HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

मुस्लिम टोपी लगाए PM मोदी की फ़र्ज़ी तस्वीरें वायरल

बूम ने पाया कि वायरल तस्वीरों को अलग से मुस्लिम टोपी जोड़कर एडिट किया गया है.

By - Sachin Baghel | 13 Feb 2023 3:24 PM IST

सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिसमें वह मुस्लिम टोपी पहने हुए दिख रहे हैं. सोशल मीडिया यूज़र्स इस तस्वीर को व्यंग के साथ शेयर करते हुए पीएम मोदी पर कटाक्ष कर रहे हैं.

दरअसल बीते शुक्रवार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंबई में बोहरा समुदाय से सम्बंधित अलजामी-तुस-सैफियाह (सैफी अकादमी) के नए परिसर का उद्घाटन किया. इसी सन्दर्भ में वायरल तस्वीरें शेयर करते हुए कहा जा रहा है कि पीएम मोदी को आखिरकार मुस्लिम टोपी पहननी पड़ी

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल तस्वीरें फ़र्ज़ी हैं जिन्हें टोपी जोड़कर एडिट किया गया है.

मेरठ में महिला से रेप की कोशिश करने वाला शख़्स मुस्लिम नहीं बल्कि हिन्दू है

बूम को वायरल तस्वीरें में से एक तस्वीर व्हाट्सएप टिपलाइन पर प्राप्त हुई जिसके साथ कहा गया था,'आखिरी मुल्ला ने टोपी पहना दिया.'



अन्य दो तस्वीरों को ट्विटर पर शेयर करते हुए यूज़र ने लिखा,'शिंदे चौंक गए.. एक पल के लिए सोचा “क्या मैंने AIMIM से हाथ मिलाया?'

आर्काइव वर्जन यहाँ देखें. 

फ़ैक्ट चेक 

बूम ने सबसे पहले टिपलाइन पर प्राप्त हुई तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया तो न्यूज़ एजेंसी एएनआई (ANI) का 10 फरवरी 2023 का ट्वीट मिला जिसमें प्रधानमंत्री मोदी की वायरल तस्वीरों से मिलती-जुलती कई तस्वीरें थी. ट्वीट में बताया गया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंबई में अलजामी-तुस-सैफियाह के नए परिसर का उद्घाटन किया और सभा को संबोधित किया.'

'द फ्री प्रेस जर्नल' की 11 फ़रवरी 2023 की रिपोर्ट में हुबहू यही तस्वीर इस्तेमाल की गई थी. तस्वीर को मुंबई में बोहरा समुदाय के एक कार्यक्रम का बताया गया था. 



आगे और सर्च करने पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर भी इस कार्यक्रम को लेकर कई तस्वीरें शेयर की गयी थी, लेकिन किसी भी तस्वीर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुस्लिम टोपी लगाए हुए नहीं दिखे. ट्विटर पर वायरल तस्वीरों में से एक इसमें देखी जा सकती है. 



एक अन्य वायरल तस्वीर जिसमें पीएम मोदी पुस्तक की तरफ देख रहे हैं वह पीएम मोदी के ट्वीटर पर मौजूद है.



बूम को महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के ट्विटर टाइमलाइन पर इस कार्यक्रम का पूरा वीडियो मिला. वीडियो को अंत तक देखा लेकिन कहीं भी पीएम मोदी मुस्लिम टोपी पहने नहीं दिखते हैं न हि कोई उनसे इस तरह का अनुरोध करता है. वीडियो के अंत में पीएम मोदी को आयोजक शॉल और माला देकर सम्मानित भी करते हैं. उसी समय हम वायरल तस्वीर के समान दृश्य देख सकते हैं.

क्या इस तस्वीर में हिंडनबर्ग चीफ़ के साथ खड़े हैं राहुल गांधी? फ़ैक्ट चेक 

Tags:

Related Stories