किसान आंदोलन की पृष्ठभूमि में एक तीन साल पुरानी वीडियो क्लिप वायरल है | वीडियो में एक जलता हुआ मोबाइल टॉवर दिख रहा और साथ दावे में लिखा है: "अभी तो @narendramodi के मालिक अंबानी सिर्फ़ टॉप 10 से बाहर हुआ है और अगर 'होली' तक #किसान_आंदोलन चलता रहा तो उसका दिवाला निकल जायेगा।" ये वीडियो पुराना है और किसान आंदोलन से सम्बन्ध नहीं रखता |
बूम ने पाया कि घटना देहरादून में 28 जून 2017 को जीएमएस रोड स्थित अंकित पुरम में एक घर के छत पर लगे मोबाइल टॉवर में आग लगने की है |
क्या पुणे जंक्शन अडानी ग्रुप के हाथों में चला गया है?
आउटलुक हिंदी की एक रिपोर्ट के मुताबिक़, "तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी है। वहीं विरोध कर रहे किसानों ने पंजाब में 1,500 से अधिक मोबाइल टावर तोड़ दिए हैं। जिसके बाद पंजाब के कई क्षेत्रों में टेलिकॉम सेवाएं प्रभावित हुई हैं। पंजाब सरकार पर टावरों को नुकसान पहुंचा रहे किसानों के विरुद्ध कोई कार्रवाई न करने के आरोप लग रहे थे। हालांकि अब उन्होंने पंजाब पुलिस को ऐसे मामलों से निपटने के निर्देश दिए हैं।"
ऐसी ही कुछ ट्विटर और फ़ेसबुक पोस्ट नीचे देखें | इनके आर्काइव्ड वर्शन यहां और यहां देखें |
क्या ये अटल बिहारी वाजपेयी के बचपन की तस्वीर है?
फ़ैक्ट चेक
बूम ने क्लिप के एक फ़्रेम को रिवर्स इमेज सर्च किया | हमें गूगल सर्च पर कुछ नहीं मिला परन्तु यांडेक्स पर सर्च करने पर अमर उजाला की एक रिपोर्ट मिली | इस रिपोर्ट में वायरल क्लिप के स्क्रीनशॉट का इस्तेमाल किया गया था | यह एक फ़ोटोस्टोरी है | रिपोर्ट में बताया गया है कि यह घटना देहरादून में हुई थी |
रिपोर्ट के मुताबिक़, "जीएमएस रोड स्थित अंकित पुरम में बुधवार सुबह [28 जून 2017] घर की छत पर लगे मोबाइल टॉवर में आग लग गई। हालांकि सूचना पर पहुंचीं दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग बुझाई।"
"जीएमएस रोड स्थित अंकित पुरम निवासी शक्ति कुमार मेहता के घर की छत पर मोबाइल का टॉवर लगा है। टॉवर में बुधवार सुबह करीब पांच बजे आग लग गई। थोड़ी ही देर में आग की लपटें आसमान छूने लगीं," रिपोर्ट के अनुसार |
इसके अलावा हमनें वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट और अमर उजाला की रिपोर्ट में प्रकाशित तस्वीर की तुलना की | हमनें पाया की दोनों एक ही तस्वीर हैं |
इसके बाद हमनें देहरादून में हुई इस घटना के बारे में खोज की । इसे जून 2017 में न्यूज़18 ने भी कवर किया था । यहां देखें ।
गुलबर्गा से पुराना राम नवमी रैली का वीडियो साम्प्रदायिक दावों के साथ वायरल