फास्ट चेक
वायरल वीडियो में दिख रहा शख्स हिमालया कंपनी का चेयरमैन नहीं है
वायरल वीडियो के साथ कैप्शन कहता है कि 'ये व्यक्ति हिमालया कंपनी के चेयरमैन हैं, इनका भाषण सुने और निर्णय करे कि इस कंपनी का सामान लेना है या नहीं'
Claim
“ये हिमालया कंपनी के चेयरमैन हैं जिनका भाषण जरूर सुने और निर्णय करे कि इस कंपनी का सामान लेना है कि नहीं-!”
Fact
हिमालया कंपनी के चेयरमैन के रूप में वायरल इस वीडियो में दिख रहा यह शख़्स कथित तौर पर नक़ी अहमद नदवी है जो सऊदी अरब में काम करता है. बूम को सियासत डेली की एक रिपोर्ट मिली, जिसमें इस व्यक्ति को पेशे से वकील बताया गया है. हमनें इस वीडियो को ट्रेस किया और 'नक़ी अहमद नदवी' नाम के फ़ेसबुक पेज पर पाया था. बूम पहले भी इस वीडियो के साथ किये गए दावे को ख़ारिज कर चुका है. तब हमनें वीडियो में दिख रहे व्यक्ति और हिमालय ड्रग कंपनी के चीफ़ एग्जीक्यूटिव ऑफ़िसर मुहम्मद मनल की तस्वीरों की तुलना की थी. हमनें पाया था कि दोनों अलग-अलग लोग हैं.
Claim : ये हिमालया कंपनी के चेयरमैन हैं जिनका भाषण जरूर सुने और निर्णय करे कि इस कंपनी का सामान लेना है कि नहीं-!”
Claimed By : Facebook Users
Fact Check : False