फैक्ट चेक

हथियारों और नगदी की बरामदगी का यह वीडियो मणिपुर का नहीं है

बूम ने पाया कि यह वीडियो म्यांमार का है. इसमें अप्रैल 2025 में म्यांमार के एक शहर फालाम में हथियारों को जब्त करने की घटना को दिखाया गया है.

By -  Rohit Kumar |

22 May 2025 5:03 PM IST

Myanmar video shared as Army recovered weapons from militants in Manipur

बड़ी मात्रा में नगदी और हथियारों की जब्ती का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. यूजर दावा कर रहे हैं कि मणिपुर में भारतीय सेना ने उग्रवादियों से हथियारों का एक बड़ा जखीरा और नकदी बरामद की है.

बूम ने पाया कि यह वीडियो अप्रैल 2025 में म्यांमार में बर्मा नेशनल रिवोल्यूशनरी आर्मी (BNRA) द्वारा की गई हथियारों की बरामदगी से जुड़ा है. इसका मणिपुर की घटना से कोेई संबंध नहीं है. 

मणिपुर के चंदेल जिले में 14 मई 2025 को एक मुठभेड़ के दौरान असम राइफल्स ने 10 उग्रवादियों का मार गिराया था. मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों को तलाशी अभियान में भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद मिले थे, जिसमें सात एके-47 राइफल, एक एम4 राइफल, एक आरपीजी लॉन्चर, चार सिंगल-बैरल ब्रीच-लोडिंग राइफल और अन्य युद्ध संबंधी सामान शामिल थे. इसी संदर्भ में म्यांमार का यह वीडियो गलत दावे से वायरल है.

एक्स पर एक यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘मणिपुर में उग्रवादियों से भारतीय सेना ने हथियारों का एक बहुत बड़ा जखीरा और नकदी बरामद की है देखिए.’

(आर्काइव लिंक)

फेसबुक पर भी इसी दावे से यह वीडियो वायरल है.


(आर्काइव लिंक)

फैक्ट चेक

बूम ने दावे की पड़ताल के लिए वायरल वीडियो को गूगल लेंस से सर्च किया. हमें सोशल मीडिया पर अप्रैल 2025 में शेयर किए ऐसे कई वीडियो मिले. इन वीडियो पोस्ट के कैप्शन म्यांमार की बर्मी भाषा में लिखे गए हैं.

Laimi page नाम के फेसबुक पेज पर शेयर किए गए इस वीडियो पोस्ट के कैप्शन में ChinBrotherHood और falam वाले हैशटैग भी यूज किए गए.



गूगल सर्च करने पर हमने पाया कि फालाम (Falam) म्यांमार के चिन राज्य का एक प्रमुख शहर है.

इसके साथ ही हमने देखा कि वायरल वीडियो में दिख रहे एक व्यक्ति की ड्रेस में एक विशेष लोगो है. यह लोगो Burma National Revolutionary force (BNRA) का है.

BNRA भी म्यांमार में सक्रिय एक सशस्त्र प्रतिरोध संगठन है, जिसकी स्थापना 9 सितंबर 2023 को की गई थी. BNRA मुख्य रूप से सगाइंग, मगवे और मांडले क्षेत्रों में सक्रिय है और इसका गठन म्यांमार की सैन्य शासन के खिलाफ सशस्त्र संघर्ष के लिए किया गया है. 



इन्हीं संकेतों के आधार पर इंग्लिश और म्यांमार की बर्मी भाषा में संबंधित कीवर्ड से सर्च करने पर हमें इस घटना की कई मीडिया रिपोर्ट मिलीं. Myanmar Now की रिपोर्ट में बताया गया कि पांच महीने के संघर्ष के बाद 7 अप्रैल 2025 को चिन ब्रदरहुड ने म्यांमार सेना की IB-268 बटालियन से संबंधित बेस पर कब्जा करके फालाम शहर पर पूरी तरह से नियंत्रण स्थापित कर लिया.

कई अन्य मीडिया आउटलेट और BNRA से संबंधित एक फेसबुक पेज पर भी यही जानकारी दी गई. पेज पर शेयर की गई एक तस्वीर वायरल वीडियो के एक क्रीफ्रेम से पूरी तरह से मैच भी खाती है. Myanmar Now की वीडियो रिपोर्ट में वायरल वीडियो वाले विजुअल को भी देखा जा सकता है. 



Tags:

Related Stories