HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को प्याज़ खरीदते दिखाती फ़ोटोशॉप्ड तस्वीर वायरल

बूम ने पाया कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ऑफिस चेन्नई के मयलापुर बाज़ार में अरवी (घुइयाँ) खरीद रहीं थीं जिसे फ़ोटोशॉप की मदद से प्याज़ का रूप दे दिया गया.

By - Mohammad Salman | 12 Oct 2022 7:11 PM IST

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है. इस तस्वीर में निर्मला सीतारमण प्याज़ खरीदती नज़र आ रही हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस तस्वीर को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि निर्मला सीतारमण ने संसद में कहा था कि वो प्याज़ नहीं खाती लेकिन अब प्याज़ खरीदती हुई नज़र आ रही हैं.

बूम ने पाया कि वायरल तस्वीर फ़ोटोशॉप्ड है. 

बिलासपुर में दो पूजा समितियों के बीच का झगड़ा सांप्रदायिक दावे से वायरल

दरअसल, साल 2019 में संसद में प्याज़ की बढ़ती कीमतों और महंगाई पर चर्चा हो रही थी. इस दौरान किसी सांसद ने उनसे पूछा था कि क्या वो इजिप्टिन ओनियन खाती हैं. इसके जवाब में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा था, 'मैं इतना लस्सन प्याज नहीं खाती हूं जी..तो चिंता न करें..मैं ऐसे परिवार से आती हूं जहां ओनियन प्याज़ मतलब नहीं रखते हैं'.

इसके बाद, उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. पत्रकारों, विपक्षीय दलों सहित मीडिया आउटलेट्स ने उनके भाषण के इस हिस्से को शेयर करते हुए दावा किया कि प्याज़ की बढ़ती कीमतों से वित्त मंत्री को फ़र्क नहीं पड़ता क्योंकि वो प्याज़ नहीं खाती. तब, बूम ने इसपर रिपोर्ट प्रकाशित की थी. यहां पढ़ें.

अब इस वायरल तस्वीर को उसी पृष्ठभूमि में शेयर किया जा रहा है.

महाराष्ट्र कांग्रेस सेवादल के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से निर्मला सीतारमण को टैग करते हुए तस्वीर शेयर की गई और कैप्शन दिया गया कि "संसद में सुना था कि @nsitharaman प्याज खाती ही नही है."


ट्वीट यहां और आर्काइव वर्ज़न यहां देखें.

एक अन्य ट्विटर यूज़र ने तस्वीर के साथ कैप्शन दिया, "ये तो झूठी निकली बोलती थी मैं प्याज नही खाती और पूरे मोहल्ले की प्याज अकेली खरीद रही."


ट्वीट यहां और आर्काइव वर्ज़न यहां देखें.

वायरल तस्वीर को फ़ेसबुक पर भी इसी दावे के साथ शेयर किया जा रहा है.


पोस्ट यहां और यहां देखें.

महात्मा गांधी को नमन करते योगी आदित्यनाथ का वीडियो भ्रामक दावे से वायरल

फ़ैक्ट चेक 

बूम ने वायरल तस्वीर को रिवर्स इमेज सर्च पर संबंधित कीवर्ड के साथ खोजा तो वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ऑफिस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से 8 अक्टूबर 2022 को किया गया ट्वीट मिला. इस ट्वीट में वायरल तस्वीर से मिलती-जुलती कई तस्वीरें शेयर की गई थीं जिसमें वित्त मंत्री सब्ज़ी खरीदते नज़र आती हैं.

ट्वीट में बताया गया था कि ये तस्वीरें निर्मला सीतारमण के चेन्नई के मयलापुर बाज़ार की कुछ झलकियां दिखाती हैं.

हमने पाया कि ट्वीट में शेयर की गई तस्वीर में दिखाई देने वाले दृश्य और वायरल तस्वीर के दृश्य काफ़ी हद तक मेल खाते हैं.


हमारी जांच के दौरान ही निर्मला सीतारमण ऑफिस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से चेन्नई के मयलापुर बाज़ार में वित्त मंत्री को सब्ज़ियाँ खरीदते दिखाता एक वीडियो मिला.

हमने इस वीडियो को देखा और पाया कि निर्मला सीतारमण एक टोकरे से अरवी (घुइयाँ) सब्ज़ी उठाती हैं. इसके बाद सब्ज़ी की दुकान वाली महिला एक स्टील की टोकरी उन्हें देती हैं जिसमें वो अरवी रखती हैं और सामने महिला को पकड़ाती हैं.

हमने पाया कि वीडियो में 50 सेकंड की समयावधि पर दिखाई देने वाले इसी दृश्य का स्क्रीनशॉट लेकर उसे फ़ोटोशॉप की मदद से अरवी सब्ज़ी को प्याज़ का रूप दे दिया गया.


हमने चेन्नई के मयलापुर बाज़ार में निर्मला सीतारमण के सब्ज़ी खरीदने से जुड़ी मीडिया रिपोर्ट्स चेक किया.

मनीकंट्रोल की 9 अक्टूबर की रिपोर्ट में बताया गया है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बीते शनिवार को अचानक चेन्नई के मयलापुर में सब्ज़ी मंडी पहुंच गयीं. वहां उन्होंने सब्ज़ी खरीदने के अलावा सब्ज़ी बेचने वालों और स्थानीय लोगों से बातचीत भी की.


इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, अपनी चेन्नई यात्रा के दौरान मयलापुर कपालेश्वर मंदिर में "दर्शन" के बाद केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मंदिर से सटे दक्षिण माडा सड़क पर सब्ज़ी विक्रेता एम पद्मा की दुकान पहुंची. बाज़ार में वीआईपी के आगमन पर पद्मा अपनी दुकान समेटने लगी. लेकिन वित्त मंत्री वहां पहुंची और उनकी दुकान से सब्ज़ियाँ खरीदी.

बर्मिंघम में मुस्लिमों द्वारा मंदिर जलाने के फ़र्ज़ी दावे से वीडियो वायरल

Tags:

Related Stories