Boom Live
  • फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • बिहार चुनाव 2025
  • वेब स्टोरीज़
  • राजनीति
  • वीडियो
  • Home-icon
    Home
  • Authors-icon
    Authors
  • Careers-icon
    Careers
  • फैक्ट चेक-icon
    फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स-icon
    एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक-icon
    फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय-icon
    अंतर्राष्ट्रीय
  • बिहार चुनाव 2025-icon
    बिहार चुनाव 2025
  • वेब स्टोरीज़-icon
    वेब स्टोरीज़
  • राजनीति-icon
    राजनीति
  • वीडियो-icon
    वीडियो
  • Home
  • फैक्ट चेक
  • कोटा में मॉक ड्रिल का वीडियो आतंकी...
फैक्ट चेक

कोटा में मॉक ड्रिल का वीडियो आतंकी हमला बताकर वायरल

वायरल वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि कोटा के रेज़ोनेंस कोचिंग सेंटर में आतंकी हमला हुआ जिसमें चार आतंकवादी मारे गये.

By - Devesh Mishra |
Published -  16 Aug 2021 4:26 PM IST
  • कोटा में मॉक ड्रिल का वीडियो आतंकी हमला बताकर वायरल

    सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो के साथ दावा किया जा रहा कि राजस्थान के कोटा में एक कोचिंग सेंटर पर आतंकी हमला हुआ है. वीडियो में एक क्लासरूम के अंदर तमाम पुलिसकर्मी और स्पेशल फ़ोर्स के जवान नज़र आ रहे हैं जो कथित मुठभेड़ में मारे गये लोगों के शव हटाते दिख रहे हैं.

    दावा किया जा रहा है कि कोटा के रेजोनेंस कोचिंग संस्थान में आतंकवादी हमला हुआ था जिसमें चार आतंकवादी मारे गये. वीडियो में कुछ लोग हिरासत में भी लिये हुए नज़र आ रहे हैं.

    श्रीनगर में आतंकवादी की 'लाइव गिरफ़्तारी' के दावे से वायरल वीडियो असल में कहां से है?

    ट्विटर पर एक यूज़र ने इसे शेयर करते हुए कैप्शन दिया ''कोटा रेजोनेंस पर आतंकवादी हमला चार आतंकी ढेर जिसमें एक महिला शामिल रेजोनेंस बिल्डिंग को चारों ओर से कमांडोज ने घेरा बम निरोधक दस्ता मौके पर, कमांडो हथियारों से लैस होकर रेजोनेंस में अंदर प्रवेश पहले पंजाब अब राजस्थान भी जहां कांग्रेस वहां वहां आतंकवाद'

    #स्वतंत्रतादिवस ''कोटा रेजोनेंस पर आतंकवादी हमला चार आतंकी ढेर जिसमें एक महिला शामिल

    रेजोनेंस बिल्डिंग को चारों ओर से कमांडोज ने घेरा बम निरोधक दस्ता मौके पर,

    कमांडो हथियारों से लैस होकर रेजोनेंस में अंदर प्रवेश

    पहले पंजाब अब राजस्थान भी जहां कांग्रेस वहां वहां आतंकवाद pic.twitter.com/w7Dr8klCW3

    — गिर्राज शर्मा (@Girraj1969) August 14, 2021


    कोटा में 15 अगस्त को आतंकी हमला https://t.co/Yi2Pr2zIVX via @YouTube

    — rsmssb/rpsc update (@Varunku64159099) August 14, 2021

    फ़ेसबुक पर ये वीडियो इसी दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि कोटा में आतंकवादी हमला हुआ है.


    (पोस्ट यहाँ देखें)

    क्या वायरल वीडियो Kota में Terrorist Attack का है?

    हमने वायरल वीडियो की सत्यता जानने के लिये गूगल कीवर्ड्स की मदद से इसकी खोजबीन की. हमें पता चला कि वीडियो दरअसल किसी आतंकी हमले का नहीं बल्कि कोटा पुलिस की मॉक ड्रिल का है. मॉक ड्रिल का मतलब होता है किसी हमले या रेस्क्यू ऑपरेशन का अभ्यास करना. ये वीडियो भी ऐसे ही एक अभ्यास का था.

