Boom Live

Trending Searches

    Boom Live

    Trending News

      • फैक्ट चेक
      • एक्सप्लेनर्स
      • फास्ट चेक
      • अंतर्राष्ट्रीय
      • वेब स्टोरीज़
      • राजनीति
      • वीडियो
      • Home-icon
        Home
      • Authors-icon
        Authors
      • Careers-icon
        Careers
      • फैक्ट चेक-icon
        फैक्ट चेक
      • एक्सप्लेनर्स-icon
        एक्सप्लेनर्स
      • फास्ट चेक-icon
        फास्ट चेक
      • अंतर्राष्ट्रीय-icon
        अंतर्राष्ट्रीय
      • वेब स्टोरीज़-icon
        वेब स्टोरीज़
      • राजनीति-icon
        राजनीति
      • वीडियो-icon
        वीडियो
      Trending Tags
      TRENDING
      • #Operation Sindoor
      • #Narendra Modi
      • #Pahalgam Terrorist Attack
      • #Rahul Gandhi
      • #Waqf Amendment Act 2025
      • Home
      • फैक्ट चेक
      • क्या विराट कोहली ने क्रिकेट से लिया...
      फैक्ट चेक

      क्या विराट कोहली ने क्रिकेट से लिया संन्यास? नहीं, वायरल दावा फ़र्ज़ी है

      बूम ने पाया कि वायरल वीडियो पुराना है और विराट कोहली के संन्यास लेने का दावा पूरी तरह से फ़र्ज़ी है.

      By - Mohammad Salman |
      Published -  11 Nov 2022 10:35 AM
    • क्या विराट कोहली ने क्रिकेट से लिया संन्यास? नहीं, वायरल दावा फ़र्ज़ी है

      सोशल मीडिया पर भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली का एक वीडियो इस दावे से वायरल हो रहा है कि उन्होंने क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. इस प्रेस कांफ्रेंस के वीडियो को शेयर करते हुए यूज़र्स विराट कोहली को अलविदा कह रहे हैं. कुछ यूज़र्स ने वीडियो को बतौर लाइव स्ट्रीम शेयर किया है.

      बूम ने पाया कि वायरल वीडियो हालिया नहीं बल्कि एशिया कप 2022 में पाकिस्तान से मिली हार के बाद का है और विराट कोहली के संन्यास लेने का दावा फ़र्ज़ी है.

      ABP ओपिनियन पोल का पुराना एडिटेड वीडियो हिमाचल में कांग्रेस की जीत के दावे से वायरल

      वायरल वीडियो में विराट कोहली प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए नज़र आ रहे हैं. इसमें वो पाकिस्तान और भारत के बीच हुए मैच का ज़िक्र करते नज़र आते हैं.

      गौरतलब है कि टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड से मिली 10 विकेट की करारी हार के बाद भारतीय क्रिकेट फैंस अपनी नाराज़गी जाहिर कर रहे हैं. सेमीफाइनल जैसे महत्वपूर्ण मैच में टीम के लचर प्रदर्शन के बाद से इस बात पे बहस छिड़ गई है कि अब कई सीनियर खिलाड़ियों को संन्यास ले लेना चाहिए.

      फ़ेसबुक पर एक यूज़र ने विराट कोहली की प्रेस कांफ्रेंस का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "विराट कोहली ने क्रिकेट से लिया संन्यास, अलविदा विराट कोहली"

      इसी दावे के साथ कई फ़ेसबुक यूज़र्स ने वीडियो को बतौर लाइव स्ट्रीम शेयर किया है.


      चीन में आयोजित 'ड्रैगन परेड' का पुराना वीडियो भारत के केरल का बताकर वायरल

      फ़ैक्ट चेक

      बूम ने वायरल वीडियो के साथ किये गए दावे की सत्यता जांचने के लिए सबसे पहले मीडिया रिपोर्ट्स खंगाली. इस दौरान हमें ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली जिसमें विराट कोहली के संन्यास लेने की ख़बर की पुष्टि की गई हो.

      टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैच में मिली हार के बाद पत्रकारों ने टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ से कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, आर आश्विन सहित भुवनेश्वर कुमार के भविष्य पर सवाल किया था.

      इसके जवाब में राहुल द्रविड़ ने सीनियर खिलाड़ियों के संन्यास के सवाल पर विराम लगाते हुए कहा था कि "अभी इस बारे में बात करना जल्दबाजी होगी, एक सेमीफाइनल मैच के बाद... ये लोग हमारे लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. हमें इस पर विचार करने के लिए कुछ साल मिले हैं. अभी इस बारे में बात करने या सोचने का सही समय नहीं है. जैसे-जैसे हम आगे बढ़ेंगे और अगले विश्व कप की तैयारी करने की कोशिश करेंगे, हमारे पास पर्याप्त समय, पर्याप्त मैच होंगे."

