केरल के कासरगोड में इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (IUML) के एक ऑफिस के सामने जश्न मनाते हुए कुछ लोगों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. वीडियो में लोग हरे रंग की जर्सी पहने हुए दिख रहे हैं. सोशल मीडिया यूजर्स दावा कर रहे हैं कि मुस्लिम लीग समर्थकों ने पाकिस्तानी क्रिकेट टीम की जर्सी पहनकर कार्यालय का उद्धाटन समारोह मनाया.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि दावा गलत है. जर्सी पर इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग पार्टी के लोगो के साथ ARANGADI लिखा था.
अरंगडी (Arangadi) केरल के कासरगोड जिले का एक गांव है, जहां 28 से 30 जून 2024 को मुस्लिम लीग पार्टी के कार्यालय का उद्घाटन कार्यक्रम था. झूठा दावा करने के लिए वायरल वीडियो को ब्लर भी किया गया है.
एक एक्स यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'इस्लामाबाद में नहीं, पेशावर में नहीं. केरल के कासरगोड में, शांतिपूर्ण लोग पाकिस्तान की क्रिकेट टीम की जर्सी पहनकर मुस्लिम लीग के कार्यालय के उद्घाटन का जश्न मना रहे हैं.'
फैक्ट चेक
बूम ने पाया कि वायरल वीडियो केरल के कासरगोड जिले के अरंगडी (Arangadi) गांव में इंडियन मुस्लिम लीग के पार्टी कार्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान का है. जहां पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने पार्टी के लोगो वाली जर्सी पहनी थी जिसमें अरंगडी लिखा है.
बूम ने फैक्ट चेक के लिए वायरल वीडियो के कीफ्रेम को गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च किया. हमें Ashraf Puthoor नाम के यूट्यूब चैनल पर 28 जून 2024 का वीडियो मिला. वीडियो के विवरण में बताया गया कि कासरगोड के अरंगडी में पार्टी कार्यालय का उद्घाटन होना है.
इससे संकेत लेकर सर्च करने पर हमें arangadi_official_page नाम के इंस्टाग्राम पर यह वीडियो मिला. अकाउंट पर 28 जून 2024 को मलयालम में छपे एक आर्टिकल की तस्वीर भी शेयर की गई थी.
आर्टिकल में बताया गया कि कार्यालय की उद्घाटन बैठक 28 जून से शुरू होगी और विभिन्न कार्यक्रमों के साथ 30 जून 2024 को हाजी मेमोरियल कॉन्फ्रेंस हॉल और सार्वजनिक बैठक का उद्घाटन किया जाएगा.
अकाउंट पर दिख रहे इस वायरल वीडियो औैर अन्य तस्वीरें- वीडियो में भी साफ-साफ देखा जा सकता है कि लोगों ने ARANGADI नाम वाली जर्सी पहनी है. नीचे टी-20 विश्व कप के दौरान पाकिस्तान के खिलाड़ी शाहीन अफरीदी द्वारा पहनी गई जर्सी को देखा जा सकता है. पाकिस्तानी क्रिकेट टीम की जर्सी में Pakistan लिखा है, साथ ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का लोगो भी है.
.@iShaheenAfridi is the player of the match for his figures of 3️⃣-2️⃣2️⃣ and cameo featuring 2️⃣ sixes #PAKvIRE | #T20WorldCup pic.twitter.com/HcBfNZjxYO
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) June 16, 2024
बूम ने पाकिस्तानी क्रिकेट टीम की जर्सी की तुलना वायरल वीडियो में दिख रही टी-शर्ट से की.
आईयूएमएल पार्टी की टी-शर्ट और पाकिस्तान क्रिकेट वाली जर्सी दोनों अलग-अलग हैं. केवल उनका रंग एक जैसा है. दोनों के नाम और लोगो भी अलग हैं.
अधिक स्पष्टिकरण के लिए बूम ने कासरगोड से आईयूएमएल विधायक एन.ए. नेल्लिकुन्नू से बात की. अरंगडी उनके निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आता है. नेल्लिकुन्नू ने बूम को बताया, “अरंगडी में पार्टी कार्यालय के उद्घाटन के दौरान आईयूएमएल के सिंबल वाली टी-शर्ट पहनी गई थीं, न कि पाकिस्तान वाली जर्सी.”
उन्होंने आगे यह भी कहा, "अगर कोई हरा रंग पहनता है तो इसका मतलब यह नहीं है कि वह पाकिस्तान का समर्थन कर रहा है . और मान लीजिए कि अगर कोई पाकिस्तान में नीली टी-शर्ट पहनता है तो इसका मतलब यह नहीं है कि वह भारत का समर्थन कर रहा है."