सीएनएन (CNN) समाचार बुलेटिन के एक स्क्रीनशॉट को सोशल मीडिया पर इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने भारत को रूस-यूक्रेन संकट से दूर रहने की चेतावनी दी है.
बूम ने पाया कि वायरल स्क्रीनशॉट को यूएस ब्रॉडकास्टर के एक पुराने बुलेटिन को एडिट करके बनाया गया है जो 12 नवंबर, 2019 को प्रसारित हुआ था.
यूक्रेन में फंसी सपा नेता के बेटी के वायरल वीडियो का सच क्या है?
25 फ़रवरी को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने यूक्रेन संकट के बीच द्विपक्षीय मुद्दों पर टेलीफोन पर बातचीत की थी. एडिटिड स्क्रीनशॉट इसी के संदर्भ में वायरल किया जा रहा है.
वायरल पोस्ट में व्लादिमीर पुतिन की एक तस्वीर के साथ एक उद्धरण लिखा दिखाई दे रहा है, जिसका हिन्दी में अनुवाद है 'पुतिन की नई पंचलाइन, भारत को हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए, अन्यथा परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहे'.
यह तस्वीर फ़ेसबुक पर एक हिंदी कैप्शन के साथ वायरल है 'पुतिन ने भारत को चेतावनी दी है, हस्तक्षेप करने की कोशिश न करें या परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें। और यहां का #गोडिमीडिया उन्हें दुनिया का महान नेता कह रहा है।'
पोस्ट देखने के लिए यहाँ क्लिक करें.
PM मोदी के भाषण का छोटा अंश काटकर गलत संदर्भ के साथ वायरल
ट्विटर पर भी स्क्रीनशॉट समान दावों के साथ वायरल है.
स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए एक ट्वीट में लिखा है जिसका हिन्दी अनुवाद है, 'परसों #मोदी ने #पुतिन के साथ लंबी बातचीत (25 मिनट) की और नतीजा क्या हुआ? पुतिन की नई पंचलाइन'।
आर्काइव लिंक के लिए यहाँ क्लिक करें
फ़ैक्ट चेक
बूम ने स्क्रीनशॉट को रिवर्स इमेज सर्च किया तो सीएनएन की वेबसाइट पर एक वीडियो का थंबनेल मिला. यह शो 12 नवंबर 2019 को अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के सिलसिले में प्रसारित किया गया था.
मूल स्क्रीनशॉट में लिखे कथ्य का हिन्दी अनुवाद है 'पुतिन की नई पंचलाइन, शीर्ष रूसी अधिकारी ने 2020 में अमेरिकी चुनावों में हस्तक्षेप के बारे में मज़ाक किया'.
स्क्रीनशॉट को 12 नवंबर, 2019 को वेरीफाइड हैंडल TheLeadCNN द्वारा भी ट्वीट किया गया.
नीचे आप असली और फ़ेक स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं.