HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
HomeNo Image is Available
AuthorsNo Image is Available
CareersNo Image is Available
फैक्ट चेकNo Image is Available
एक्सप्लेनर्सNo Image is Available
फास्ट चेकNo Image is Available
अंतर्राष्ट्रीयNo Image is Available
वेब स्टोरीज़No Image is Available
राजनीतिNo Image is Available
वीडियोNo Image is Available
फैक्ट चेक

क्या केरला में मुस्लिमों ने अम्बेडकर की मूर्ति तोड़ी? फ़ैक्ट चेक

वायरल वीडियो में एक शख़्स तलवार से अम्बेडकर की प्रतिमा को तोड़ता नज़र आ रहा है. दावा है कि वो मुस्लिम हैं और केरल के वायनाड से हैं.

By - Devesh Mishra | 18 Aug 2021 4:22 PM IST

सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि केरल के वायनाड (Waynad) में मुस्लिमों ने भीमराव आम्बेडकर की प्रतिमा को नुक़सान पहुँचाया है. वीडियो में एक शख़्स तलवार लेकर आम्बेडकर की मूर्ति को तोड़ता नज़र आ रहा है जिससे मूर्ति का सिर अलग होता दिख रहा है. वीडियो में सड़क पर काफ़ी भीड़ दिख रही है जो नारेबाज़ी कर रही है.

कोड़े से मार खाते शख़्स की तस्वीर भगत सिंह से जोड़कर वायरल

वीडियो को सोशल मीडिया पर मुस्लिमों के ख़िलाफ़ नैरेटिव बनाते हुए शेयर किया जा रहा है.

फ़ेसबुक पर इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन दिया गया 'केरल में शांतिदूतों द्वारा खुलेआम तलवार लेकर डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को खंडित किया गया।भाइयों जय भीम और जय मीम का नारा लगाने वाले इस समय कहाँ है और खामोश क्यों हैं?


(पोस्ट यहाँ देखें)

 फ़ेसबुक पर इस वीडियो को कई अकाउंट्स से बिल्कुल इसी दावे के साथ शेयर किया गया है.


ट्विटर पर भी ये वीडियो इसी दावे के साथ वायरल है कि केरल में मुसलमानों ने अम्बेडकर की मूर्ति तोड़ी है.

अन्य पोस्ट यहाँ, यहाँ, यहाँ देखें.

कोटा में मॉक ड्रिल का वीडियो आतंकी हमला बताकर वायरल

क्या Kerala में Muslims ने Ambedkar की मूर्ति तोड़ी?

हमने इस वीडियो की सत्यता जानने के लिये इससे जुड़े कुछ कीवर्ड्स गूगल सर्च किये. हमें इस घटना से जुड़ी कुछ मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं जिनसे ये पता चला कि ये घटना केरल के वायनाड की नहीं बल्कि तमिलनाडु की है. एक और तथ्य से पता चला कि इस घटना में मुस्लिम समुदाय का कोई भी व्यक्ति शामिल नहीं था.

26 अगस्त 2019 की Tamil Indian Express की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ तमिलनाडु के Nagapattinam ज़िले के Vedaranyam पुलिस स्टेशन के सामने कुछ उपद्रवी तत्वों ने आम्बेडकर की मूर्ति तोड़ दी. रिपोर्ट में लिखा है कि Pandian नाम का एक व्यक्ति बाजार में जीप चला रहा था जिससे 24 वर्षीय दलित युवक Ramchandran का एक्सीडेंट हो गया. इसके बाद वहाँ मौजूद लोगों ने ग़ुस्से में जीप को आग लगा दी.

राम मंदिर के स्थान पर बाबरी मस्जिद के निर्माण पर अखिलेश यादव के ट्वीट का सच


इसके बाद इलाक़े में तनाव का माहौल बन गया और दोनों पक्षों के लोग पथराव और आगज़नी करने लगे. रिपोर्ट के मुताबिक़ वहाँ काफ़ी मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया था. कहा जा रहा है कि गाड़ी चलाने वाला व्यक्ति तथाकथित ऊँची जाति से संबंधित था और ये पूरा विवाद ऊँची जाति और नीची समझी जाने वाली जातियों के बीच का था.

वायरल वीडियो में दिख रहा शख्स हिमालया कंपनी का चेयरमैन नहीं है

 हमें Free press Journal के यूट्यूब चैनल में एक विडियो मिला जिसे 26 अगस्त, 2019 को पब्लिश किया गया था. इस विडियो में 00:32 मिनट पर आपको वही विजुअल्स दिखेंगे जिसे वायनाड का बताकर शेयर किया जा रहा है. वीडियो में बताया गया है हिंदू समुदाय के ही दो पक्षों में संघर्ष के बाद एक पक्ष ने आम्बेडकर की मूर्ति तोड़ी थी. इस घटना के बाद इलाक़े में काफ़ी तनाव हो गया था इसलिये वहाँ भारी पुलिस बल तैनात किया गया.

Full View

इस घटना की तमिलनाडु के तमाम नेताओं और बुद्धिजीवियों ने आलोचना की थी. Indian Express की खबर के मुताबिक़ 28 लोगों को इस घटना के बाद गिरफ़्तार किया गया था और उस जगह आम्बेडकर की एक कांसे की नई प्रतिमा दोबारा लगा दी गई.

राम मंदिर के नाम से शेयर हो रही तस्वीर का अयोध्या से कोई ताल्लुक़ नहीं

Tags:

Related Stories