'राजस्थान विधानसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा और उनका भाषण तक नहीं होने दिया गया है. यही हाल गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को लेकर रहा'. ये सभी ख़बरें फ़र्ज़ी हैं लेकिन फेसबुक पर मौजूद 'नेशन टीवी' नामक पेज इन्हें वास्तविक बताते हुए जनता को फ़ेक न्यूज़ परोस रहा है. 15 हज़ार से अधिक सब्सक्राइबर और लगभग दो हज़ार अधिक लाइक के साथ यह पेज बीजेपी के विरोध और कांग्रेस के समर्थन में फ़र्ज़ी ख़बरों के रूप में विडियोज को लगातार शेयर कर रहा है.
फ़ेसबुक पर 'नेशन टीवी' ने खुद को बतौर 'न्यूज़ एंड मडिया वेबसाइट' दर्ज कर रखा है. 'देश की आवाज' के मोटो के साथ इंट्रो में खुद के निष्पक्ष होने का दावा करने वाला यह पेज लगातार एकतरफा फ़र्ज़ी वीडियो पोस्ट करता रहता है. वीडियोज़ में पुरानी और असंबंधित क्लिप्स के ऊपर कमेंट्री करते हुए सारे फ़र्ज़ी दावे तैयार किये गए हैं.
नवम्बर महीने में मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव चल रहे हैं. मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मिजोरम सहित 4 राज्यों में मतदान हो चुका है वहीं तेलंगाना में 30 नवम्बर को मतदान होना है. सभी पार्टियां एवं उनके समर्थक सोशल मीडिया के सहारे माहौल को अपने पक्ष में करने के लिए फ़र्ज़ी एवं भ्रामक वीडियोज और तस्वीरें शेयर करने से भी परहेज नहीं कर रहे हैं. फेसबुक पर 'नेशन टीवी' नामक पेज इसका एक जरिया बना हुआ है.
राजस्थान में पीएम मोदी के विरोध के दावे से मौजूद वीडियो को 3 लाख 28 हज़ार से अधिक लोग देख चुके हैं. वहीं स्मृति ईरानी को लेकर फ़र्ज़ी दावे से मौजूद एक वीडियो को एक लाख पांच हज़ार से अधिक लोगों ने देखा है और लगभग चार हज़ार लोगों ने इसे लाइक किया है. एक अन्य वीडियो जिसमें राहुल गांधी के सिंधिया के घर जाने का फ़र्ज़ी दावा किया गया है, तीन लाख चौदह हज़ार से अधिक लोगों ने देखा है. वहीं 14 हज़ार लोगों ने इसे लाइक किया है.
बूम ने जब इस पेज की पड़ताल की तो स्पष्ट हुआ कि यह पेज लगातार विधानसभा चुनाव से सम्बंधित भ्रामक और गलत सूचनाएँ फैला रहा है. जिस राज्य में मतदान नजदीक होता है, पेज पर उसी राज्य से जोड़ते हुए फ़र्ज़ी वीडियोज़ अधिक शेयर होने लगते हैं. 17 नवम्बर को एमपी में मतदान होने से पहले अधिकांश वीडियो एमपी चुनाव से सम्बंधित शेयर किये गए हैं. यही पैटर्न राजस्थान और वर्तमान में तेलंगाना को लेकर देखा जा सकता है.
एक ही फ़र्ज़ी वीडियो को कुछ दिनों के अंतराल पर निरंतर शेयर किया जाता है. पेज पर सिर्फ राजनीती से सम्बंधित ही नहीं बल्कि क्रिकेट, अभिनेता-अभिनेत्रियों, सुप्रीम कोर्ट आदि से जुड़े हुए वीडियोज़ भी बीच- बीच में शेयर किये गए हैं. सभी वीडियोज के थंबनेल भड़काऊ और विस्मय से भरे हुए रहते हैं.
बीजेपी नेताओं के फ़र्ज़ी वीडियो
कांग्रेस नेताओं के प्रति नरम रुख के विपरीत पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी इस पेज के निशाने पर हैं. उनको लेकर अनेक फ़र्ज़ी वीडियोज शेयर की गयी है.
पेज पर 24 नवम्बर 2023 को नरेंद्र मोदी पर केंद्रित एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा गया कि "राजस्थान में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन मोदी का हुआ भारी विरोध लोगों ने नहीं करने दिया चुनाव प्रचार?"
वीडियो में पुराने और असंबंधित विज़ुअल्स के साथ कमेंट्री करते हुए बताया जा रहा है कि राजस्थान विधानसभा चुनाव के प्रचार के आखिरी दिन नरेंद्र मोदी को भयंकर विरोध का सामना करना पड़ा. जबकि वीडियो में इस्तेमाल किये गए विसुअल्स का राजस्थान चुनाव और पीएम मोदी के राजस्थान में चुनाव प्रचार से कोई सम्बन्ध नहीं है. वीडियो में पीएम मोदी का विरोध दर्शाने के लिए रोड पर दिख रही 'गो बैक मोदी' की ग्राफिटी और बिलबोर्ड पर लिखा 'मोदी नो एंट्री' के विसुअल्स पुराने हैं.
इसी तरह राजस्थान विधानसभा चुनाव से जोड़कर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर केन्द्रित एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा गया है, "राजस्थान में शाह का हुआ भारी विरोध राजस्थान से धक्के दे खदेड़े गए शाह नहीं देने दिया शाह को भाषण?"
