HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फ़ैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फ़ास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
लोकसभा चुनाव 2024No Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फ़ैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फ़ास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
लोकसभा चुनाव 2024No Image is Available
फ़ैक्ट चेक

क्या Congress की किसान न्याय रैली में मंच से सिर्फ़ अज़ान पढ़ी गई?

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने भ्रामक वीडियो शेयर कर लिखा कि प्रियंका गाँधी ने तुष्टिकरण किया.

By - Devesh Mishra | 14 Oct 2021 1:27 PM GMT

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसमें कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी एक रैली के मंच पर खड़ी दिखाई दे रही हैं और मंच से अज़ान पढ़ी जा रही है. वीडियो में कुछ लोगों की बाईट भी शामिल है जिसमें वो लोग ये कह रहे हैं कि प्रियंका गाँधी के मंच से अज़ान पढ़ी गई है और ये उनकी तुष्टिकरण की राजनीति है.

ये वीडियो कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी की 10 अक्टूबर को वाराणसी में आयोजित किसान न्याय रैली का है.

नहीं, दिल्ली की अकबर रोड का नाम बदलकर सम्राट विक्रमादित्य मार्ग नहीं किया गया

ट्विटर पर भाजपा (BJP) के राष्ट्रीय प्रवक्ता और नेता संबित पात्रा ने इस वीडियो को शेयर किया और कैप्शन लिखा 'तो प्रियंका वाड्रा और कांग्रेस ने 14 अक्टूबर को अपनी रैली में तुष्टिकरण के लिये ऐसा किया.' ट्वीट के रिप्लाई में पात्रा ने रैली की तारीख़ सही कर उसे 10 अक्टूबर भी बताया.


(आर्काइव वर्जन)

 बिल्कुल इसी कैप्शन के साथ संबित पात्रा ने इस वीडियो को अपने फ़ेसबुक अकाउंट से भी शेयर किया है.


ट्विटर पर ये वीडियो खूब शेयर किया गया और इसके साथ यही दावा किया गया कि प्रियंका गांधी की रैली में मंच से अज़ान पढ़ी गई है जो कि मुस्लिम तुष्टिकरण के लिये किया गया है.


क्या प्रियंका गांधी की रैली में सिर्फ़ अज़ान पढ़ी गई? फ़ैक्ट चेक

10 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के वाराणसी में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी की किसान न्याय रैली का आयोजन था. बूम ने पाया कि रैली की शुरुआत में ही प्रियंका गांधी के मंच पर आने के बाद सभी धर्मों के धार्मिक गुरुओं द्वारा भाईचारे की गंगा-जमुनी तहज़ीब के तहत स्तुति करवाई गई थी.

UP में दुर्गा पूजा के दौरान साम्प्रदायिक हिंसा बताकर छत्तीसगढ़ का वीडियो वायरल

बूम ने १० अक्टूबर को यूपी के वाराणसी में हुई कांग्रेस की रैली का डेढ़ घंटे का पूरा वीडियो देखा. वीडियो को कांग्रेस के आधिकारिक यूट्यूब पेज पर 'Live: Smt Priyanka Gandhi Kisan Nyay rally Varanasi Uttar Pradesh' शीर्षक के साथ अपलोड किया गया था.

Full View

वीडियो के पहले 30 सेकंड में कुछ सुनाई नहीं दे रहा है वहाँ का ऑडियो गायब है.

इसके तुरंत बाद वीडियो में एक कांग्रेस कार्यकर्ता को जनता को संबोधित करते देखा जा सकता है. 0.58 के टाइमस्टैम्प पर कांग्रेस कार्यकर्ता को यह कहते सुना जा सकता है 'सबसे पहले हम अपनी परम्पराओं के अनुसार ... कांग्रेस पार्टी का हमेशा रहा है कि सर्व धर्म सद्भाव हम अपनाते रहें हैं तो सबसे पहले हमारे हिन्दू धर्म के जो साथी यहाँ पर आएं हैं उनसे मैं निवेदन करता हूँ कि मंत्रोचार के साथ जो है ... फिर हमारे मुस्लिम भाई फिर हमारे सिख भाई फिर हमारे ईसाई भाई जो हैं वो वहाँ पर स्वागत करेंगे और फिर आ के यहां पे भेंट करेंगे'.

वीडियो पंजाब सीएम चरणजीत सिंह चन्नी को ईसाई दीक्षा ग्रहण करते नहीं दिखाता

टाइमस्टैम्प 1.53 और 5.03 के बीच, वीडियो में फिर से ऑडियो नहीं है. 5.04 के टाइमस्टैंप पर आडियो लौटता है और 'हर हर महादेव' का जाप सुनाई देता है.

अज़ान 5.44 के टाइमस्टैम्प से शुरू होती है और उसके बाद सिख प्रार्थना (गुरबानी) होती है. बाद में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रियंका गांधी का स्वागत किया. प्रियंका गांधी वीडियो में 54.50 टाइमस्टैम्प पर जनता को संबोधित करती हैं और दुर्गा मंत्र का पाठ करती हैं.

Full View

बूम को इसी रैली का एक और वीडियो मिला जिसमें हिंदू धर्मगुरु के द्वारा रैली की शुरुआत में ही करवाये गये मंत्रजाप का स्पष्ट फ़ुटेज दिखाई देता है.

Full View


Navbharat Times की एक खबर के मुताबिक़ प्रियंका गाँधी की न्याय रैली का आग़ाज़ 'हर हर महादेव, गुरबाणी और अज़ान' से हुआ था. खबर में लिखा है कि रैली की शुरुआत सभी धर्मों के धर्मगुरुओं से भाईचारे के प्रतीक के तौर पर स्तुति करवाई गई थी.

क्या अरविंद केजरीवाल ने कोयला दान करने के लिए अख़बार में विज्ञापन दिया है?

बूम ने 10 अक्टूबर को किसान न्याय रैली में श्लोक वाचन करने वाले हिंदू धर्मगुरु मुकेश पाण्डेय से बात की. उन्होंने बूम को बताया कि वे और उनके 10 अन्य शिष्यों ने रैली में स्वागत स्वरूप स्वस्तिक मंत्र का वाचन किया था. मुकेश ने कहा कि वाराणसी की परंपरा के अनुसार सभी धर्मों के लोग एक साथ गंगा जमुनी तहज़ीब के तौर पर श्लोक, गुरबाणी और अज़ान पढ़ते हैं. मुकेश पाण्डेय काशी विद्या परिषद में संस्कृत के आचार्य और प्रिंसिपल भी हैं.

Related Stories