HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

पीएम मोदी की पत्नी जशोदाबेन के कांग्रेस में शामिल होने का फेक स्क्रीनशॉट वायरल

बूम ने अपनी जांच में पाया कि जशोदाबेन के कांग्रेस जॉइन करने का वायरल स्क्रीनशॉट फेक है. वह पार्टी में शामिल नहीं हुई हैं.

By - Shefali Srivastava | 30 March 2024 5:02 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी जशोदाबेन के कांग्रेस में शामिल होने के दावे से एक स्क्रीनशॉट वायरल है. बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल स्क्रीनशॉट फेक है, इसे एडिट करके बनाया गया है. साथ ही यह भी पता चला कि जशोदाबेन ने कोई राजनीतिक दल जॉइन नहीं किया है.

गौरतलब है कि 19 अप्रैल से लोकसभा चुनाव शुरू हो रहे हैं. पीएम मोदी की पत्नी जशोदाबेन को लेकर चुनाव से पहले अक्सर फेक दावे वायरल होते रहते हैं. बूम ने पहले भी जशोदाबेन से जुड़े दावों का फैक्ट चेक किया है. पढ़ें

वायरल हो रहे ग्राफिक में टीवी न्यूज चैनल आजतक का लोगो के साथ ब्रेकिंग न्यूज प्लेट का इस्तेमाल किया गया है. एक फेसबुक यूजर ने इसे शेयर करते हुए लिखा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी जशोदाबेन मोदी कांग्रेस में शामिल. ये खबर सच है क्या?

Full View

 पोस्ट देखें 

आर्काइव पोस्ट देखें

यह भी पढ़ें -जशोदाबेन की आरटीआई आवेदन करने की पुरानी तस्वीर भ्रामक दावे से वायरल

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक यूजर @SamKhasa_ ने  भी इसी कैप्शन के साथ पोस्ट शेयर किया.


आर्काइव लिंक देखें

इसी तरह फेसबुक पर एक और दावा किया जा रहा है, 'कांग्रेस में शामिल होने के साथ जशोदाबेन ने यह भी कहा कि जो अपनी पत्नी को मान-सम्मान नहीं दे सकता वह हिंदू कहलाने के लायक नहीं है.'


आर्काइव लिंक देखें

 फैक्ट चेक

बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल ग्राफिक को फोटोशॉप की मदद से एडिट किया गया है. बूम ने दावे की पड़ताल के लिए सबसे पहले वायरल ग्राफिक पर गौर किया, जिससे यह एडिटेड मालूम हुई. आजतक के ब्रेकिंग न्यूज ग्राफिक के फॉन्ट थोड़े अलग हैं, साथ ही उसमें पूर्ण विराम का इस्तेमाल नहीं होता. जबकि वायरल ग्राफिक का फॉन्ट अलग लग रहा है, साथ ही उसमें पूर्ण विराम भी दिख रहा है.



इसके बाद हमने आजतक के यूट्यूब चैनल और न्यूज वेबसाइट को खंगाला. हमें ऐसी कोई खबर नहीं मिली जो जशोदाबेन से जुड़े इस दावे की पुष्टि करता हो. हमने संबंधित कीवर्ड्स की मदद से गूगल पर सर्च किया, वहां भी ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली कि जशोदाबेन ने कांग्रेस जॉइन की है और पीएम मोदी की आलोचना की है. 

और अधिक स्पष्टिकरण के लिए बूम को कांग्रेस के चीफ मीडिया कोऑर्डिनेटर संजीव सिंह ने बताया,  'यह ग्राफिक पूरी तरह से गलत है, कांग्रेस का इससे कोई लेना-देना नहीं है. बहुत सारे लोग चुनाव के पहले इस तरह की फेक खबरें फैलाते हैं.'

इस तरह स्पष्ट है कि जशोदाबेन के कांग्रेस में शामिल होने का दावा गलत है जिसे फेक स्क्रीनशॉट के साथ वायरल किया जा रहा है.

Tags:

Related Stories