    नीरज चोपड़ा के नाम से फ़र्ज़ी ट्वीट का स्क्रीनशॉट वायरल

    Patrika News की 14 August की एक खबर के मुताबिक़ 15 अगस्त की तैयारियों के मद्देनज़र सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन ने एक दिन पहले मॉकड्रिल का आयोजन किया था. मॉकड्रिल के तहत विज्ञान नगर थाना क्षेत्र में चार आतंकियों द्वारा दो छात्रों सहित चार लोगों को एक कोचिंग सेंटर में बंधक बना लिया गया था. पुलिस स्पेशल कमांडो फ़ोर्स और ATS सहित संयुक्त फ़ोर्स ने ऑपरेशन कर उन्हें छुड़ा लिया.


    UP में भड़काऊ होर्डिंग्स पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ से जोड़कर वायरल

    एक और वेबसाइट TIS Media ने अपनी खबर में लिखा कि आतंकी हमले की मॉक ड्रिल की सनसनीख़ेज़ खबर से कोटा में लोगों के बीच भय फैल गया. खबर के अनुसार प्रशासन स्वतंत्रता दिवस के पूर्व सुरक्षा की दृष्टि से ये सारे इंतज़ाम कर रहा था.


    वायरल तस्वीरों में एक न्यूज़ चैनल के वीडियो के कुछ स्क्रीनशॉट भी प्रयोग किये गये हैं. ये 1st India News की एक Video report के स्क्रीनशॉट हैं जो कोटा में पुलिस की मॉक ड्रिल से संबंधित है.

    कोटा पुलिस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से भी इस मॉक ड्रिल की खबर को ट्वीट किया गया था. इसके साथ ही पुलिस का एक बयान भी अपलोड था जिसमें लिखा है कि "15 अगस्त को सुरक्षा बंदोबस्त एक आतंकी घटनाओं की आशंका के मद्देनज़र पुलिस ने मॉक ड्रिल किया है"

    क्या राहुल गाँधी ने Olympics स्वर्ण विजेता नीरज चोपड़ा से जोड़कर ये ट्वीट किया?

    15 अगस्त के सुरक्षा बंदोबस्त एवं आतंकवादी घटनाओं की आशंका को मद्देनजर रखते हुए आज कोटा शहर में रेजोनेंस कोचिंग की बिल्डिंग में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया जिसमें कोटा शहर पुलिस, एटीएस इंटेलिजेंस, ईआरटी एवं प्रशासन ने भाग लिया।@KotaPolice @IgpKota #safekota pic.twitter.com/4IwWEOaeL8

    — KotaCity Police (@KotaPolice) August 14, 2021

    बूम ने इस वायरल वीडियो के संबंध में कोटा एसपी ऑफिस में संपर्क किया. वहाँ से एक पुलिस अधिकारी अखिलेश ने हमें बताया कि वीडियो ग़लत संदर्भ में वायरल किया जा रहा है कोटा में किसी भी तरह का कोई आतंकी हमला नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि पुलिस की मॉक ड्रिल का वीडियो फ़ेक कैप्शंस के साथ वायरल किया जा रहा है.

    वायरल वीडियो कैलाश पर्वत के ऊपर का दृश्य नहीं दिखाता

    ग़ौरतलब है कि स्वतंत्रता दिवस के आस पास राजस्थान में आतंकी हमले का अलर्ट जारी हुआ था. दैनिक भास्कर की एक खबर के अनुसार केन्द्रीय एजेंसियों ने कोटा और जोधपुर में आतंकी हमले का एलर्ट जारी किया था.

    Tags

    terror attack in kotaTerroristskota policeIndependence dayviral videoBoom Fact Check HindiFact Check#Fake News
    Read Full Article
    Claim :   'कोटा रेजोनेंस पर आतंकवादी हमला चार आतंकी ढेर जिसमें एक महिला शामिल
    Claimed By :  social media
    Fact Check :  False
    Next Story
    Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors.
    Please consider supporting us by disabling your ad blocker. Please reload after ad blocker is disabled.
    X
    Or, Subscribe to receive latest news via email
    Subscribed Successfully...
    Copy HTMLHTML is copied!
    There's no data to copy!