HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

'भारत जोड़ो यात्रा' में पाकिस्तानी झंडा? नहीं, वायरल दावा ग़लत है

बूम ने पाया कि वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा ग़लत है. वीडियो में पाकिस्तान का झंडा नहीं बल्कि इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (IUML) पार्टी का झंडा है.

By - Mohammad Salman | 5 Oct 2022 3:04 PM IST

राहुल गांधी की अगुवाई में जारी कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' से जोड़कर एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. वीडियो में लोगों को एक हरे रंग का झंडा और बैनर लिए पदयात्रा करते देखा जा सकता है. इस वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि भारत जोड़ो यात्रा के जुलूस में पाकिस्तान का झंडा लहराया गया. साथ ही कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा जा रहा है कि यह 'भारत तोड़ो यात्रा' है.

बूम ने पाया कि वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा ग़लत है. वीडियो में पाकिस्तान का झंडा नहीं बल्कि इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (IUML) पार्टी का झंडा है.

बाड़मेर के हिंगलाज मंदिर में पूजा-अर्चना पर गहलोत सरकार ने नहीं लगाई रोक

गौरतलब है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अगुवाई में 7 सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू हुई 'भारत जोड़ो यात्रा' केरल से होते हुए कर्नाटक पहुंच चुकी है. कर्नाटक के मैसुरु में राहुल गांधी ने मंदिर, मस्जिद और चर्च गए और वहां लोगों से मिले. भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत से अब तक कई असंबंधित तस्वीरें ग़लत दावे के साथ सोशल मीडिया पर वायरल रही हैं. यहां पढ़ें. 

दक्षिणपंथी न्यूज़ चैनल सुदर्शन न्यूज़ के एडिटर इन चीफ़ सुरेश चव्हाणके ने ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन दिया, "यह #भारत_जोड़ो_यात्रा कौनसे इस्लामी देश पहुंची है?

ट्वीट का आर्काइव वर्ज़न यहां देखें.

एक अन्य ट्विटर यूज़र ने लिखा, "पप्पू की भारत जोड़ो यात्रा का जुलूस । झंडा पाकिस्तान का ,,ये भारत जोड़ो यात्रा नही बल्कि भारत तोड़ो यात्रा है इन लोगो को देश से भगाओ."

ट्वीट का आर्काइव वर्ज़न यहां देखें.

फ़ेसबुक पर वायरल

भारत जोड़ो यात्रा में पाकिस्तान का झंडा लहराने के दावे से वीडियो को फ़ेसबुक पर बड़ी तादाद में शेयर किया गया है.

एक फ़ेसबुक यूज़र ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "भारत जोड़ो यात्रा का जुलूस । झंडा पाकिस्तान का ।*कितने सबूत देने होंगे सेकुलर हिंदुओं के लिए अर्थात उनकी आंखें खोलने के लिए मूर्ख हिंदुओं को समझाने के लिए कि कांग्रेस इस राष्ट्र के लिए घातक पार्टी है।"


पोस्ट यहां देखें.

अजमेर शरीफ़ दरगाह: लंगर की कढ़ाही में जूते पहनकर उतरने का झूठा दावा वायरल

फ़ैक्ट चेक

बूम ने वायरल वीडियो में नज़र आने वाले झंडे को ध्यानपूर्वक देखा. हमने पाया कि इसमें फहराने वाले हिस्से में सफ़ेद रंग से बना आधा चाँद और पांच सितारा जबकि झंडे का बाक़ी हिस्सा पूरे हरे रंग का है. हमारी जांच में सामने आया कि केरल आधारित पार्टी इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (IUML) का झंडा है. 

वहीं, पाकिस्तानी झंडे को देखने पर हम पाते हैं कि इसमें हरे रंग का एक बड़ा हिस्सा है जिसके केंद्र में चाँद-सितारा हैं और फहराने वाले हिस्से में सफ़ेद रंग की पट्टी है.

नीचे इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग और पाकिस्तान के झंडे के बीच अंतर देखें.


वीडियो में लोगों के हाथों में दिखने वाले बैनर पर 'IUML PATTAMBI MANDALAM COMMITTEE' लिखा हुआ नज़र आता है. पट्टाम्बि केरल के पलक्कड ज़िले का एक निर्वाचन क्षेत्र है.


इसके बाद हमने संबंधित कीवर्ड की मदद से वीडियो को खोजा. इस दौरान हमें यह वीडियो मुस्लिम लीग गुरुवायुर के फ़ेसबुक पेज पर 26 सितंबर 2022 को अपलोड हुआ मिला.

वीडियो के साथ मलयालम भाषा में कैप्शन है जिसका हिंदी अनुवाद है – मुस्लिम लीग पट्टाम्बि भारतीय नायक का स्वागत करता है.

Full View

इसी कैप्शन के साथ फ़ेसबुक पर कई यूज़र्स ने वीडियो शेयर किया है.

जांच के दौरान हमें यही वीडियो एमएसएफ़ अमायुर नाम के इंस्टाग्राम पेज पर मिला. मुस्लिम स्टूडेंट फेडरेशन (MSF) इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग की छात्र विंग है.

बता दें कि इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग केरल में कांग्रेस की सहयोगी पार्टी है.

यह पहला मौक़ा नहीं है जब इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के झंडे को पाकिस्तानी झंडे के रूप में सोशल मीडिया पर ग़लत दावे से शेयर किया गया है. बूम पहले भी ऐसे वायरल दावों का फ़ैक्ट चेक कर चुका है. यहां पढ़ें.

पिछले हफ़्ते वायरल हुईं पांच फ़र्ज़ी ख़बरों का फ़ैक्ट चेक

Tags:

Related Stories