टोक्यो ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) के नाम से एक कथित ट्वीट (Tweet) का स्क्रीनशॉट वायरल है. वायरल ट्वीट में लिखा है कि "ये गोल्ड मेडल मेरी और मेरे कोच की वर्षों मेहनत का नतीजा है. मोदी जी को इसका क्रेडिट देने की कोशिश ना करें." सोशल मीडिया यूज़र्स इस ट्वीट को असली मानकर ख़ूब शेयर कर रहे हैं.
बूम ने पाया कि वायरल ट्वीट नीरज चोपड़ा के नाम पर बनाये गए एक फ़र्ज़ी ट्विटर हैंडल @i_m_nirajchopra से किया गया है जोकि अब डिलीट किया जा चुका है.
क्या राहुल गाँधी ने Olympics स्वर्ण विजेता नीरज चोपड़ा से जोड़कर ये ट्वीट किया?
टोक्यो ओलंपिक में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को बीते 9 अगस्त को दिल्ली में सम्मानित किया गया था.
फ़ेसबुक पर ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए एक यूज़र ने लिखा कि "फोर्स द्वारा सर्जिकल स्ट्राइक के क्रेडिट लेने के बाद अब नीरज चोपड़ा की मेहनत के क्रेडिट को लेने के चाकर में."
पोस्ट यहां देखें
फ़ेसबुक पर नीरज चोपड़ा के कथित ट्वीट का स्क्रीनशॉट बड़े पैमाने पर वायरल है.
वायरल वीडियो कैलाश पर्वत के ऊपर का दृश्य नहीं दिखाता
फ़ैक्ट चेक
बूम ने वायरल ट्वीट के स्क्रीनशॉट की सच्चाई पता लगाने के लिए सबसे पहले ट्विटर हैंडल @i_m_nirajchopra पर जाकर देखा. हमने पाया कि यह ट्विटर हैंडल अब अस्तित्व में नहीं है. इसे डिलीट कर दिया गया है या फिर ट्विटर द्वारा हटाया जा चुका है.
इसके बाद हम जेवलिन थ्रोवर नीरज चोपड़ा के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर जाकर देखा. इस दौरान हमें ऐसा कोई ट्वीट नहीं मिला जिसमें उन्होंने पीएम मोदी को मेडल का श्रेय देने की बात कही हो. नीरज चोपड़ा ने आख़िरी ट्वीट 8 अगस्त 2021 को टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने के बाद किया था. इस ट्वीट में उन्होंने पूरे भारत से मिले समर्थन और आशीर्वाद के लिए शुक्रिया अदा किया था.
हमने वायरल ट्वीट के शब्दों से साथ ट्विटर पर खोज की तो पाया कि नीरज चोपड़ा के नाम पर बनाये गए दो अन्य हैंडल से 9 और 10 अगस्त को ऐसा ही ट्वीट किया गया था.
पिछले कुछ समय में एक ट्रेंड उभरकर सामने आया है जिसमें अपनी बातों व विचारों को सेलिब्रिटीज़ के नाम पर फ़र्ज़ी ट्विटर हैंडल बनाकर ट्वीट कर दिया जाता है, ताकि यूज़र इसपर विश्वास करें और उसे सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफ़ॉर्म पर शेयर करें.
UP में अतिक्रमण हटाते प्रशासन का वीडियो भ्रामक दावे के साथ वायरल