T20 वर्ल्ड कप में भारत की हार के बाद वायरल हुए खिलाड़ियों के पुराने वीडियोज
बूम ने पाया कि वायरल हुए रोहित शर्मा, विराट कोहली, एमएस धोनी और सूर्यकुमार यादव के ये वीडियो पुराने हैं और ये टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में भारत की हार के बाद पोस्ट नहीं किए गए हैं.
सोशल मीडिया पर विराट कोहली, रोहित शर्मा और महेंद्र सिंह धोनी समेत भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों के कई वीडियो काफ़ी वायरल हो रहे हैं. वायरल वीडियोज को इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि इन खिलाड़ियों ने हाल ही में टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों मिली हार के बाद अपने प्रशंसकों के लिए भावुक संदेश ज़ारी किए हैं.
गौरतलब है कि बीते 10 नवंबर 2022 को भारतीय क्रिकेट टीम(पुरुष) टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों हार गई. जिसके बाद 13 नवंबर 2022 को फाइनल खेलने का सपना धराशायी हो गया. अब फाइनल इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा. .
नीचे सिलसिलेवार तरीके से पढ़ें भारतीय क्रिकेटरों के वायरल वीडियोज और उससे जुड़ी उनकी सच्चाई के बारें में
रोहित शर्मा
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा का एक वीडियो इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि उन्होंने टी20 विश्व कप से बाहर होने के बाद प्रशंसकों के लिए भावुक मैसेज देते हुए यह वीडियो ज़ारी किया.
वायरल हो रहे वीडियो को अंग्रेज़ी कैप्शन के साथ फ़ेसबुक पर साझा किया जा रहा है, जिसमें लिखा हुआ है "टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद देखिए रोहित शर्मा का भारतीय फैंस के लिए इमोशनल मैसेज"
हालांकि वायरल वीडियो का रिवर्स इमेज और कीवर्ड सर्च करने पर हमने पाया कि यह वीडियो हालिया टी20 वर्ल्ड कप से करीब डेढ़ साल पहले अप्रैल 2021 का है.
दरअसल रोहित शर्मा ने 30 अप्रैल 2021 को अपने फेसबुक पेज पर यह वीडियो पोस्ट किया था. इस वीडियो में उन्होंने अपने जन्मदिन पर बधाई देने वालों को धन्यवाद किया था और सभी लोगों से उस समय कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए कहा था.
विराट कोहली
इसी तरह विराट कोहली का भी एक पुराना वीडियो काफ़ी वायरल हो रहा है, जिसमें वह 2018 में आईपीएल से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के बाहर होने के बाद अपने टीम के प्रशंसकों के लिए भावुक बयान दे रहे थे. लेकिन उस वीडियो को इस दावे के साथ साझा किया गया कि यह टी20 विश्व कप से भारत के बाहर होने के बाद का है.
इस वीडियो को भी अंग्रेज़ी कैप्शन के साथ ही फ़ेसबुक पर शेयर किया जा रहा है, जिसका हिंदी अनुवाद है "इंग्लैंड के खिलाफ मैच हारने के बाद रोते हुए विराट कोहली, विराट कोहली का भावुक संदेश, टीम और मेरा सपोर्ट करने के लिए धन्यवाद".
बूम ने जब इस वीडियो की जांच की तो पाया कि वायरल वीडियो मई 2018 का है, जब कोहली ने उस साल के आईपीएल में आरसीबी के अच्छा प्रदर्शन नहीं करने के बाद यह वीडियो ज़ारी किया था.
विराट कोहली ने 24 मई 2018 को इस वीडियो को अपने अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा था "मैं वास्तव में इस धारणा में विश्वास करता हूं कि 'आप या तो जीतते हैं या आप सीखते हैं'. हमने कड़ी मेहनत की और अपना सब कुछ दिया लेकिन एक बात निश्चित है कि अगले सीजन में हम निश्चित रूप से इस सीज़न से मिली सीख के साथ पहले से कहीं अधिक मजबूती के साथ वापसी करेंगे. ध्यान रखें". अपने ट्वीट में उन्होंने आईपीएल 2018 वाला हैशटैग भी यूज किया था.
इसके अलावा प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए विराट कोहली का एक और पुराना वीडियो इस झूठे दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि इंग्लैंड से भारत के हारने के बाद उन्होंने क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की. कई फेसबुक यूज़र्स ने ऐसे दावों वाले कैप्शन के साथ पुराने वीडियो को शेयर किया
हालांकि हमने अपनी जांच में पाया कि यह वीडियो एशिया कप 2022 में पाकिस्तान से भारत को मिली हार के बाद की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस का है.
