HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फ़ैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फ़ास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
लोकसभा चुनाव 2024No Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फ़ैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फ़ास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
लोकसभा चुनाव 2024No Image is Available
फ़ैक्ट चेक

निहंग सिखों द्वारा बस पर हमले का पुराना वीडियो अब भ्रामक दावों के साथ वायरल

बूम ने पाया कि वीडियो सितम्बर 2019 की एक घटना का है.

By - Saket Tiwari | 5 Feb 2021 2:06 PM GMT

डेढ़ साल पुराना निहंग सिखों का एक बस ड्राइवर पर हमला करते दिखाता वीडियो अब भ्रामक दावों के साथ वायरल है.

बूम ने पाया कि वीडियो सितम्बर 2019 की एक घटना का है. तब पेप्सु रोड ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन (PRTC) की कपूरथला जा रही एक बस को निहंगों ने रोका था और ड्राइवर पर हमला किया था. बस ने कथित तौर पर निहंगों के घोड़ों में से एक को टक्कर मार दी थी.

किसान आंदोलन: दो साल पुरानी कांग्रेस रैली की तस्वीर फ़र्ज़ी दावों के साथ वायरल

यह वीडियो राइट विंग टीवी चैनल सुदर्शन न्यूज़ ने ट्वीट किया और लिखा: "बड़े धैर्य के साथ देश देख रहा है ये सब कुछ...सिर्फ करने वालों को नहीं...उनका साथ भी देने वालों को.." साथ ही ऐसे हैशटैग्स का इस्तेमाल किया जो ट्विटर पर ट्रेंड हो रहे हैं. यह हैशटैग्स हैं - #IndiaAgainstPropaganda, #KhalistaniExposed.

बूम ने सुदर्शन न्यूज़ द्वारा फ़ैलाई गयी फ़र्ज़ी ख़बरों को पहले भी ख़ारिज किया है. यहां और यहां पढ़ें.

ट्वीट नीचे देखें और इसका आर्काइव्ड वर्शन यहां देखें.



यही वीडियो फ़ेसबुक पर राइट विंग पेज 'नेशन विथ नमो' द्वारा भी पोस्ट किया गया है. इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है: "देश यह सभी देशद्रोही गतिविधियों को करीब से देख रहा है और देश इन्हें भूलेगा नहीं और माफ़ी नहीं देगा."

वीडियो के ऊपर भी टेक्स्ट है. इसमें लिखा है: "तलवार चलाने वालों ने पंजाब रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन की बस पर हमला किया, धमकी दी। जो लोग अभी भी इन हिंसक आंदोलनकारियों का समर्थन करते हैं, उन्हें आत्मचिंतन करने की आवश्यकता है कि वे वास्तव में किसके लिए खड़े हैं"

पोस्ट नीचे देखें और इसका आर्काइव्ड वर्शन यहां देखें.


यही वीडियो भ्रामक दावों के साथ फ़ेसबुक पर जोरों शोरों से शेयर किया जा रहा है.

फ़ैक्ट चेक

बूम ने वीडियो में बस के शीशे पर पी.आर.टी.सी लिखा देखा. इसके बाद हमनें 'Nihangs attack PRTC bus' कीवर्ड्स के साथ खोज की. हमें यूट्यूब पर यही वीडियो कई चैनलों द्वारा अपलोड किया हुआ मिला. यहां और यहां देखें. यह वीडिओज़ सितम्बर 2019 में अपलोड हुए थे. हमें कई न्यूज़ रिपोर्ट्स भी मिलीं.

द ट्रिब्यून में प्रकाशित 20 सितम्बर 2019 की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ घटना तब वीडियो के वायरल होने से कुछ दिनों पहले हुई थी. निहंगों के एक समूह ने कपूरथला डिपो की बस पर तलवार और धारदार हथियार से हमला किया था। लेख में आगे कहा गया है कि घटना कथित तौर पर तब हुई जब बस ने निहंगों के घोड़ों में से एक को टक्कर मारी थी.

अब वायरल हो रहा वीडियो 21 सितम्बर 2019 में इंडिया न्यूज़ पंजाब लाइव यूट्यूब चैनल द्वारा भी प्रकाशित किया गया था.

Full View

हमें हिंदी अखबार जैसे अमर उजाला और दैनिक भास्कर की रिपोर्ट्स भी मिलीं. जबकि अमर उजाला कोई तस्वीर प्रकाशित नहीं करता है, दैनिक भास्कर की रिपोर्ट में वायरल वीडियो का ही स्क्रीनशॉट प्रकाशित है. दैनिक भास्कर ने वायरल वीडियो भी 2019 में अपलोड किया था.

दैनिक भास्कर के मुताबिक़ बस नकोदर और कपूरथला के बीच रोज़ सुबह चलती थी. उस दिन भी वह कपूरथला की ओर जा रही थी जब ड्राइवर निर्मल सिंह को निहंगों ने धमकाया.



Related Stories