फास्ट चेक
राम मंदिर के स्थान पर बाबरी मस्जिद के निर्माण पर अखिलेश यादव के ट्वीट का सच
वायरल ट्वीट का स्क्रीनशॉट अखिलेश यादव के वेरीफ़ाइड ट्विटर हैंडल का है. स्क्रीनशॉट में हैंडल का नाम @yadavakhilesh दिख रहा है और इस पर ट्विटर का नीला बैज भी है.
Claim
"उत्तर प्रदेश में अगर हमारी सरकार बनेगी, तो हम अपने मुस्लिम भाइयो से ये वादा करते है, कि बाबरी मस्जिद का निर्माण उसी स्थान पर कराएंगे जहा पर आज राम मंदिर का निर्माण हो रहा है. - अखिलेश यादव"
Fact
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल ट्वीट छेड़छाड़ करके बनाया गया है, यह ट्वीट सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने नहीं किया है. हमने अखिलेश यादव के ट्विटर अकाउंट की टाइमलाइन खंगाली जहां हमें ऐसा कोई ट्वीट नहीं मिला. इसके अलावा हमने मीडिया रिपोर्ट्स भी खंगाली. हमें ऐसी कोई मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली जिसमें अखिलेश के इस कथित ट्वीट का ज़िक्र किया गया हो. यदि उन्होंने यह ट्वीट किया होता तो ज़ाहिर सी बात है कि मीडिया जगत में यह एक बड़ी ख़बर बनती. बूम पहले भी इस वायरल ट्वीट का खंडन कर चुका है.
Claim : यूपी में सपा सरकार बनने के बाद बाबरी मस्जिद का निर्माण उसी स्थान पर करवाएंगे- अखिलेश यादव
Claimed By : Social Media Users
Fact Check : False