इससे संबंधित वीडियो 5 सितंबर 2022 को समाचार एजेंसी ANI के यूट्यूब चैनल पर भी अपलोड किया गया था. इस वीडियो में वे दृश्य देखे जा सकते हैं जो वायरल वीडियो में मौजूद हैं.
हालांकि विराट कोहली ने इंग्लैंड के हाथों मिली हार के बाद भी एक ट्वीट किया लेकिन उसमें उन्होंने संन्यास का कोई उल्लेख नहीं किया. आप कोहली के द्वारा 11 नवंबर को किए गए ट्वीट को देख सकते हैं.
महेंद्र सिंह धोनी
विराट कोहली और रोहित शर्मा की तरह पूर्व भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी का भी एक वीडियो काफ़ी वायरल हो रहा है. जुलाई 2019 से ही इंटरनेट पर मौजूद पूर्व भारतीय क्रिकेटर एमएस धोनी का वह वीडियो जिसमें वे रिजल्ट के बजाय तैयारियों और उसके लिए अपनाई गई प्रक्रियाओं पर ध्यान देने की बात कह रहे हैं, को इस दावे के साथ साझा किया जा रहा है कि यह 10 नवंबर 2022 को हुए मैच में भारत को मिली हार के बाद का है.
वीडियो को अंग्रेज़ी कैप्शन के साथ ही शेयर किया जा रहा है, जिसका हिंदी अनुवाद है "सेमीफाइनल में भारत को मिली हार के बाद भावुक हुए एमएस धोनी ने दिया ह्रदय विदारक बयान".
हालांकि जब हमने यूट्यूब पर वायरल वीडियो से संबंधित कीवर्ड की मदद से सर्च किया तो पाया कि यह वीडियो काफ़ी पुराना है. यूट्यूब पर यह वीडियो 21 मई 2021 को अपलोड किया गया था.
सूर्यकुमार यादव
पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में शुमार रहे सूर्य कुमार यादव का एक पुराना वीडियो जो एक इंस्टाग्राम लाइव का छोटा हिस्सा था, उसे इस दावे के साथ साझा किया किया गया कि टी20 वर्ल्ड कप में भारत की हार के बाद सूर्य कुमार यादव रोने लगे.
फ़ेसबुक पर यह वीडियो अंग्रेज़ी कैप्शन के साथ मौजूद है, जिसका अर्थ है "टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद रोते सूर्यकुमार यादव".
हालांकि बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो एक पुराने और लंबे इंस्टाग्राम लाइव का है, जिसमें वे अन्य भारतीय क्रिकेटरों के साथ हंसते और मुस्कुराते हुए बातचीत कर रहे थे न कि रो रहे थे.
वीडियो को अंग्रेज़ी कैप्शन के साथ शेयर किया जा रहा है, जिसका हिंदी अनुवाद है 'टी20 वर्ल्ड कप से भारत के बाहर होने के बाद रोते हुए सूर्यकुमार यादव'
26 जुलाई 2022 को यूट्यूब पर अपलोड किए गए इस लंबे वीडियो में 1:23 पर एक इंस्टाग्राम लाइव में ऋषभ पंत, रोहित शर्मा, युजेंद्र चहल और सूर्यकुमार यादव के बीच हो रही बातचीत को देखा जा सकता है. साथ ही इसी समय अंतराल पर सूर्य कुमार यादव से जुड़े उन दृश्यों को साफ़ देखा जा सकता है, जिसको एडिट कर झूठे दावों के साथ साझा किया जा रहा है.
हालांकि 2022 वर्ल्ड कप से भारत के बाहर होने के बाद सूर्यकुमार यादव ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट किया और लिखा, "इतना करीब, फिर भी बहुत दूर, प्रशंसकों का आभारी हूं जो काफ़ी उत्तेजित करने वाला माहौल बना देते हैं, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि हम दुनिया में कहां है. टीम के साथियों और सहयोगी स्टाफ़ द्वारा की गई कड़ी मेहनत और एक दूसरे का समर्थन करने के लिए गर्व और धन्यवाद. अपने देश के लिए खेलने पर गर्व है. हम दिखेंगेऔर मजबूत होकर वापस आएंगे.