पूरी वीडियो देखने पर कहीं भी अमित शाह के ख़िलाफ़ विरोध-प्रदर्शन का कोई दृश्य नहीं दिखा. इसके बाद हमने वायरल दावे से सम्बंधित कीवर्ड्स से सर्च किया लेकिन हमें इस बारे में कोई मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली. अगर अमित शाह का राजस्थान में चुनाव प्रचार के दौरान विरोध अथवा उन्हें खदेड़ा गया होता तो अवश्य ही मीडिया में इसको लेकर ख़बरें बनतीं. हमें इस बारे में कोई मीडिया रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई.
पेज पर शेयर किये गए इस वीडियो में अमित शाह की अजमेर में हुई चुनावी सभा के आगमन पर विरोध बताया गया है. हमने उनकी अजमेर में हुई चुनावी सभा को लेकर भी पड़ताल की लेकिन उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन की कोई रिपोर्ट नहीं मिली. चुनावी सभा का पूरा वीडियो भी यहां देखा जा सकता है, कहीं भी किसी तरह की कोई रूकावट नहीं डाली गयी.
इसी तरह केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का वीडियो राजस्थान चुनाव से जोड़कर शेयर करते हुए दावा किया गया कि "लोगों के हत्थे चढ़ी स्मृति ईरानी भड़के लोगों ने ईरानी को धक्के दे खदेड़ा ईरानी का हुआ भयंकर विरोध?"
वीडियो में बताया गया कि जब स्मृति ईरानी का राजस्थान के शाहपुरा में चुनावी सभा में गयी तब आम लोगों द्वारा विरोध किया गया और उन्हें वहां से खदेड़ दिया गया. हालांकि वीडियो में खदेड़ने और विरोध-प्रदर्शन का कोई दृश्य नहीं था. अधिकांश विजुअल्स काफ़ी पुराने थे. अगर केंद्रीय मंत्री स्मृति का विरोध किया गया होता तो अवश्य ही मीडिया में इसपर खबर बनती लेकिन हमें इस बारे में कोई रिपोर्ट नहीं मिली जो इसी पुष्टि करती हो.
दैनिक भास्कर की 20 नवम्बर की रिपोर्ट के अनुसार जब स्मृति ईरानी शाहपुरा में बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में रोड शो कर रही थीं, उसी दौरान कांग्रेस प्रत्याशी मनीष यादव नुक्कड़ सभा कर रहे थे. जब दोनों के कार्यकर्ता आमने-सामने हुए तो जमकर नारेबाजी की गयी. दोनों ओर से अपनी पार्टी और प्रत्याशियों के पक्ष में नारे लगाये गए. ये वाकया 3 मिनट चला. इसके बाद काफ़िला आगे बढ़ गया.
रिपोर्ट में स्मृति ईरानी के ख़िलाफ़ विरोध-प्रदर्शन का कोई जिक्र नहीं था और ना हि रिपोर्ट में मौजूद तस्वीरें वायरल वीडियो के विजुअल्स से मेल खाती हैं.
कांग्रेस के समर्थन में फ़र्ज़ी वीडियो
पेज पर कांग्रेस पार्टी और उसके तमाम नेताओं को अच्छी छवि में प्रस्तुत करने का प्रयास किया गया है. इसके लिए फ़र्ज़ी ख़बरों का सहारा लिया गया.
एक वीडियो के मुताबिक, एमपी में वोटिंग से तीन दिन पहले राहुल गांधी ने बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात के लिए उनके घर पहुँच गए. जबकि इसको लेकर कोई मीडिया रिपोर्ट मौजूद नहीं है.
क्रिकेट से जुड़ी फ़र्ज़ी वीडियो
नेशन टीवी नाम के इस फ़ेसबुक पेज पर हाल में संपन्न हुए क्रिकेट वर्ल्ड कप को लेकर भी कई ख़बरें वीडियो की शक्ल में मौजूद हैं. इनमें से कुछ बिलकुल फ़र्ज़ी हैं.
एक वीडियो के थंबनेल में रोहित शर्मा का पीएम मोदी को लेकर बयान का जिक्र किया गया है, जबकि वीडियो में ऐसी किसी बात का कोई जिक्र नहीं है.
इसके अतिरिक्त, इस पेज पर बॉलीवुड स्टार्स और सुप्रीम कोर्ट से सम्बंधित भ्रामक दावे से अनेक वीडियो मौजूद हैं.
'नेशन टीवी' पेज के बारे में
फ़ेसबुक पर 12 फ़रवरी 2021 को क्रिएट किए गए इस पेज के एडमिन के बारे में कोई सूचना उपलब्ध नहीं है. प्रतिदिन यह पेज 10-12 वीडियोज शेयर करता है. पेज पर मौजूद 'विहान टीवी' नामक वेबसाइट लिंक पर जाकर देखने पर इसके कार्यालय का पता भोपाल, मध्य प्रदेश लिखा हुआ है. वीडियोज़ में पुरानी और असंबंधित क्लिप्स के ऊपर कमेंट्री करते हुए सारे फ़र्ज़ी दावे तैयार किये गए हैं.
You Tube Channel
पड़ताल के दौरान हमें 'नेशन नाईट' नाम का एक यूट्यूब चैनल मिला जिस पर हूबहू यही वीडियोज मौजूद थीं. संभव है दोनों को मैनेज करने वाला एक ही व्यक्ति हो. हालाँकि हम इसकी पुष्टि नहीं करते. चैनल अक्टूबर 2022 में शुरू किया गया है. इस चैनल पर लगभग 1400 से अधिक वीडियो हैं और इसे 42 हज़ार से अधिक लोगों ने सब्सक्राइब कर रखा है. हर दिन 7-8 वीडियो अपलोड किये जा रहे हैं. चैनल पर मौजूद वीडयोज़ को अबतक कुल 1 करोड़ 12 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं.
राहुल गांधी को देश के लिए जान देने वाला बताते मल्लिकार्जुन खड़गे का यह वीडियो अधूरा है