क्या ये अटल बिहारी वाजपेयी के बचपन की तस्वीर है?
दावा है कि ये तस्वीर अटल बिहारी वाजपेयी को अपनी माँ की गोद में दिखाती है
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का बचपन दिखाने का दावा करती एक फ़ोटो फ़र्ज़ी दावे के साथ वायरल है । दावा है कि ये तस्वीर अटल बिहारी वाजपेयी को अपनी माँ की गोद में दिखाती है ।
बूम ने पड़ताल में पाया कि तस्वीर मुज़फ्फरपुर निवासी और स्थानीय गांधी स्वराज आश्रम संस्थान के निर्माता रानू शंकर के बचपन की है ।
तस्वीर को अटल बिहारी वाजपेयी से जोड़कर पिछले दो सालों में कई दफ़ा सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है । यहां तक कि कई वेबसाइट और यूट्यूब चैनल भी वायरल तस्वीर को अटल बिहारी वाजपेयी के बचपन का बताते हैं । यहां और यहां देखें ।
नहीं, वीडियो में दिख रही महिला अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी नहीं है
गुलबर्गा से पुराना राम नवमी रैली का वीडियो साम्प्रदायिक दावों के साथ वायरल
पिछले दो वर्षों से ये तस्वीर 25 दिसम्बर को शेयर की जाती है । दरअसल अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म 25 दिसंबर 1924 को ग्वालियर, मध्य प्रदेश में हुआ था । इस वर्ष भी यही कारण है ।
नेटीज़न्स इसे शेयर कर लिखते हैं: "मां की गोद में बालक अटल जी" । कुछ अन्य यूज़र लिखते हैं: "अटल थे अटल हैं और अटल ही रहेंगे राष्ट्रवाद के पुरोधा अटल जी की जयंती पर शत-शत नमन"
ऐसी ही कुछ पोस्ट्स नीचे देखें और इनके अर्काइव्ड वर्शन यहां और यहां देखें ।
फ़ैक्ट चेक
बूम ने रिवर्स इमेज सर्च किया और काफी खोजने के बाद हमें लल्लनटॉप का 25 दिसंबर 2018 का एक लेख मिला | लेख के अनुसार लल्लनटॉप को एक यूज़र ने बताया था कि फ़ोटो मुज़फ़्फ़रपुर, बिहार, के रानू शंकर की है |
संकेत लेकर हमनें रानू शंकर को फ़ेसबुक पर ढूंढा | फ़ेसबुक खंगालने पर हमनें यही तस्वीर 8 मार्च 2018 को रानू शंकर द्वारा बिना कैप्शन के पोस्ट की हुई मिली |
रानू शंकर उर्फ़ नीलम शंकर ने बूम को बताया कि तस्वीर में उनकी माँ हैं एवं यह उनके बचपन की तस्वीर है |
कैलिफ़ोर्निया में स्थित एक सुरंग की तस्वीर अटल टनल के नाम पर हुई वायरल
"यह तस्वीर 2018 से वायरल है एवं हज़ारों लोगों ने इसे अटलजी से जोड़ा है | यह मेरी तस्वीर है और फ़ोटो में मेरी माँ हैं जिनका अब देहांत होगया है | तस्वीर को 1977-78 में मुज़फ़्फ़रपुर में ही लिया गया है," उन्होंने बूम को बताया |
रानू ने बूम के साथ समान एल्बम की एक अन्य तस्वीर साझा की | नीचे देखें |
बूम ने वरिष्ठ पत्रकार और 'अटल बिहारी वाजपेयी: अ मैन ऑफ़ ऑल सीजन' किताब के लेखक किंगशुक नाग से भी बात की | "यह तस्वीर मैं पहली बार देख रहा हूँ | अटल बिहारी वाजपेयी के बचपन ऐसी परिस्थितियों में गुज़रा है जहाँ तस्वीरें लेना मुश्किल था," किंगशुक नाग ने बूम से कहा |