें बीजेपी प्रत्याशी भव्य बिश्नोई को जीत हासिल हुई थी.

हमारी अब तक की जांच से स्पष्ट हो जाता है कि वायरल वीडियो गुजरात या हिमाचल प्रदेश का नहीं है, बल्कि हरियाणा की आदमपुर विधानसभा के अंतर्गत आने वाले खैरमपुर गांव का है.

इस बीच, हमें जांच के दौरान IBN24 News Network के वेरीफ़ाइड यूट्यूब चैनल पर 1 नवंबर 2022 को अपलोड हुआ वीडियो मिला, जिसमें वायरल वीडियो से मेल खाते कई दृश्य मिले.

इस वीडियो में रिपोर्टर शुरुआत में ही आदमपुर विधानसभा के खैरमपुर का ज़िक्र करता है. इसके बाद, स्क्रीन पर एक बैनर नज़र आता है, जिसपर लिखा है- "जी ओ जी स्कीम (खुशहाली के रखवाले) को पुनः स्थापित करो"

नीचे बैनर में, "पंजाब सरकार की तरफ़ से जी ओ जी टीम के ख़िलाफ़ लिया गया .. फ़ैसला वापस लो! और भूतपूर्व सैनिकों की एकता जिंदाबाद, आम आदमी पार्टी मुर्दाबाद" लिखा हुआ नज़र आता है.

यह वही बैनर है जो वायरल वीडियो की शुरुआत में दिखाई पड़ता है.

हमने वायरल वीडियो और यूट्यूब वीडियो में नज़र आने वाले बैनर के बीच तुलनात्मक विश्लेषण किया है. नीचे देखें.

वीडियो में आगे बताया गया है कि इस वीडियो में नज़र आने वाले लोग भूतपूर्व सैनिक हैं जो पंजाब से हरियाणा के आदमपुर विधानसभा उपचुनाव में आम आदमी पार्टी का विरोध करने आये हैं.

भूतपूर्व सैनिकों के इस प्रदर्शन में शामिल भूतपूर्व फ्लाइंग ऑफिसर कमल वर्मा बताते हैं कि हम सब एक्स सर्विसमेन हैं जो पंजाब से आये हैं. वहां पर आम आदमी पार्टी की सरकार है. यहां पर जो उपचुनाव होने जा रहा है आदमपुर विधानसभा का, हम उसमे आदमी पार्टी का विरोध करने आये हैं.

इसके अलावा, वीडियो में दर्जनों गाड़ियों के उसी काफ़िले को भी देखा जा सकता है जो वायरल वीडियो में नज़र आता है. IBN24 न्यूज नेटवर्क ने 1 नवंबर 2022 को इसी वीडियो को अपने फ़ेसबुक पेज पर लाइव स्ट्रीम के रूप में शेयर किया था.

Full View

आम आदमी पार्टी ने आदमपुर उपचुनाव में सतेंद्र सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया था. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आदमपुर में रोड शो भी किया लेकिन फिर भी आदमपुर में पार्टी को जीत नहीं नहीं दिला सके.

क्या विराट कोहली ने क्रिकेट से लिया संन्यास? नहीं, वायरल दावा फ़र्ज़ी है

Tags:

Related Stories