      हमने टीम इंडिया के खिलाड़ियों से जुड़ी अन्य मीडिया रिपोर्ट्स भी खंगाली लेकिन किसी भी खिलाड़ी के संन्यास लेने की बात को लेकर कहीं कोई रिपोर्ट नहीं मिली. यदि ऐसा होता तो निश्चित तौर पर मीडिया जगत में यह बड़ी सुर्खी बनती.

      विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में हार के बाद ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने हार पर निराशा ज़रूर ज़ाहिर की थी लेकिन टूर्नामेंट के कुछ बेहतरीन पलों का ज़िक्र करते हुए आगे बेहतर होने के लक्ष्य की ओर बढ़ने की बात कही थी.

      इस ट्वीट में उन्होंने कहीं भी अपने संन्यास या क्रिकेट करियर के भविष्य के बारे में टिप्पणी नहीं की.

      We leave Australian shores short of achieving our dream and with disappointment in our hearts but we can take back a lot of memorable moments as a group and aim to get better from here on. pic.twitter.com/l5NHYMZXPA

      — Virat Kohli (@imVkohli) November 11, 2022

      इसके बाद, हमने विराट कोहली के संन्यास लेने के दावे से वायरल वीडियो को चेक किया. हमने पाया कि यह वीडियो एशिया कप 2022 में भारत को पाकिस्तान से मिली हार के बाद का है, जब विराट कोहली प्रेस कांफ्रेंस में पत्रकारों के सवाल का जवाब दे रहे थे.

      वीडियो सुनने पर कोहली टीम के ख़राब प्रदर्शन पर उठते सवाल का जवाब देते हैं. और अपने कम बैक पर बात रखते हैं. साथ ही पाकिस्तान का ज़िक्र करते हुए मोहम्मद नवाज़, बाबर आज़म सहित शादाब खान के गेम चेंजिंग परफॉर्मेंस पर टिप्पणी करते नज़र आते हैं.

      जांच के दौरान हमें यह वीडियो न्यूज़ एजेंसी एएनआई के यूट्यूब चैनल पर 5 सितंबर 2022 को अपलोड हुआ मिला.

      वीडियो के टाइटल और डिस्क्रिप्शन में दी गई जानकारी के अनुसार, इस वीडियो में विराट कोहली ने एशिया कप 2022 में पाकिस्तान से हारने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया था.

      इस वीडियो में कोहली को जर्सी में देखा जा सकता है. विराट कोहली उन्हीं बातों को दोहराते हुए नज़र आते हैं जो बातें वायरल वीडियो में सुनने में आती हैं.

      इसके अलावा, विराट कोहली के बैकग्राउंड में नज़र आने वाले ब्रांड्स नेम भी वही हैं जो वायरल वीडियो में हैं. इसके अलावा, बैकग्राउंड में 'एशिया क्रिकेट काउंसिल' का लोगो भी देखा जा सकता है.

      हमें यह वीडियो गल्फ़ न्यूज़ के यूट्यूब चैनल पर भी 5 सितंबर 2022 को अपलोड हुआ मिला. गल्फ़ न्यूज़ के अनुसार, यह वीडियो एशिया कप 2022 में भारत-पाकिस्तान मैच के बाद का है.

      एशिया कप 2022 में भारत और पाकिस्तान के बीच 4 सितंबर 2022 को दुबई में खेले गए सुपर 4 मुक़ाबले में भारत को हार का सामना करना पड़ा था. पाकिस्तान ने यह मैच 5 विकेट से जीता था.

      एशिया कप 2022 में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा थे. विराट कोहली ने एक लम्बे आराम के बाद टीम में वापस आये थे और दो फिफ्टी सहित एक शतकीय पारी खेली थी.

      क्या ऋषि सुनक ने कहा कि वे भारत दौरे पर ताजमहल नहीं, अयोध्या जाएंगे? फ़ैक्ट चेक

      Tags

      Virat KohliViral VideoFact Check
      Read Full Article
      Claim :   विराट कोहली ने क्रिकेट से लिया संन्यास, अलविदा विराट कोहली
      Claimed By :  Facebook Posts
      Fact Check :  False
      Next Story
      Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors.
      Please consider supporting us by disabling your ad blocker. Please reload after ad blocker is disabled.
      X
      Or, Subscribe to receive latest news via email
      Subscribed Successfully...
      Copy HTMLHTML is copied!
      There's no data to copy!