फैक्ट चेक

राजस्थान में 'ऑक्सीजन टैंकर लीकेज' का दावा करते वीडियो का फ़ैक्ट चेक

नेटिज़ेंस दावा कर रहे हैं कि कांग्रेस शासित राज्य में ज़्यादा ऑक्सीजन बर्बाद की जा रही है.

By - Saket Tiwari | 19 May 2021 4:07 PM IST

राजस्थान में ऑक्सीजन टैंकर लीकेज का दावा करते वीडियो का फ़ैक्ट चेक

जयपुर से करीब 9 महीने पुराना अमोनिया गैस लीक का एक वीडियो फ़र्ज़ी दावों के साथ शेयर किया जा रहा है. नेटिज़ेंस फ़र्ज़ी दावा कर रहे हैं कि यह ऑक्सीजन गैस है और चूँकि राजस्थान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ज़्यादा गैस मुहैया करवाई है, कांग्रेस सरकार उसे बर्बाद कर रही है.

बूम ने पाया कि वीडियो में लीक हो रही गैस ऑक्सीजन नहीं बल्क़ि अमोनिया है. यह हादसा जयपुर-टोंक रोड पर स्थित शिवदासपुरा में एक रेलवे अंडरपास पर हुआ था. इसके अलावा यह मामला वर्तमान का नहीं बल्क़ि जुलाई 2020 का है.

हाल ही में कोरोनावायरस महामारी की दूसरी लहर ने भारत में स्वस्थ्य व्यवस्था की पोल खोल दी है. लोग ऑक्सीजन और दवाई जैसी मूलभूत सुविधा के लिए भी दर-दर भटक रहे हैं. यहां और यहां पढ़ें.

जानिए अल-अक्सा मस्जिद से जोड़कर वायरल दावे का सच

नेटिज़ेंस इसी को पृष्ठभूमि में रखकर वीडियो शेयर कर रहे हैं. कैप्शन में लिखा है: आज पूरे देश में जनता ऑक्सीजन के बिना मर रही है और यह कांग्रेस शासित राज्य राजस्थान में मोदी सरकार से ऑक्सीजन की जरूरत से ज्यादा डिमांड करके मंगवा तो लिया पर उनके पास स्टोर करने की कोई जगह नहीं थी तो उन लोगों ने टैंकर खाली करने का नया तरीक ढूंढ लिया video जयपुर का है . मोदी सरकार को हटाने के लिए लोगों को मारने के लिए राजनीति कर रही है।"

नीचे कुछ पोस्ट्स देखें और इनके आर्काइव्ड वर्शन यहां, यहां और यहां देखें.






योगी आदित्यनाथ को क्या वाकई मेरठ की एक गली में प्रवेश करने से रोका गया?

फ़ैक्ट चेक

बूम ने कीवर्ड्स खोज की तो हमें न्यूज़ चैनल्स द्वारा जुलाई 2020 को यूट्यूब पर अपलोड किए गए कुछ वीडियो रिपोर्ट्स मिले.

हमें पत्रिका का एक वीडियो मिला जो 24 जुलाई 2020 को आधिकारिक चैनल पर अपलोड किया गया था. इस वीडियो रिपोर्ट में वायरल वीडियो के हूबहू दृश्य भी मौजूद है. रिपोर्ट के मुताबिक़ इस घटना में अमोनिया गैस का रिसाव हुआ था और SDRF की टीम राहत कार्य में जुटी थी. हालांकि वीडियो रिपोर्ट के अनुसार कोई जानहानि नहीं दर्ज की गयी थी.

पत्रिका की इसी घटना पर प्रकाशित न्यूज़ रिपोर्ट के अनुसार, "एसएचओ इन्द्रराज मरोडिया ने बताया कि हादसा राधास्वामी सत्संग व्यास के पास स्थित पुलिया के नीचे हुआ. देर शाम एक टैंकर से अमोनिया गैस का रिसाव होने लगा. आसमान में गैस का उठाव देखकर लोगों में दहशत फैल गई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने दमकलकर्मियों की मदद से अमोनिया गैस के लीकेज से आग नहीं लगे, इसको लेकर पानी का छिडकाव करवाया है."


हमें यही वीडियो लाइव हिंदुस्तान और फर्स्ट इंडिया न्यूज़ राजस्थान पर भी मिला.

हमें यही वीडियो जुलाई 24, 2020 को एक फ़ेसबुक पेज पर भी मिला. वीडियो के साथ लिखे कैप्शन में कहा गया है 'बीलवा स्थित सहारा सिटी के पीछे अंडर पास में अमोनिया गैस से भरे टैंकर में भारी रिसाव से मचा हड़कम्प। शिवदासपुरा पुलिस जाप्ता, अग्निशमन गाड़ी मौके पर। टैंकर में गैस रिसाव को रोकने का प्रयास जारी। टैंकर चालक भी मौके से बताया जा रहा गायब। गुजरात से आ रहा था गैस से भरा टैंकर, बीच रास्ते हुआ रिसाव। शिवदासपुरा थाना इलाके प्रहलादपुरा गांव रेलवे अंडरपास के पास की घटना। गैस का टैंकर अंडरपास की छत से टकराने से गैस का रिसाव हुआ वहीं सूचना पर सिविल डिफेंस और पुलिसकर्मी दमकल मौके पर पहुंची ।'

Full View

बूम ने वायरल वीडियो और न्यूज़ चैनल्स पर शेयर किये गए वीडियो से कुछ स्क्रीनशॉट्स लेकर उनकी तुलना की और पाया कि वो हूबहू एक ही घटना से हैं.

नीचे देखें.





Tags:

Related Stories